Hindi Notes

One Word Substitution in Hindi pdf || For Class 10th

Published

on

हिंदी व्याकरण : अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

नमस्कार! दोस्तों आज इस आर्टिकल मैं हम जानेंगे हिंदी व्याकरण का महत्वपूर्ण टॉपिक (One Word Substitution in Hindi pdf) अनेक शब्द के लिए एक शब्द जो कि परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं, अतःआप उनका ध्यान पूर्वक अध्ययन करें, जिससे कि आप परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित कर सकें।

हिन्दी में कम से कम शब्दों में अधिक से अधिक विचारों की अभिव्यक्ति के लिए वाक्याशों के लिए ‘एक शब्द’ का प्रयोग बहुउपयोगी होता है। ऐसे शब्दों को अनेक शब्दों के स्थान पर एक शब्द भी कहा जाता है। जो कि इस प्रकार है-

Hindi Grammar One Word Substitution

जिसकी पत्नी मर गई हो विधुर
जिसकी सब जगह बदनामी कुख्यात
जिसकी थाह न हो अथाह
जिसकी उपमा न हो निरुपम
जिसमे दया न हो निर्दय
जिसमे धैर्य न हो अधीर
जिसमे रस हो सरस
जिसमे रस न हो नीरस
जिसमे सहन शक्ति हो सहिष्णु
जिसने इंद्रियों को जीत लिया हो जितेंद्रिय
जिससे घृणा की जाए घृणित
जो अधिक बोलता हो वाचाल
जो आँखों के सामने हो प्रत्यक्ष
जो बूढ़ा न हो अजर
जो चित्र बनाता हो चित्रकार
जो देखने योग्य हो दर्शनीय
जो दिखाई न दे अदृश्य
जो दूसरों पर अत्याचार करें अत्याचारी
जो गिना न जा सके अगणित
जो इस लोक की बात हो लौकिक
जो इस लोक से बाहर की बात हो अलौकिक
जो जन्म से अंधा हो जन्मांध
जो कभी न मरे अमर
जो कभी नष्ट न हो अनश्वर
जो कहा न जा सके अकथनीय
जो कम बोलता हो मितभाषी
जो किसी पक्ष में न हो निरपेक्ष
जो क्षमा के योग्य हो क्षम्य
जो पढ़ा -लिखा न हो अनपढ़
जो परिचित न हो अपरिचित
जो सब जगह व्याप्त हो सर्वव्यापक
जो शरण में आया हो शरणागत
जो स्थिर रहे स्थावर
जो स्वयं पैदा हुआ हो स्वयंभू
जो थोड़ी देर पहले पैदा हुआ हो नवजात
जो टुकड़े-टुकड़े हो गया हो खंडित
जो उच्च कुल में उत्पन्न हुआ हो कुलीन
जो उदार न हो अनुदार
जो उपकार मानता है कृतज्ञ
जो वन में घूमता हो वनचर
कल्पना से परे हो कल्पनातीत
कम खर्च करने वाला मितव्ययी
खून से रँगा हुआ रक्तरंजित
कीर्तिमान पुरुष यशस्वी
किसी की हँसी उड़ाना उपहास
कुछ दिनों तक बने रहना वाला टिकाऊ
मास में एक बार आने वाला मासिक
मछली की तरह आँखों वाली मीनाक्षी
मांस खाने वाला मांसाहारी
मयूर की तरह आँखों वाली मयूराक्षी
नगर में वास करने वाला नागरिक
पंद्रह दिन में एक बार होने वाला पाक्षिक
पति-पत्नी का जोड़ा दम्पति
प्रिय बोलने वाली स्त्री प्रियंवदा
रात में घूमने वाला निशाचर
रचना करने वाला रचयिता
रोगी की चिकित्सा करने वाला चिकित्सक
सब कुछ जानने वाला सर्वज्ञ, सर्वज्ञानी
साहित्य से सम्बन्ध रखने वाला साहित्यिक
सप्ताह में एक बार होने वाला साप्ताहिक

Can Read Also:-

Objective Questions of Samas in Hindi Click Here
Hindi Grammar Sarvanam Objective Type Questions Click Here
Hindi Grammar Practice Set pdf Class 10th Click Here
Hindi Grammar Alankar Questions for Class 10 Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version