RRB Group D
RRB Group D: ‘प्रकाश के अपवर्तन’ पर आधारित कुछ इस प्रकार की संख्यात्मक (Numerical) प्रश्न पूछे जा रहे हैं ग्रुप डी परीक्षा में अभी देखें!
Numerical Based on Refraction of Light For RRB Group D: काफी लंबे समय की इंतजार के बाद रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा में रोजाना लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। आपको बता दें कि 26 अगस्त से द्वितीय चरण की परीक्षाएं प्रारंभ हो चुकी है, जो कि 8 सितंबर तक चलेगी। इसके साथ ही तीसरे चरण की परीक्षाएं भी 8 सितंबर से 19 सितंबर तक होने वाली है। यदि आप की भी परीक्षा आने वाली शिफ्ट में है, तो आपको यहां पर हम परीक्षा में पूछे जा रहे प्रकाश के अपवर्तन पर आधारित संख्यात्मक प्रश्न से संबंधित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न लेकर आए हैं इसका अभ्यास आपको परीक्षा में शामिल होने से पहले जरूर कर लेना चाहिए। इस टॉपिक से लगभग सभी शब्दों में 1 से 2 प्रश्न पूछे जा रहे हैं।
परीक्षा में शामिल होने से पहले इन संख्यात्मक प्रश्नों को अवश्य हल करें— RRB Group D Exam Numerical Based on Refraction of Light
Q. एक उत्तल लेंस जिसकी फोक्स दूरी 10 cm हैं, से 15 cm की दुरी पर एक वस्तु रखी गयी हैं, यदि वस्तु की उंचाई 1.0 cm है, तो प्रतिबिम्ब का का अकार क्या होगा ?/ An object is placed at a distance of 15 cm from a convex lens whose focal length is 10 cm, if the height of the object is 1.0 cm, then what will be the size of the image?
a) 1 cm
b) 2 cm
c) 3 cm
d) 4 cm
Ans- b
Q. एक उत्तल लेंस (Convex lens) से 30 cm की दूरी पर रखी एक वस्तु का वास्तविक प्रतिबिम्ब (real (image) लेंस से 20 cm की दुरी पर बनता है, लेंस की फोकस दुरी (Focal length) क्या हैं?/ A real image of an object placed at a distance of 30 cm from a convex lens is formed at a distance of 20 cm from the lens, what is the focal length of the lens?
a) 12 cm
b) 10 cm
c) 11 cm
d) -12 cm
Ans- a
Q. किसी 15 cm फोकस दुरी वाले अवतल लेंस द्वारा किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब लेंस से 10 cm दूर बनता हैं, वस्तु का आवर्धन क्या होगा ?/ An image of an object is formed 10 cm away from the lens by a concave lens of 15 cm focus distance, what will be the magnification of the object?
a) 33 cm
b) 0.33 cm
c) 3.33 cm
d) 4.33 cm
Ans- b
Q. एक अवतल लेंस की शक्ति 20 है, उसकी फोकस दुरी क्या होगी ?/ The power of a concave lens is 20, what will be its focal length?
a) 0 cm
b) 30 cm
c) 40 cm
d) 50 cm
Ans- d
Q. प्रकाश की तरंगधर्य (Wavelength of light) अलग-अलग द्रव और में क्रमशः 3500A और 7000 A है. द्रव के जोड़ो के लिए क्रांतिक कोण (critical angle) क्या होगा ?/Wavelength of light is 3500A and 7000A respectively in different liquids and. What will be the critical angle for the pairs of liquids?
a) 45°
b) 30°
c) 60°
d) 15°
Ans- b
Q. वायु में प्रकाश की चाल 3 x 108 m/s यदि जल का अपवर्तनांक (refractive index) 1.33 हो, तो जल में प्रकाश की चाल क्या होगी ?/ The speed of light in air is 3 × 108 m/s If the refractive index of water is 1.33, then what will be the speed of light in water?
a) 3.3 x 108 m/s
b) 2.6 x 108 m/s
c) 3.8 x 108 m/s
d) 4 x 108 m/s
Ans- b
Q. एक अवतल लेंस (Concave lens) से 50 cm की दूरी पर रखी एक वस्तु का प्रतिबिम्ब (image) तेस से 20 cm की दूरी पर बनता है, लेंस की फोकस दुरी (Focal length) क्या हैं?/ An image of an object placed at a distance of 50 cm from a concave lens is formed at a distance of 20 cm from the lens, what is the focal length of the lens?
a) 33 cm
b) 33.33 cm
c) 40 cm
d) 40.5 cm
Ans- b
Q. दो पतले लेंस जिसकी पॉवर 15 D और 5D है अगर दोनों को एक दुसरे के संपर्क में रखा जाए, तो दोनों का समतुल्य शक्ति(Power) कितनी होगी ?/ Two thin lenses whose power is 15D and 5D, if both are placed in contact with each other, then what will be the equivalent power of both?
a) 10 D
b) -10 D
c) 5D
d) -5D
Ans- b
Q. एक उत्तल लेंस की फोकस दुरी 25 cm है, लेंस की शक्ति (power) क्या होगी ?/ The focal length of a convex lens is 25 cm, what will be the power of the lens?
a) 4D
b) -4D
c) 6D
d) -6D
Ans- a
Q. उत्तल लेंस में जब वस्तु फोकस एवं लेंस के बीच रखी जाती है, तब प्रतिविम्ब बनता है?/In a convex lens when the object is placed between the focus and the lens, the image is formed
a) काल्पनिक और सीधा
b) काल्पनिक और उल्टा
c) वास्तविक और उल्टा
d) वास्तविक और सीधा
Ans- a
Read More:-
इस आर्टिकल में हमने रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों के आधार पर “प्रकाश के अपवर्तन पर आधारित संख्यात्मक प्रश्न ” के महत्वपूर्ण सवालों (Numerical Based on Refraction of Light For RRB Group D) का अभ्यास किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।