Hindi Notes

Objective Questions of Samas in Hindi

Published

on

General Hindi : Hindi Samas Objective Questions

हेलो! दोस्तों आज हम आपके साथ सामान्य हिंदी का एक महत्वपूर्ण समास से संबंधित कुछ (Objective Questions of Samas in Hindi) महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न करने जा रहे हैं क्योंकि सभी परीक्षाओं में पूछा जाता है और इन एग्जाम की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए समास को जानना बहुत ही आवश्यक है इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम समास के कुछ MCQs आपके साथ सांझा कर रहे हैं जो कि परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होंगे

Important MCQs for Samas

Q.1 ‘देवासुर’ में कौन-सा समास है ?

(a) बहुव्रीहि

(b) कर्मधारय

(c) तत्पुरुष

(d) द्वन्द्व

Q.2 दो अथवा दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए नए सार्थक शब्द को क्या कहते हैं ?

(a) संधि

(b) समास

(c) अव्यय

(d) छंद

Q.3 समास का शाब्दिक अर्थ होता है?

(a) संक्षेप

(b) विस्तार

(c) विग्रह

(d) विच्छेद

Q.4 निम्नांकित में कौन-सा पद अव्ययीभाव समास है ?

(a) गृहागत

(b) आचारकुशल

(c) प्रतिदिन

(d) कुमारी

Q.5 जिस समास में उत्तर-पद प्रधान होने के साथ ही साथ पूर्व-पद तथा उत्तर पद में विशेषण विशेष्य का संबंध भी होता है, उसे कौन सा समास कहते हैं ?

(a) बहुव्रीहि

(b) कर्मधारय

(c) तत्पुरुष

(d) द्वन्द्व

Q.6 जिस समास के दोनों पद अप्रधान होते हैं, वहां पर कौन-सा समास होता है?

(a) द्वन्द्व

(b) द्विगु

(c) तत्पुरुष

(d) बहुव्रीहि

Q.7 जितेन्द्रिय’ में कौन-सा समास है ?

(a) द्वन्द्व

(b) बहुव्रीहि

(c) तत्पुरुष

(d) कर्मधारय

Q.8 ‘देशांतर’ में कौन-सा समास है ?

(a) बहुव्रीहि

(b) द्विगु

(c) तत्पुरुष

(d) कर्मधारय

Q.9 ‘दीनानाथ’ में कौस-सा समास है ?

(a) कर्मधारय

(b) बहुव्रीहि

(c) द्विगु

(d) द्वन्द्

Q.10 ‘मुख-दर्शन’ में कौन-सा समास है ?

(a) द्विगु

(b) तत्पुरुष

(c) द्वन्द्व

(d) बहुव्रीहि

Q.11 कौन-सा शब्द बहुव्रीहि समास का सही उदाहरण है ?

(a) निशिदिन

(b) त्रिभुवन

(c) पंचानन

(d) पुरुषसिंह

Q.12 ‘निशाचर’ में कौन-सा समास है ?

(a) अव्ययीभाव

(b) कर्मधारय

(c) नञ्

(d) बहुव्रीहि

Q.13 ‘सुपुरुष’ में कौन-सा समास है ?

(a) तत्पुरुष

(b) अव्ययीभाव

(c) कर्मधारय

(d) द्वन्द्व

Related Article:-

Indian Cabinet Ministers List 2020 in Hindi Click Here
Latest Current Affairs Questions for IBPS PO 2020 Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version