MPTET
MP Samvida Varg 3 Admit Card 2022 Out: 5 मार्च से होने वाली MPTET के एडमिट कार्ड हुए जारी, यहां से करें डाउनलोड
MP Samvida Varg 3 Admit Card 2022: मध्य प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार अब समाप्त हो चुका है मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं । मध्य प्रदेश संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन की परीक्षा 5 मार्च 2022 से 16 शहरों में 2 पारियों में आयोजित होगी।
अभ्यर्थी नीचे दी गई लिंक के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए 11 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
MP Samvida Varg 3 Admit Card 2022 ऐसे करें डाउनलोड
Step-1 सबसे पहले निचे दिए गए Download Admit Card लिंक पर क्लिक करे या ऑफिसियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाये।
Step-2 आपके सामने व्यापम एडमिट कार्ड पेज ओपन हो जायेगा।
Step-3 वर्ग 3 परीक्षा प्रवेश पत्र 2022 पर क्लिक करे।
Step-4 अपना Application No. और Date Of Birth अंकित करे और search Admit Card पर क्लिक करे।Step-5 आपका Admit card screen पर प्रदर्शित हो जाएगा, एडमिट कार्ड की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
MP TET Admit card direct download link– Click here
ये भी पढे :-