MPTET

MP Samvida Varg 3: परीक्षा में पूछे जा रहे हैं, जीन पियाजे,पावलाव,कोहलर और थॉर्नडाइक से संबंधित ऐसे प्रश्न अभी पढ़े

Published

on

MP Samvida Varg 3 Jean Piaget, Pavlaw And Thorndike Theory MCQ: MPPEB द्वारा आयोजित मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 5 मार्च 2022 से आयोजित की जा रही है यह परीक्षा 26 मार्च 2022 तक चलेगी यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाली है यहां पर हमने जीन पियाजे, पावलाव, कोहलर और थॉर्नडाइक से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर किए हैं परीक्षा में इससे संबंधित प्रश्न पूछे जा रहे हैं ।यदि आप भी परीक्षा देने जा रहे हैं तो इन प्रश्नों का अध्ययन अवश्य करें I

MPTET परीक्षा के लिए जीन पियाजे, पावलाव, कोहलर और थॉर्नडाइक से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न— MCQ Based on Jean Piaget, Pavlaw And Thorndike

Q1. कोह्रवर्ग द्वारा प्रतिपादित नैतिक विकास के सिद्धान्त के अनुसार पूर्व नैतिक अवस्था की अवधि है

(a) जन्म से 5 वर्ष की आयु तक

(b) जन्म से 2 वर्ष की आयु तक

(C) तीसरे वर्ष से 6 वर्ष की आयु तक

(d) सातवें वर्ष से लेकर किशोरावस्था के प्रारम्भिक काल तक

Ans:- (b)

Q2. कोहवर्ग द्वारा प्रतिपादित नैतिक विकास की अवस्था के सिद्धान्त के अनुसार

नैतिक या चारित्रिक विकास की चरम अवस्था है

(a) स्वकेन्द्रित अवस्था

(b) परम्पराओं को धारण करने वाली अवस्था 

(C) आधारहीन आत्मचेतनावस्था

(d) आधारयुक्त आत्मचेतनावस्था

Ans:- (d)

Q3. पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत की अंतिम अवस्था कौन-सी है?

(a) औपचारिक संक्रिया अवस्था

(b) पूर्व-संक्रियात्मक अवस्था

(c) मूर्त संक्रिया अवस्था

(d) संवेदी पेशीय अवस्था

Ans:- (a)

Q4. वाइगोत्स्की के सिद्धांत का निहितार्थ है?

(a) सहयोगात्मक समस्या समाधान

(b) प्रत्येक विद्यार्थी को व्यक्तिगत रूप से दत्त कार्य देना

(c) प्रारंभिक व्याख्या के बाद कठिन सवालों को हल करने में बच्चे की

सहायता न करना

(d) बच्चे उन बच्चों की संगति में श्रेष्ठतम रूप म साख सकते हैं जिनका बुद्धि लब्याक उनके बुद्धि लब्धाक से कम होता है।

Ans:- (a)

Q5. वाइगोत्स्की बच्चों के सीखने में निम्नलिखित में से किस कारक की महत्त्वपूर्ण भूमिका पर बल

देते हैं?

(a) शारीरिक

(b) सामाजिक

(c) आनुवंशिक

(d) नैतिक

Ans:- (b)

Q6. वाडगोत्स्की के सिद्धांत में विकास के किस पहलू को नज़रअंदाज किया जाता है ?

(a) सामाजिक

(b) सांस्कृतिक

(c) जैविक

(d) भाषायी

Ans:- ©

Q7. जीन पियाजे के अनुसार संज्ञानात्मक विकास निम्न में से किसके द्वारा समर्पित होता है ?

(1) सहयोगात्मक अधिगम के द्वारा

(2) संगत में सुयोजित परीक्षाओं का आयोजन

(3) एक समृद्ध और विविधता पूर्ण वातावरण उपलब्ध करना

(4) पारंपरिक पद्धतियों की सुदृढ़ करना

Ans:- (c)

Q8. पियाजे का सिद्धांत अवलोकन पर आधारित है ?

(a) कुत्ता 

(b) बिल्ली

(c) अपने बालक 

(d) चिंपांजी

Ans:- (c)

Q9. पियाजे के अनुसार बच्चा अमूर्त स्तर पर चिंतन, बौद्धिक क्रियाएँ और समस्या समाधान किस अवस्था में करने लगता है?

(a) पूर्व-संक्रियात्मक अवस्था (2-7 वर्ष)

(b) मूर्त संक्रियात्मक अवस्था (7-11 वर्ष)

(c) औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था (11-16 वर्ष)

(d) संवेदी पेशीय अवस्था (0-2 वर्ष)

Ans:- (c)

Q10. जब बालक सीखने के लिए तैयार होता है तब वह जल्दी में प्रभावशाली तरीके से सीखता है यह सिद्धांत प्रतिपादित किया गया है ?

(1) थार्नडाइक द्वारा

(2) स्किनर द्वारा

(3) पावलव द्वारा

(4) कर्ट लेविन द्वारा

Ans:- (a)

Q11. टंकण कार्य कंप्यूटर पर यदि निरंतर अभ्यास नहीं करते हैं तो भूल जाते हैं यह किस सिद्धांत के अनुसार है ?

(a) पावलव के शास्त्रीय अनुबंध सिद्धांत के अनुसार

(b) स्किनर के क्रिया प्रसूत अनुबंधन के अनुसार

(c) बंडूरा के अवलोकन अधिगम सिद्धान्त अनुसार

(d) थार्नडाइक के सिद्धान्त अनुसार

Ans:- (d)

Q12. एक शिक्षक होने के नाते आप सीखने के किस नियम को नहीं अपनाएंगे ?

(a) आंशिक क्रिया का नियम

 (b) ततपरता का नियम

(c) अभ्यास का नियम

(d) प्रलोभन का नियम

Ans:- (d)

Q13. पावलव ने शास्त्रीय अनुबंधन का सिद्धांत कब प्रतिपादित किया?

(a) 1908 में

(b) 1904 में

(c) 1962 में

(d) 1954 में

Ans:- (b)

Q14. अधिगम को प्रभावित करने वाला कारक है?

(a) परिपक्वता

(b) अभिप्रेरणा

(c) परीक्षण

(d) वातावरण

(e) उपर्युक्त सभी

Ans:- (e)

Q15. पावलव के प्रयोग से अधिगम के एक प्रसिद्ध सिद्धांत…………. का निर्माण हुआ।

(a) सूझ या अंतर्दृष्टि के सिद्धांत

 (b) प्रयास एवं त्रुटि के सिद्धांत

(c) पुनर्बलन के सिद्धांत

(d) सबलीकरण के सिद्धांत

Ans:- (d)

ये भी पढ़े:-

MP Samvida Varg 3 CDP MCQ: 5 मार्च से प्रारंभ होगी एमपी संविदा वर्ग तीन की परीक्षा बाल विकास के ऐसे प्रश्न पूछे जाएंगे

MP Samvida Varg 3 EVS Final Revision: परीक्षा से पूर्व NCERT पर बेस्ड ‘पर्यावरण अध्ययन’ के ये प्रश्न जरूर पढ़ ले

यहां पर हमने मध्य प्रदेश संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा के लिए जीन पियाजे, पावलाव, कोहर और थॉर्नडाइक पर आधारित कुछ के महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया। अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं और MPTET सहित अन्य TET एग्जाम के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने, लिंक नीचे दी गई है।

Join us on Telegram Click Here (MPTET Special)
Follow us on Twitter Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version