MPTET

MP Samvida Varg 3 Howard Gardner’s Theory MCQ: परीक्षा में पूछे जा रहे हैं ‘हावर्ड गार्डनर के बहुबुद्धि सिद्धांत’ से संबंधित प्रश्न,अभी पढ़ें

Published

on

Howard Gardner’s Theory MCQ For MP Samvida Varg 3: मध्य प्रदेश संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन की परीक्षा 5 मार्च से प्रारंभ हो चुकी है I परीक्षा में शामिल हो चुके अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए फीडबैक के अनुसार परीक्षा में बुद्धि के सिद्धांत के अंतर्गत हावर्ड गार्डनर की बहु बुद्धि सिद्धांत से संबंधित प्रश्न पूछे जा रहे हैं I यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इन प्रश्नों का अध्ययन अवश्य करें I यहां पर हमने हावर्ड गार्डनर से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर किए हैं जो इस प्रकार है I

परीक्षा में शामिल होने से पहले हावर्ड गार्डनर के बहुबुद्धि सिद्धांत के इन प्रश्नों को जरूर पढ़ें — Howard Gardner’s Theory of Multiple Intelligences Based MCQ For MPTET

Q1. हावर्ड गार्डनर का बुद्धि का सिद्धांत पर बल देता है।

(a) सामान्य बुद्धि 

(b) विद्यालय में आवश्यक समान योग्यताओं

(c) प्रत्येक व्यक्ति की विलक्षण योग्यताओं 

(d) शिक्षार्थियों में अनुबंधित कौशलों

Ans:- (c)

Q2. एक शिक्षिका अपने शिक्षार्थियों की विभिन्न अधिगम-शैलियों को संतुष्ट करने के लिए वैविध्यपूर्ण कार्यों का उपयोग करती है । वह______से प्रभावित है। 

(a) कोहलबर्ग के नैतिक विकास के सिद्धांत

 (b) गार्डनर के बहुबुद्धि सिद्धांत 

(c) वाइगोत्स्की के सामाजिक सांस्कृतिक सिद्धांत

(d) पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत

Ans:- (b)

Q3. निम्नलिखित में से कौन-सा आलोचनात्मक दृष्टिकोण ‘बहु-बुद्धि सिद्धान्त’ (Theory of Multiple Intelligences) से सम्बद्ध नहीं है?

 (a) यह शोधाधारित नहीं है

(b). विभिन्न बुद्धियाँ भिन्न-भिन्न विद्यार्थियों के लिए विभिन्न पद्धतियों की माँग करती हैं।

(c) प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रायः एक क्षेत्र में ही अपनी विशिष्टता प्रदर्शित करते हैं

(d) इसका कोई अनुभवात्मक आधार नहीं है

Ans:- (d)

Q4. ‘बहु-बुद्धि सिद्धान्त’ को वैध नहीं माना जा सकता, क्योंकि?

(a) विशिष्ट परीक्षणों के अभाव में भिन्न बुद्धियों (different intelligences) का मापन सम्भव नहीं है

(b) यह सभी सात बुद्धियों को समान महत्व नहीं देता है

(c) यह केवल अब्राहम मैस्लो के जीवन भर के सुदृढ अनुभवात्मक अध्ययन पर आधारित है

(d) यह सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण सामान्य बुद्धि ‘8’ के अनुकूल (सुसंगत) नहीं है

Ans:- (a)

Q5. हॉवर्ड गार्डनर का बहुद्बुद्धि सिद्धांत सुझाता है कि:

(a) शिक्षक को चाहिए कि विषयवस्तु को वैकल्पिक विधियों से पढ़ाने के लिए बहुबुद्धियों को एक रूपरेखा की तरह ग्रहण करे

(b) क्षमता भाग्य है और एक अवधि के भीतर नहीं बदलती

(c) हर बच्चे को प्रत्येक विषय आठ भिन्न तरीकों से पढ़ाया जाना चाहिए ताकि सभी बुद्धियाँ विकसित हो

(d) बुद्धि को केवल बुद्धिलब्धि (IQ) परीक्षा से ही निर्धारित किया जा सकता है

Ans:- (a)

Q6. एकाधिक बुद्धिमानी का सिद्धांत कहता है कि:

(a) बुद्धि तेजी से बढ़ाई जा सकती है

(b) बुद्धि कई प्रकार की हो सकती है.

(c) पेपर-पेंसिल परीक्षण सहायक नहीं है

(d) प्रभावी अध्यापन के द्वारा बुद्धि बढ़ाई जा सकती है

Ans:- (b)

Q7. बुद्धि मॉडल की संरचना प्रस्तावित किया गया था?

(a) थार्नडाइक

(b) वर्नन

(c) जे.पी. गिल्डफोर्ड

(d) कैटेल

Ans:- (c)

Q8. बहुबुद्धि सिद्धांत निम्नलिखित निहितार्थ देता है सिवाय 

(a) विषयों को विभिन्न तरीकों से प्रस्तुत किया जा सकता है

(b) विविध तरीकों से सीखने का आकलन किया जाता

 (c) संवेगात्मक बुद्धि, बुद्धि-लब्धि से सम्बंधित नहीं

(d) बुद्धि प्रक्रमण संक्रियाओं का एक विशिष्ट समुच्चय है जिसका उपयोग एक व्यक्ति द्वारा समस्या समाधान के लिए किया जाता है

Ans:- (c)

Q9. हावर्ड गार्डनर का बुद्धि का सिद्धांत, पर बल देता है?

(a) विद्यालय में आवश्यक समान योग्यताओं

(b) प्रत्येक व्यक्ति के विलक्षण योग्यताओं

 (c) शिक्षार्थियों में अनुबंधित कौशलों

(d) सामान्य बुद्धि

Ans:- (b)

Q10. निम्नलिखित में से कौन सी बहुबुद्धि सिद्धांत की आलोचना है?

 (a) यह अनुभविक साक्ष्यों को बिलकुल भी समर्थन नहीं दे सकता।

(b) बहुबुद्धि कवेल प्रतिभाएँ है जो पूर्ण रूप में बुद्धि में विद्यमान रहती है।

(c) बहुबुद्धि शिक्षार्थियों को अपनी रुझान को खोजने में मदद उपलब्ध कराती हैं।

(d) यह व्यवहारिक बुद्धि पर आवश्यकता से अधिक बल देती है।

Ans:- (b)

ये भी पढे:-

MP Samvida Varg 3 Disaster Management MCQ: MPTET परीक्षा में पूछे जा रहे हैं ‘आपदा प्रबंधन’ से संबंधित ऐसे प्रश्न अभी पढ़े

MP संविदा वर्ग 3:’अधिगम’ (Learning) पर आधारित ऐसे प्रश्न जो MPTET परीक्षा की अगली शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़ें

यहां पर हमने एमपी संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा के लिए ‘हावर्ड गार्डनर के बहुबुद्धि सिद्धांत’ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों ( Howard Gardner’s Theory MCQ For MP Samvida Varg 3 )का अध्ययन किया।अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं और MPTET सहित अन्य TET एग्जाम के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने, लिंक नीचे दी गई है।

Join us on Telegram Click Here (MPTET Special)
Follow us on Twitter Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version