RRB Group D
RRB Group D 2022 Physics Practice Set 22: ‘भौतिक विज्ञान’ के इन बुनियादी सवालों के जवाब देकर, जाने! अपनी तैयारी का स्तर
RRB Group D 2022 Physics Practice Set : भारतीय रेलवे बोर्ड (RRB) द्वारा एक लाख से अधिक पदों पर ग्रुप डी परीक्षा जुलाई माह में आयोजित की जानी है। इस परीक्षा में देश भर से करोड़ों अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं। लिहाजा अभ्यर्थियों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा होने वाली है , ग्रुप डी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट का अभ्यास करें, जिससे कि परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके । यहां पर हमने भौतिक विज्ञान पर आधारित प्रैक्टिस सेट (RRB Group D 2022 Physics Practice Set) शेयर किया है । यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो इस प्रैक्टिस सेट के माध्यम से आप अपनी तैयारी चेक कर सकते हैं।
भौतिक विज्ञान के इन प्रश्नों को परीक्षा से पूर्व अवश्य पढ़ें— RRB Group D Physics Practice MCQ Test
Q. पाउण्ड को किग्रा में बदलने के लिए गुणां करना पड़ता है?
To convert pounds to kilograms, multiply
(A) 0.4536 द्वारा/ 0.4536 by
(B) 0.3645 द्वारा/ 0.3645 by
(C) 0.4356 द्वारा /0.4356 by
(D) 0.6543 द्वारा /0.6543 by
Ans:- (A)
Q. तापमान का एस. आई. मात्रक है?
SI of temperature unit is
(A) वाट/Watt
(B) केल्विन / Kelvin
(C) जूल/ joule
(D) कैलोरी Calorie
Ans:- (D)
Q. सामान्य वैद्युत उपकरणों के लिए फ्यूज तार में निम्नलिखित गुण होने चाहिए
Fuse wire for general electrical equipment should have the following properties
1 मोटा तार/ thick wire
2 पतला तार/ tapered wire
3. निम्र गलनांक मिश्रधातु/ Low melting point alloy
4. उच्च गलनांक मिश्रधातु /High Melting Point Alloy
(A) 2 और 4 /2 and 4
(B) 1 और 4 /1 and 4
(C) 2 और 3 /2 and 3
(D) 1 और 3/1 and 3
Ans:- (C)
Q. बल (फोर्स) की SI यूनिट क्या है ?
What is the SI unit of force?
(A) पास्कल/ Pascal
(B) न्यूटन / Newton
(C)केल्विन/ Kelvin
(D) वोल्ट/volt/s
Ans:- (B)
Q. मास प्रति यूनिट वॉल्यूम क्या है ?
What is the volume per unit mass?
(A) दबाव /pressure
(B) कार्य/work
(C) घनत्व/ Density
(D) बल/ Force
Ans:- (C)
Q. विद्युत प्रवाह की अंतर्राष्ट्रीय मानक इकाईँ_____ है।
International standard unit of electric current is_______
(A) मिलीएम्पियर/milliampere
(B) एम्पियर /Ampere
(C) वोल्ट /Volt
(D) माइक्रोएम्पियर/microampere
Ans:- (B)
Q. जब एक परिपथ में कई प्रतिरोध श्रृंखला में जुड़े हुए होते हैं, तो करंट का मान :
When many resistance in a circuit are connected in series, the value of current is :
(A) बढ़ता है। (increases)
(B) कम होता है। (decreases)
(C) आधा हो जाता है (halves) है
(D) एक ही रहता है (remains the same)
Ans:- (B)
Q. किसी स्थिर वस्तु के स्थिर रहने या गतिशील वस्तु के उसी गति से गतिशील रहने की प्रक्रिया कहलाती है
The tendency of undisturbed objects to stay at rest or to keep moving with the same velocity is called :
(A) वेग (Velocity)
(B) बल (Force)
(C) संवेग (Momentum)
(D) जड़त्व (Inertia)
Ans:- (D)
Q. बैटरी की क्षमता____ में व्यक्त की जाती है ।
The capacity of the battery is given in terms of :
(A) एम्पीयर-घंटा (Ampere – hour)
(B) वोल्टेज (Voltage)
(C) बैटरी के भार (Weight of the battery)
(D) इलैक्ट्रोलाइट के आयतन (Volume of the electrolyte)
Ans:- (A)
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा चुम्बकीय फ्लक्स की इकाई है? / Which of the following is the unit of magnetic flux.
(A) टेस्ला (tesla)
(B) कूलम्ब (coulomb)
(C) वेबर (weber)
(D) एम्पीयर-टर्न (ampere – turn)
Ans:- (C)
Read More:-
यहां हमने रेलवे Group D परीक्षा में भौतिक विज्ञान से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल शेयर किए है। (RRB Group D 2022 Physics Practice Set ) आरआरबी एनटीपीसी सहित रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारी टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है।