MPTET
MP Samvida Varg 3 Paryavaran MCQ: संविदा शिक्षक वर्ग 3 में पूछे जाने वाले पर्यावरण के 15 संभावित सवाल
MP Samvida Varg 3 Paryavaran MCQ: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा आयोजित मध्य प्रदेश संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन की परीक्षा 5 मार्च 2022 से प्रारंभ होने जा रही है परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए कुछ ही दिन शेष रह गए हैंऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट का अभ्यास करें यहां पर हमने पर्यावरण अध्ययन से संबंधित प्रैक्टिस सेट शेयर किया है अभ्यर्थी इस साइट के माध्यम से अपनी तैयारी को पर रख सकते हैं।
पर्यावरण अध्ययन के इन सवालों को हल करके जाने अपनी तैयारी का लेबल– Samvida Varg 3 Paryavaran Adhyayan Expected Questions
Q1. EVS में किसी अच्छे गृहकार्य को मुख्यतः किस पर केन्द्रित होना चाहिए ?
(a) पुनरावृत्ति और प्रबलीकरण
(b)मास्टरी लर्निंग
(c) विस्तारित अधिगम के लिए चुनौतियाँ और उत्तेजना
(d) समय का सदुपयोग
Ans:- (c)
Q2. आकाश ने गद्य के आधार पर वस्तुओं को अलग करना सीख लिया। इस कथन द्वारा किस कौशल का आकलन होगा?
(a ) प्रश्न करना
(b) वर्गीकरण करना
(c) व्याख्या
(d) विश्लेषण
Ans:- (b)
Q3. पर्यावरण अध्ययन में आकलन का संकेतक है?
(a) अवलोकन एवं रिपोर्ट करना
(b) अभिव्यक्ति
(c) न्याय और समानता के प्रति सरोकार
(d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)
Q4. एक शिक्षक शिक्षण का कार्य करते समय श्रव्य दृश्य सामग्री और शारीरिक गतिविधियों का प्रयोग करता है, शिक्षण का उद्येश्य है?
(a) अधिकतम इन्द्रियों के उपयोग द्वारा अधिगम वृद्धि
(b) शिक्षक को आराम उपलब्ध कराना
(c) प्रभावी आकलन को सुगम बनाना
(d) शिक्षार्थियों को दिशा परिवर्तन उपलब्ध कराना
Ans:- (a)
Q5. पर्यावरण अध्ययन शिक्षण के संदर्भ में राष्ट्रीय पाठ्यचर्चा की रूपरेखा किस प्रस्तावित नहीं करती है?
(a) बच्चे के अनुभव और संदर्भ को जोड़ना
(b)हस्तपरक क्रियाकलाप
(c) तकनिकी शब्दावली से परिचित कराना
(d) विषयानुसार उपागम
Ans:- (c)
Q6. किस महानगर को स्मॉग सिटी’ कहा गया है?
(a) दिल्ली
(b) इन्दौर
(c) भोपाल
(d) कोलकाता
Ans:- (d)
Q7. ईधन के रूप में प्रयुक्त सम्पीड़ित प्राकृतिक गैस का प्रचलित नाम है?
(a) सी.एफ.सी.
(b) एल.पी.जी.
(c) सी.एन.जी.
(d) सी.ओ.
Ans:-(c)
Q8. रेडियोधर्मी पदार्थों के परमाणु नाभिकों में कौन-सी किरणें निकलती है?
(a) अल्फा
(b) अल्फा, बीटा और गामा
(c) गामा
(d) बीटा
Ans:- (b)
Q9. पोषणीय विकास शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग निम्न में से किस सम्मेलन में किया गया?
(a) क्योटो सम्मेलन
(b) कोकोयाक सम्मेलन
(c) रियो सम्मेलन
(d) मॉन्ट्रियल सम्मेलन
Ans:-(c)
Q10. एशिया का सबसे पहला राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है?
(a) हेली राष्ट्रीय उद्यान
(b) मानस राष्ट्रीय उद्यान
(c) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
(d) वाल्मिकी राष्ट्रीय उद्यान
Ans:-(a)
Q11. संरक्षण या विनाश’ पुस्तक के लेखक कौन है?
(a) सरला बहन
(b) वन्दना शिवा
(c) जिम कार्बेट
(d) रस्किन बॉण्ड
Ans:- (a)
Q12. पौधों मे जल की ऊपर की ओर गति कहलाती है।
(a) वाष्पोत्सर्जन
(b) वाष्पन
(c) रसारोहण
(d) वाष्पोत्सर्जन
Ans:-(c)
Q13.निम्नलिखित में कौन द्वितीय श्रेणी का उपभोक्ता है?
(a) हाथी
(b) साँप
(c) शेर
(d) बकरी
Ans:- (b)
Q14. ‘स्टोन कैंसर जैसे खतरे का प्रमुख कारण किसे माना जाता है?
(a) अम्ल वर्षा
(b) ग्रीन हाउस प्रभाव
(c) ब्राउन हेज प्रभाव
(d) वैश्विक तापमान
Ans:-(a)
Q15.निम्न में कौन-सा एक सागरीय राष्ट्रीय उद्यान है ?
(a) भितरकनिका
(b) मन्नार की खाड़ी
(c) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(d) सुंदरवन
Ans:- (b)
Read More:-