RRB Group D

RRB Group D Physics MCQ: इस लेवल के सवाल पूछे जा सकते हैं, रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में अभी पढ़ें

Published

on

Physics MCQ For RRB Group D Exam 2022: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) के द्वारा एक लाख से अधिक पदों पर ग्रुप डी परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसके लिए देश भर से करोड़ों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। बोर्ड के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा संभवत जुलाई माह से प्रारंभ हो जाएगी। अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए परीक्षा का आयोजन विभिन्न चरणों में किया जाना संभावित है। हालांकि अभी बोर्ड द्वारा परीक्षा की तिथि को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, कयास लगाए जा रहे हैं कि एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा के बाद ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है। ऐसे में अभ्यर्थियों के पास अब कुछ ही माह का समय बचा है।

परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट का अभ्यास प्रारंभ कर देना चाहिए। जिससे कि परीक्षा में अच्छे अंको से सफलता प्राप्त की जा सके।हमारे द्वारा ग्रुप डी परीक्षा के लिए प्रतिदिन सभी विषयों पर आधारित प्रैक्टिस सेट शेयर किए जा रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हम भौतिक विज्ञान से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं। जिसके माध्यम से अभ्यर्थी परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के लेबल को जान पाएंगे। परीक्षा से पूर्व इन प्रश्नों का अध्ययन परीक्षार्थी को अवश्य कर लेना चाहिए।

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न—Physics 15 Important Question For RRB Group D Exam 2022

1. What is the amount that remains constant when a uniform force is applied on a body?

किसी पण्डि पर समरूप बल लगाने पर स्थिर रहने वाली राशि है?

(a) kinetic energy/गतिज ऊर्जा

(b) momentum/गति

(c) velocity/वेग

(d) acceleration/ त्वरण

Ans. d 

2. The product of force and time, so long as the force does work, is called ?

बल और समय, जब तक कि बल कार्य करता है, का गुणनफल कहलाता है?

(a) inertia / जड़त्व

(b) impulse / आवेग

(c) acceleration / त्वरण

(d) momentum / संवेग

Ans. b 

3. The mechanism of rocket propulsion is based on

राकेट नोदन की कार्यविधि आधारित है?

(a) Newton’s first law/न्यूटन के प्रथम नियम पर

(b) on the law of conservation of momentum/संवेग-संरक्षण के नियम पर

(c) on the law of conservation of mass/द्रव्यमान संरक्षण के नियम पर

(d) Newton’s second law/न्यूटन के द्वितीय नियम पर

Ans. b 

4. When a horse pulls a cart, the force that helps the horse to move forward is applied?

एक घोड़ा गाड़ी को खींचता है तो जो बल घोड़े को आगे बढ़ाने में सहायता करता है, वह लगाया जाता है?

(a) on horse by cart/ गाड़ी द्वारा घोड़े पर

(b) on horse by earth / पृथ्वी द्वारा घोड़े पर

(c) by earth on cart / पृथ्वी द्वारा गाड़ी पर

(d) on earth by horse / घोड़े द्वारा पृथ्वी पर

Ans. b 

5. The acceleration of a car on a horizontal road is due to the force

एक क्षैतिज सड़क पर कार की त्वरित गति उस बल के कारण होती हे जो

(a) applied by the engine of the car/कार की इंजन द्वारा लगाया जाता है

(b) imposed by the driver of the car/कार के ड्राइवर द्वारा लगाया जाता है

(c) planted by road/सड़क द्वारा लगाया जाता है

(d) none of these/इनमें से कोई नहीं

Ans. c 

6. The weight of the object in a lift will appear to be less whereas

किसी लिफ्ट में वस्तु का भार कम प्रतीत होगा जबकि लिफ्ट

(a) descends with uniform velocity / एकसमान वेग से नीचे उतरती है

(b) moves up with a uniform velocity / एक समान ऊपर जाती है

(c) goes up with acceleration / त्वरण के साथ ऊपर जाती

(d) goes up with retardation / मंदन के साथ ऊपर जाती है

Ans. d 

7. The force acting on a body is inversely proportional to its velocity.

एक पिण्ड पर कार्यरत बल उसके वेग के त्युत्क्रमानुपाती है पिण्ड का वेग

(a) is constant/अचर है

(b) directly proportional to time/समय के अनुक्रमानुपाती है

c) is inversely proportional to time/समय के त्युत्क्रमानुपती है

directly proportional to the square root of time/समय के वर्गमूल के अनुक्रमानुपती है

Ans. d 

8. A mass is initially at rest when a law force is applied to it, then the velocity obtained by it in a given displacement will be directly proportional to?

