MP current affairs

October 2020 MP Current Affairs Questions and Answers

Published

on

MP Current Affairs October 2020 Important Question Answers ||For MP Jail Prahari & Mp Police Exams 2020

नमस्कार! मित्रों आज के आर्टिकल में मध्य प्रदेश के अक्टूबर माह में करंट (October 2020 MP Current Affairs Questions and Answers) अफेयर के कुछ महत्वपूर्ण Questions आपके साथ शेयर करने जा रहे है आने वाले एग्जाम मध्य प्रदेश जेल प्रहरी और मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2020 दृष्टि से महत्वपूर्ण है क्योंकि इन सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न अवश्य ही पूछें जाते हैं अतः यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा

MP Current Affairs Important Questions in Hindi

Q.1 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री मरकाम के निधन पर दुख व्यक्त किया वह कौन थे

Ans-आदिवासी नेता

Q.2 प्रदेश के बिगड़े बन क्षेत्रों के पुनर स्थापन के लिए निजी निवेशकों को दिया जाएगा जमा है किसने कहा

Ans-कुंवर विजय शाह

Q.3 खादी वस्त्रों कबीरा ब्रांड और विद्यावेली ब्रांड के उत्पादों के विशेष अभियान का शुभारंभ कब किया गया

Ans- 2 अक्टूबर 2020

Q.4 हाल ही में वरिष्ठ पत्रकार श्री हिमांशु राठौर का निधन हो गया है किस से लेकर वरिष्ठ पत्रकार थे

Ans– देवास

Q.5 कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन संगठन अभियान कब से कब तक चलेगा

Ans- 7 अक्टूबर से 3 नवंबर तक

Q.6 13 हजार ग्रामीण सड़कों का वर्चुअल लोकार्पण किसके द्वारा किया गया

Ans-शिवराज सिंह चौहान

Q.7 पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम आजाद की जयंती के अवसर पर 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर को किस सप्ताह के रूप में मनाया गया

Ans- राष्ट्रीय आविष्कार सप्ताह

Q.8 मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी के किस खिलाड़ी का इंडिया कैंप के लिए चयन हुआ है

Ans-ऐश्वर्या प्रताप सिंह, सुनिधि चौहान और चिंकी यादव

(October 2020 MP Current Affairs Questions and Answers)

Q.9 होमगार्ड के नवीन भवनों का क् लोकार्पण किसने किया

Ans-नरोत्तम मिश्रा

Q.10 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कितनी पेयजल योजनाओं का वर्चुअल भूमि पूजन किया

Ans- 107

Q.11 हाल ही में मध्य प्रदेश में कितनी विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए हैं

Ans- 28

Q.12 तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक सम्मान 2020 से किसे सम्मानित किया गया

Ans- सत्येंद्र लोहिया

Q.14 सत्येंद्र सिंह लोहिया ने कौन सा चैनल 2019 में पार किया था

Ans- कैटलिन चैनल

Q.15 सत्येंद्र सिंह लोहिया को सर्वोच्च खेल पुरस्कार कब दिया गया था

Ans- 2014

Q.16 हाल ही में विश्व की पहली वैज्ञानिक बुक बाय बाय कोरोना का विमोचन किसने किया

Ans- आनंदीबेन पटेल

Q.17 देश की पहली ट्रांसजेंडर जिन्होंने हिमाचल प्रदेश की वर्जन पिक की फतेह कर ली उसका नाम क्या है

Ans- सौरभ किट्टू

Q.18 हाल ही में किसे प्राणी मित्र अवार्ड दिया गया

Ans-डॉक्टर अतुल गुप्ता

Q.19 हाल ही में वाणिज्य और प्रौद्योगिकी ग्रामोदय पुरस्कार किसे प्रदान किया गया

Ans-ओमप्रकाश सकलेचा

Q.20 विश्व खाद्य दिवस कब मनाया जाता है

Ans- 16 अक्टूबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version