Reet Mains Exam

REET Mains 2023: ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020’ से जुड़े ऐसे रोचक सवाल जो कि फरवरी में होने वाली रीट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं!

Published

on

NPE 2020 Model MCQ For REET Mains: राजस्थान के प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी लेवल पर सरकारी शिक्षकों की भर्ती की जानी है जिसके लिए  राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा रीड मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 28 फरवरी के बीच में किया जाएगा  अगर आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से संबंधित कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं जो कि आगामी रीट मुख्य परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है  अभ्यर्थियों को परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए इन प्रश्नों का अध्ययन ध्यानपूर्वक करना चाहिए ताकि रीट मैंस एग्जाम में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके

परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से संबंधित यह प्रश्न—REET Mains Important Questions Based on NPE 2020

1. मई 2016 में किसकी अध्यक्षता में नई शिक्षा नीति के विकास के लिए समिति’ (‘Committee for Evolution of the New Education Policy’) ने  अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की थी?

(a) स्वर्गीय श्री टी. एस. आर. सुब्रमण्यन (Late Shri T.S.R. Subramanian)

(b) डॉ. के. कस्तूरीरंगन (Dr. K. Kasturirangan)

(c) रीना रे (Rina Ray )

(d) श्री संजय धोत्रे (Shri Sanjay Dhotre)

Ans- a 

2. NEP 2020 के अनुसार, वर्तमान 10 + 2 शैक्षिक मॉडल को एक नए शैक्षिक पाठ्यक्रम प्रणाली के आधार पर विभाजित करने की बात कही गई है. वह नई शैक्षिक पाठ्यक्रम प्रणाली क्या है?

(a) 3+4+4+5

(b) 5+3+3+4

(c) 4+3+3+5

(d) 5+4+3+3

Ans- b 

3. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में, शिक्षक को किस कक्षा तक मातृभाषा / स्थानीय या क्षेत्रीय भाषा में पाठ पढ़ाने पर बल दिया गया है?

(a) कक्षा 3

(b) कक्षा 4

(c) कक्षा 5 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans- c 

4. किस वर्ष तक, अध्यापन के लिए न्यूनतम डिग्री योग्यता 4 वर्षीय एकीकृत बी.एड. डिग्री का होना अनिवार्य किया जाएगा?

(a) 2021

(b) 2025

(c) 2028

(d) 2030

Ans- d 

5. निम्नलिखित में से कौन जून 2017 में नवगठित ड्राफ्टिंग NEP 2020 के अध्यक्ष थे?

(a) वसुधा कामत (Vasudha Kamat)

(b) डॉ. के. कस्तूरीरंगन (Dr. K. Kasturirangan)

(c) के जे अल्फोंस (K) Alphonse)

(d) राम शंकर कुरील (Ram Shankar Kureel)

Ans- b 

6. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार, उच्च शिक्षण संस्थानों में ‘सकल नामांकन अनुपात’ (Gross Enrolment Ratio) को कितना प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है?

(a) 25%

(b) 30%

(c) 40%

(d) 50%

Ans- d 

7. NEP 2020 में MHRD द्वारा ………… की स्थापना की मांग की गई है?

(a) बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान पर एक राष्ट्रीय मिशन (National Mission on Foundational Literacy and Numeracy)

(b) उच्च शिक्षा आयोग (Higher Commission Education)

(c) नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (National Research Foundation) 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans- a 

8. NEP-2020 के अनुसार, वर्ष में कम से कम कितनी बार, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) विज्ञान, मानविकी, भाषा, कला और व्यावसायिक विषयों में उच्च गुणवत्ता वाले सामान्य योग्यता परीक्षणों के साथ-साथ विशेष सामान्य विषय की परीक्षाओं की पेशकश करने के लिए काम करेगी?

(a) दो

(b) तीन

(c) चार

(d) एक

Ans- a 

9. सभी छात्रों के लिए अधिगम की सुविधा के लिए, SEDG पर विशेष जोर देने के साथ, स्कूली शिक्षा के दायरे को ————–  और ————— शिक्षा मोड को शामिल करते हुए सीखने के लिए कई मार्गों को सुविधाजनक बनाने के लिए व्यापक किया जाएगा?

(a) औपचारिक, गैर-औपचारिक

(b) गैर-औपचारिक, कठोर

(c) औपचारिक अनौपचारिक

(d) कठोर और औपचारिक

Ans- a 

10. NEP 2020 के अनुसार ECCE का पूर्ण रूप क्या है?

(a) प्राथमिक कक्षा में देखभाल करने वाले बच्चे की शिक्षा

(b) बाल शिक्षा की प्राथमिक कक्षाएं

(c) बाल्यावस्था की देखभाल के लिए शैक्षिक कक्षाएं

(d) बाल्यावस्था की देखभाल और शिक्षा

Ans- d 

11. किस चरण में छात्रों को पंचतंत्र, जातक, हितोपदेश और भारतीय परंपरा से प्रेरक कहानियाँ पढ़ने और सीखने का अवसर दिया जाएगा?

(a) मध्य चरण

(b) प्रारंभिक चरण

(c) प्राथमिक चरण 

(d) बुनियादी चरण

Ans- a 

12. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में राष्ट्रीय मूल्यांकन केंद्र को किस नाम से प्रस्तावित किया गया है?

(a) ज्ञान

(b) परख

(c) दिशा 

(d) दीक्षा

Ans- b 

13. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 किसकी सिफारिश करती है?

(a) बहुभाषावाद

(b) एकभाषावाद

(c) पाठ्यक्रम का मानकीकरण

(d) आकलन का मानकीकरण

Ans- a 

14. मूल्यांकन के संदर्भ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 में छात्रों के लिए किस प्रकार का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तावित किया गया है? 

(a) रिपोर्ट कार्ड दूसरों की तुलना में छात्र के सापेक्ष प्रदर्शन को निर्दिष्ट करते हैं।

(b) वर्ष के दौरान कागज और पेंसिल परीक्षण में छात्रों के प्रदर्शन का रिपोर्ट कार्ड

(c) 360 डिग्री बहुआयामी रिपोर्ट कार्ड

(d) योगात्मक एक-आयामी रिपोर्ट कार्ड

Ans- c 

15. नई शिक्षा नीति, 2020 के अनुसार प्राथमिक कक्षाओं (कक्षा I से V) के लिए निम्न में से क्या स्तर होगा?

A. आरंभिक स्तर

B. मध्य स्तर

C. बुनियादी स्तर

(a) केवल A

(b) केवल B

(c) A और C

(d) B और C

Ans- c 

Read More:-

REET Mains 2023: शिक्षा मनोविज्ञान के अंतर्गत ‘व्यक्तित्व’ से जुड़े प्रश्न  रीट मुख्य परीक्षा 2023 में पूछे जा सकते हैं

REET मुख्य परीक्षा 2023: ‘शिक्षण विधियों’ से जुड़े 15 ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो की रीट मेंस परीक्षा में पूछे जा सकते हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version