RRB Group D
RRB Group D: ग्रुप डी परीक्षा की सभी Shift में पूछे जा रहे हैं ‘भौतिक विज्ञान’ से जुड़े कुछ इस लेबल के सवाल
RRB Group D Physics Quick Revision MCQ: 17 अगस्त से प्रारंभ हुई आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए यहां पर हम अभ्यर्थियों के द्वारा दिए गए फीडबैक के अनुसार परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों से जुड़े संभावित प्रश्न इस आर्टिकल में आपके साथ शेयर कर रहे हैं। यहां पर हम भौतिक विज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो कि आगामी शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं।
अभ्यर्थी जो रेलवे ग्रुप डी में नौकरी करने की चाह रखते हैं और इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उन्हें इन प्रश्नों का अध्ययन परीक्षा में जाने से पहले एक बार जरूर कर लेना चाहिए क्योंकि भौतिक विज्ञान से संबंधित दो से तीन सवाल परीक्षा में पूछे जा रहे हैं। इन प्रश्नों के माध्यम से अभ्यर्थी जान पाएंगे कि परीक्षा में किस लेवल के प्रश्न पूछे जा रहे हैं।
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के लिए भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न—RRB Group D Exam Physics Multiple Choice Questions
1. ध्वनि के पुनरुत्पाद (Reproducing) के लिए एक सीडी (कॉम्पैक्ट के डिस्क) ऑडियो प्लेयर (Audio Player) में प्रयुक्त होता है?
Used in a CD (compact disc) audio player to reproduce sound
(a) क्रार्ट्स क्रिस्टल / Quartz crystal
(b) टाइटेनियम / Titanium
(c) लेसर बीम / Laser beam
(d) बेरियम टाइटेनिक सिरेमिक / Barium titanic ceramic
Ans- c
2. मानव आंख दृश्य प्रकाश के जिस तरंगदैर्ध्य के लिए सर्वाधिक सुग्राही होती है, वह
The wavelength of visible light to which the human eye is most sensitive is
(a) 6050 A
(b) 4500A
(c) 5500 A
(d) 7500A
Ans- c
3. प्रकाश विकिरणों की प्रकृति होती है?
The nature of light radiations is
(a) तरंग के समान / wavelike
(b) कण के समान / like a particle
(c) तरंग एवं कण दोनों के समान / similar to wave & particle
(d) तरंग एवं कण, किसी के समान नहीं/ like no one wave & particle
Ans- c
4. जब प्रकाश एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाता है, तो निम्न में से कौन-सा एक अपरिवर्तित रहता है ?
When light passes from one medium to another, which one of the following remains unchanged
(a) तीव्रता / intensity
(b) वेग / velocity
(c) तरंगदैर्ध्य / wavelength
(d) आवृति / frequency
Ans- d
5. निम्नांकित ऊर्जा रूपांतरणों में से किसके द्वारा प्रकाश संश्लेषण की क्रिया संपादित होती है?
The process of photosynthesis is carried out by which of the following energy conversions?
(a) प्रकाश से रासायनिक / chemical to light
(b) प्रकाश से ताप ऊर्जा प्रकाश / chemical to light
(c) ताप से जैव रासायनिक / heat biochemistry
(d) ऊष्मा से गतिज ऊर्जा / kinetic energy from heat
Ans- a
6. प्रकाश सजावट तथा विज्ञापन के लिए विसर्जन नलिकाओं में प्रयुक्त होने वाली गैस है
The gas used in discharge ducts for lighting decoration and advertising is
(a) कार्बन डाइऑक्साइड / Carbon dioxide
(b) सल्फर डाइऑक्साइड / sulphur dioxide
(c) अमोनिया/ ammonia
(d) निऑन / neon
Ans- d
7. प्रकाश तंतु (Optical Fibre) जिस सिद्धांत पर काम करता है, वह है?
(a) पूर्ण आभ्यंतर (आंतरिक) परावर्तन / total internal reflection
(b) प्रकीर्णन / scatter
(c) अपवर्तन / refraction
(d) व्यतिकरण / interference
Ans- d
8. त्रिविमीय चित्र लेने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग करते हैं?
Which of the following is used to take three dimensional pictures?
(a) फोटोग्राफी / photography
(b) होलोग्राफी /holography
(c) रेडियोग्राफी / radiography
(d) कोई नहीं / neither
Ans- b
9. एक इलेक्ट्रॉनिक पुंज को फास्फोरस कोटेड पर्दे पर फोकस कर प्रतिबिंबों को पर्दे पर जनित करना कहलाता है Focusing an electronic beam on a phosphorus coated screen to generate images on the screen is called –
(a) मास्टर स्कैन /master scan
(b) टोटल स्कैन / total scan
(c) रोस्टर स्कैन /roster scan
(d) रडार स्कैन / radar scan
Ans- d
10. रमन प्रभाव’ का प्रकाश की उन किरणों से संबंध है, जो आर-पार जाती हैं
The ‘Raman Effect’ is related to the rays of light which pass through
(a) केवल द्रवों के / of liquids only
(b) केवल हीरों के / only diamonds
(c) केवल प्रिज्मों के / of prisms only
(d) सभी पारदर्शी माध्यम के / all transparent medium
Ans- d
12. दूरदर्शन प्रसारण में अव्य संकेतों का प्रेषण करने के लिए प्रयुक्त तकनीक है –
The technology used to transmit audio signals in television broadcasting is
(a) आयाम माहुलन / amplitude modulation
(b) आवृत्ति माडुलन / frequency modulation
(c) स्पंद कूट (नाड़ी संकेत) माडुलन/ pulse code modulation
(d) काल विभाग बहुसंकेतन/ time division multiplexing
Ans- c
13. दृष्टिपटल (रेटिना) पर जो चित्र बनता है?
The image formed on the retina
(a) वह वस्तु के बराबर होता है, पर उल्टा होता है। / it is equal to the object, but it is the opposite.
(b) वह वस्तु से छोटा होता है व सीधा होता है/ is smaller than the object and is straight.
(c) वह वस्तु से छोटा होता है व उल्टा होता है/ it is smaller than the object and inverted
(d) वह वस्तु के बराबर होता है व सीधा होता है/ it is equal to the object and is straight
Ans- c
14. वायुमंडल में प्रकाश के विसरण का कारण है?
The reason for the diffusion of light in the atmosphere is –
(a) कार्बन डाइऑक्साइड / Carbon dioxide
(b) हीलियम / helium
(c) धूल-कण / dust particles
(d) जलवाष्प / water vapour
Ans- c
15. प्रकाश का रंग निर्धारित होता है, इसके
The color of light is determined by
(a) आयाम से / by dimension
(b) तरंगदैर्ध्य से /by wavelength
(c) तीव्रता से / by intensely
(d) वेग से / with speed
Ans- b
Read More:-
RRB Group D 2022 Chemistry: परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘रसायन विज्ञान’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल!
RRB Group D Exam 2022: ‘भौतिक विज्ञान’ से जुड़े इन कठिन लेवल के सवालों को भी एक बार जरूर पढ़ ले
उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा में ”Physics” से जुड़े महत्वपूर्ण (RRB Group D Physics Quick Revision MCQ) प्रश्न का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।