MPTET
MP Samvida Shikshak Varg 3: संविदा वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘पर्यावरण अध्ययन’ के ऐसे प्रश्न अभी पढ़ें
Paryavaran MCQ for Samvida varg 3: मध्य प्रदेश संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन की परीक्षा 5 मार्च 2022 से प्रारंभ हो चुकी है, जो कि 26 मार्च 2022 तक चलेगी। इस परीक्षा में 11 लाख अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं , यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाली है । यहां पर हमने संविदा शाला वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जा रहे ‘पर्यावरण अध्ययन’ की कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर किए हैं,जो की आने वाली Shift में पूछे जा सकते हैं. आपको बता दें कि अभी आयोजित हुई मध्य प्रदेश संविदा वर्ग 3 परीक्षा की पहली शिफ्ट में पर्यावरण अध्ययन से पूछे गए सवालों का लेबल थोड़ा कठिन था जिसमें अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित प्रश्न ज्यादा पूछे गए थे I परीक्षा में शामिल होने से पूर्व इन प्रश्नों का अध्ययन अवश्य करें I
संविदा वर्ग 3 परीक्षा की आने वाली Shift में पूछे जा सकते हैं पर्यावरण अध्ययन के यह सवाल—Samvida Shikshak varg 3 Exam 2022 Paryavaran MCQ
Q1. जलचक्र के अनवरत चलने का कारण है?
(a) सूर्य की ऊष्मा का जल को ऊष्मित करना
(b) सूर्य की ऊष्मा का जल को वाष्पित करना
(C) जल वाष्प का वर्षा के रूप में धरती पर आना
(d) ये सभी
Ans:- (d)
Q2. झील पर बर्फ जमने के बाद मछलियाँ जीवित रह लेती हैं, क्योंकि –
(a) जल का घनत्व कम होता है।
(b) झील के जल का घनत्व बर्फ से अधिक होता है।
(c) बर्फ का घनत्व अधिक होता है।
(d) ये सभी
Ans:- (b)
Q3. सूखा आपदा के लिए कौन-सा मन्त्रालय मन्त्रालय है?
(a) गृह मन्त्रालय
(b) वित्त मन्त्रालय
(c) कृषि मन्त्रालय
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
Q4. कल्टीवेटर से जुताई किस प्रकार की मिट्टी वाले क्षेत्रों में अधिक प्रभावी है?
(a) काली मिट्टी
(b) लैटेराइट मिट्टी
(c) जलोढ़ मिट्टी
(d) पहाड़ी मिट्टी
Ans:- (a)
Q5. कृषि उपकरण ‘थ्रेसर’ का किस कृषि कार्य में उपयोग होता है?
(a) जुताई
(b) मड़ाई
(c) भण्डारण
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
Q6. ‘अम्ल वर्षा’ (Acid Rain) का मुख्य कारण है?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड तथा ऑक्सीजन
(b) कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल
(C) सल्फर डाइऑक्साइड तथा नाइट्रोजन ऑक्साइड
(d) कार्बन मोनोऑक्साइड तथा कार्बन डाइऑक्साइड
Ans:- (c)
Q7. पृथ्वी पर जीवन के अस्तित्व को सबसे बड़ा भय है।
(a) वनों के कटाव के कारण
(b) विकिरण (Radiation) के कारण
(C) मरुस्थलीकरण के कारण
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:- (b)
Q8. भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन (ISRO) की स्थापना किस वर्ष की गई?
(a) वर्ष 1969
(c) वर्ष 1973
(b) वर्ष 1972
(d) वर्ष 1974
Ans:- (a)
Q9. हमारे देश के नीचे दिए गए किस भाग में खाने की चीजें जैसे टैपिओका और नारियल को लोग अपने घर के आँगन में ही उगाते हैं और उन्हें इनसे बने खाने का स्वाद बहुत अच्छा लगता है?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) असम
(c) गोवा
(d) केरल
Ans:- (d)
Q10. निम्न में से स्थानीय इमारतों के प्रकार हैं?
(a) शिक्षा इमारतें
(b) औद्योगिक इमारतें
(c) कृषि इमारतें
(d) ये सभी
Ans:- (d)
Q11. भारत में ताँबे के लिए प्रसिद्ध खेतड़ी स्थित है?
(a) राजस्थान
(b) कर्नाटक
(c) झारखण्ड
(d) मध्य प्रदेश
Ans:- (a)
Q12. भारत में बाढ़ की चेतावनी कौन देता है?
(a) केन्द्रीय जल आयोग
(b) सिंचाई एवं बाढ़ नियन्त्रण विभाग
(c) जल संसाधन विभाग
(d) ये सभी
Ans:- (d)
Q13. ग्राम पंचायत क्या कार्य करती है?
(a) पानी के स्रोतों का रख-रखाव
(b) विद्यालय का निर्माण
(C) गरीबी रेखा से नीचे के लोगों की सूची बनाना
(d) उपरोक्त सभी
Ans:- (d)
Q14.निम्नलिखित में कौन-सी आपदा पर्यावरणीय ह्रास के कारण उत्पन्न होती है?
(a) भू-स्खलन
(b) बाढ़ एवं सूखा
(c) वनों की आग
(d) ये सभी
Ans:- (d)
Q15. राष्ट्रीय ध्वज के धर्मचक्र में कितने अर (स्पोक) हैं?
(a) 22
(b) 24
(c) 14
(d) 18
Ans:-(b)
ये भी पढे:-
MP Samvida Varg 3: परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ के ऐसे प्रश्न डालें एक नजर
यहां पर हमने मध्य प्रदेश संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा के लिए पर्यावरण अध्ययन पर आधारित कुछ के महत्वपूर्ण प्रश्नों (Paryavaran MCQ for Samvida varg 3) का अध्ययन किया। अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं और MPTET सहित अन्य TET एग्जाम के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने, लिंक नीचे दी गई है।
Join us on Telegram | Click Here (MPTET Special) |
Follow us on Twitter | Click Here |
Virendrasingh Dama
March 9, 2022 at 11:55 PM
Matches