RRB Group D
RRB Group D [NCERT BIOLOGY]: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा रहे अंतः स्रावी तंत्र (Endocrine System) से जुड़े सवाल यहां पढ़े सभी संभावित प्रश्न!
MCQ On Endocrine System For RRB Group D: रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड (RRB) के द्वारा आयोजित की जा रही आरआरबी ग्रुप डी लेवल वन की परीक्षा का क्रम जारी है। अभी दूसरे चरण की परीक्षाएं चल रही है, जो कि 8 सितंबर तक चलेगी। इस परीक्षा में रोजाना रेलवे में नौकरी करने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। यदि आप की भी परीक्षा आने वाले इन चरणों में होने वाली है , तो आपके लिए यहां पर हम परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों के विश्लेषण के आधार पर एनसीईआरटी पर आधारित जीव विज्ञान के अंतर्गत अंतः स्रावी तंत्र से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ साझा कर रहे हैं।
जो कि आपको परीक्षा बहुत काम आने वाले हैं। आपको बता दें कि रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की लगभग सभी शिफ्टों में एनसीईआरटी की जनरल साइंस पूछी जा रही है। ऐसे में वे अभ्यर्थी जो परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उन्हें इन प्रश्नों को एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए ।
ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं अंतः स्रावी तंत्र से संबंधित ऐसे प्रश्न—RRB Group D Exam 2022 Endocrine System Related MCQ
1) कोई कोशिका या उत्तक जो कुछ रसायनों का स्राव करता हैं———– कहलाता हैं –
Any cell or tissue which secretes some chemical is called ———–
a) हॉर्मोन / hormone
b) एंजाइम / enzyme
c) जूम / juice
d) ग्रंथि / gland
Ans- d
2) निम्नलिखित में से कौन बहिःस्रावी ग्रंथि हैं?
Which of the following is/are exocrine gland(s)?
a) यकृत / liver
b) स्वेद ग्रंथि / sweat gland
c) लार ग्रंथि / salivary gland
d) ये सभी / all of these
Ans- d
3) ————- को नलिकायुक्त ग्रंथि भी कहते हैं?
———– is a gland with duct.
a) अन्तःस्रावी ग्रन्थि / endocrine gland
b) बहिःस्रावी ग्रन्थि / exocrine gland
c) पीनियल ग्रंथि / pineal gland
d) पियूष ग्रंथि / pituitary gland
Ans- b
4) निम्नलिखित में से कौन-सा एक नलिकायुक्त ग्रंथि नही हैं?
Which of the following glands has no duct?
a) दुग्ध ग्रंथि / mammary gland
b) तेल ग्रंथि / oil gland
c) लेप्म ग्रंथि / mucus gland
d) पीनियल ग्रंथि / pineal gland
Ans- d
5) ———–ग्रंथियों में नलिका नही होती हैं –
———- glands are ductless.
a) बहिःस्रावी / exocrine
b) अन्तःस्रावी / endocrine
c) लीवर और लार / liver and salivary
d) इनमे से कोई नही / none of these
Ans- b
6) नलिकाविहीन ग्रंथि का उदाहरण हैं –
Example(s) of ductless gland is/are –
a) पियूष ग्रंथि / pituitary gland
b) पीनियल ग्रंथि / pineal gland
c) थाइरोइड ग्रंथि / thyroid gland
d) इनमें से सभी / all of these
Ans- d
7) अन्तःस्रावी ग्रंथि हैं
———- is/are endocrine gland.
(a) पैराथाइरोइड ग्रंथि / parathyroid gland
b) थाइमस ग्रंथि / thymus gland
c) अधिवृक्क ग्रंथि / adrenal gland
d) इनमें से सभी / all of these
Ans- d
8) निम्नलिखित में से कौन पुरुषों में एक जनन अन्तःस्रावी ग्रंथि हैं?
Which of the following is a reproductive endocrine gland in males?
a) अंडाशय / ovaries
b) वृपण / testes
c) हाइपोथेलमस / hypothalamus
d) मास्टर ग्रंथि / master gland
Ans- b
9) निम्नलिखित में से कौन महिलाओं में एक जनन अन्तःस्रावी ग्रंथि हैं?
Which of the following is a reproductive endocrine gland in females?
a) अग्राशय / pancreas
b) वृषण / tastes
c) थाइमस / thymus
d) अंडाशय / ovaries
Ans- d
10) निम्नलिखित में से कौन-सा एक मिश्रित ग्रंथि हैं?
Which of the following is a mixed gland?
a) यकृत / liver
b) पीनियल / pineal
c) / pancreas
d) थाइमस / thymus
Ans- c
11) अन्तःस्रावी ग्रंथि के स्राव को ———- कहते हैं –
Secretion of endocrine gland is called ——–
a) एंजाइम / enzyme
b) हॉर्मोन / hormone
c) पसीना / sweat
d) सीबम / sebum
Ans- b
12) बहिःस्रावी ग्रंथि का स्राव हो सकता हैं –
Secretion of exocrine gland may be –
a) पसीना / sweat
b) एंजाइम / enzyme
c) सीबम / sebum
d) इनमें से सभी / all of these
Ans- d
13) निस्र में से कौन ‘रासायनिक संदेशवाहक’ के रूप में जाना जाता हैं ?
Which of the following is known as a ‘chemical messenger’?
a) पसीना / sweat
b) एंजाइम / enzyme
c) हॉर्मोन / hormone
d) पियूष ग्रंथि / pituitary gland
Ans- c
14) अन्तःस्रावी ग्रंथि के सम्बन्ध में कौन गलत हैं?
Which one of the following is incorrect regarding endocrine gland?
a) यह नलिकाविहीन ग्रंथि है It is a ductless gland
b) यह नालिकयुक्त ग्रंथि है It is a gland with duct
c) इसके बाद हॉमॉन कहलाते है its secretion is called hormone
d) यह अपना स्राव सीधे रक्त में मुक्त करती है। It releases its secretion direct into blood
Ans- b
15) हॉर्मोन की खोज किसने की ? Who discovered hormone?
a) वाटसन और क्रिक / Watson and Crick
b) बेलिस और स्टारलिंग / Bayliss and Starling
c) बैंटिंग और वेस्ट / Banting and Best
d) हरगोविंद खुराना / Hargovind Khurana
Ans- b
Read More:-
इस आर्टिकल में हमने रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों के आधार पर “अंतः स्रावी तंत्र” के महत्वपूर्ण सवालों (MCQ On Endocrine System For RRB Group D) का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।