कोई द्रव्यमान प्रारम्भ में विरामावस्था में है जब इस पर एक नियम बल लगाया जाता है, तो इसके द्वारा किसी दिये हुए विस्थापन में प्राप्त वेग अनुक्रमानुपाती होगा?

(a) √m

(b) 1/√m

(c) m

(d) 1/m

Ans. b 

9. If the tension in a 1000 kg elevator cable is 1000 kg india, the elevator

यदि 1000 किग्रा की ऐलिवेटर केबल में तनाव 1000 किग्रा भारत है, ऐलिवेटर

(a) is accelerated upwards / ऊपर की ओर त्वरित है

(b) accelerated downwards / नीचे की ओर त्वरित है 

(c) is retarded upwards / ऊपर की ओर मंदित है

(d) none of these / इनमें से कोई नहीं

Ans. d 

10. The value of impulse on a body is equal to/ किसी पिण्ड पर आवेग का मान बराबर होता है?

(a) change in its momentum/उसके संवेग में परिवर्तन के

(b) its rate of change of momentum/उसके संवेग परिवर्तन की दर के

(c) the rate of change of its velocity/उसके वेग परिवर्तन की दर के

(d) the product of the force and the mass of the body/बल तथा पिण्ड के द्रव्यमान के गुणनफल के

Ans. a

11. an earth-connected instruction system/ पृथ्वी से जुड़ा एक निर्देश तंत्र

(a) Definition, is an inertial system/ परिभाषा, एक जड़त्वीय तंत्र है

(b) cannot be inertial system because earth is rotating about its axis/ जड़त्वीय तंत्र नहीं हो सकता क्योंकि पृथ्वी अपने अक्ष के परितः घूम रही है

(c) There cannot be an inertial system because the earth is rotating about its axis/ जड़त्वीय तंत्र नहीं हो सकता क्योंकि पृथ्वी अपने अक्ष के परितः घूम रही है

(d) (c) and (b) both/ (c) एवं (b) दोनो

Ans. d 

12. Action and Reaction (in Newton’s third law of motion)/ क्रिया और प्रतिक्रिया (न्यूटन के गति विषयक तृतीय नियम में)

(a) acts on different objects / विभिन्न वस्तुओं पर कार्य करती है

(b) same in magnitude / परिमाण में समान होती है

c) works in opposite directions / विपरीत दिशाओं में कार्यरत होती है

(d. All of the above / उपरोक्त सभी

Ans. d 

13. The force acting on the feet of a person standing on the floor of a lift will be more than his weight if the lift /किसी लिफ्ट के फर्श द्वारा उस पर खड़े व्यक्ति के पैरो पर कार्यरत बल उसके भार से अधिक होगा यदि लिफ्ट

(a) going up and down/ ऊपर जा रही हो तथा अवमन्दित हो

(b) going up and accelerating/ ऊपर जा रही हो तथा त्वरित हो 

(c) coming down and accelerating/ नीचे आ रही हो तथा त्वरित हो 

(d) none of these/ इनमें से कोई नहीं

Ans. b

14. A gun fires a bullet of 40 grams with a velocity of 1200 meters per second. A person can exert a maximum force of 144 Newton on the gun. What is the number of bullets fired per second by the gun?/ एक बन्दूक 40 ग्राम की गोली का 1200 मीटर प्रति सेकेण्ड के वेग से छोड़ती है। कोई व्यक्ति अधिकतम 144 न्यूटन का बल गन पर लगा सकता है। गन द्वारा प्रति सेकेण्ड छोड़ी गई गोलियां है?

(a) 3

(b) 4

(c) 5

(d) 6

Ans. a 

15. A light string passes over a frictionless pulley. A mass of m is tied at one end and 3m at the other end, what will be the acceleration of the system?/ एक हल्की डोरी घर्षण रहित घिरनी के ऊपर से गुजरती है। उसके एक सिरे पर m तथा दूसरे सिरे पर 3m के द्रव्यमान बंधे है, निकाय का त्वरण होगा?

(a) g/4

(b) g/3

(c) g/2

(d) g

Ans. c

Read More:-

RRB Group D 2022: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘Static GK’ के ऐसे सवाल

RRB Group D Upcoming Sports Events 2022: रेलवे परीक्षा में पूछे जा सकते हैं आगामी खेल आयोजन से संबंधित ऐसे प्रश्न

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारी टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version