REET 2022

REET Physiology Definition Based MCQ: रीट परीक्षा में पूछे जाएगे ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ की परिभाषाओं पर आधारित ऐसे प्रश्न

Published

on

REET Physiology Definition Based MCQ: आगामी जुलाई माह की 23 और 24 तारीख को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा REET 2022 का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। उनका इंतजार अब समाप्त हो चुका है।यदि आप भी शिक्षक बनने की चाह रखते हैं और इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आपको परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए अपनी तैयारी परीक्षा पैटर्न के अनुसार अभी से प्रारंभ कर देनी चाहिए। जिससे कि परीक्षा मे अच्छे अंको से सफलता प्राप्त की जा सके ।

यहां पर हम नियमित रूप से रीट परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट एवं अन्य स्टडी मैटेरियल शेयर करते आ रहे हैं। आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे शिक्षा मनोविज्ञान की परिभाषाओं पर आधारित ऐसे महत्वपूर्ण सवाल (REET Physiology Definition Based MCQ) जो की परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व इन प्रश्नों को एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए I

रीट परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है शिक्षा मनोविज्ञान के यह प्रश्न-Physiology Definition Based Multiple Choice Questions For REET Exam 2022

Q. विकास परिवर्तन श्रंखला की व्यवस्था है जिसमें बच्चा भ्रूण अवस्था से प्रौढ़ावस्था तक गुजरता है।

(a) क्रो एंड क्रो

(b) मुनरो

(c) हरलॉक

(d) जेम्स ड्रेवर

Ans:- (b)

Q. किशोरावस्था शैश्वावस्था का पुनरावर्तन है। इस कथन के समर्थक है?

(a) जे एस रॉस

(b) जॉन्स

(c) थार्नडाइक, किंग व हलिंगवर्थ

(d) कॉल सैनिक

Ans:- (b)

Q. जन्म के समय बालक का मस्तिष्क कोरे कागज के समान होता है जिस पर वह अपने अनुभव लिखता है।

(a) क्रो एंड क्रो

(b) सकीनर

(c) जॉन लॉक

(d) किलपैट्रिक

Ans:- ©

Q. “व्यवहार के कारण व्यवहार में परिवर्तन ही अधिगम है।”

(a) गेट्स एवं अन्य

(b) हिलगार्ड

(c) गिलफोर्ड

(d) वुड वर्थ

Ans:- ©

Q. “नवीन परिस्थितियों में अपने आप को अनुकूलित करना ही अधिगम है।”

(a) थार्नडाइक

(b) हिल गार्ड

(c) गिलफोर्ड

(d) पील

Ans:- (b)

Q. “अभिप्रेरणा अधिगम का सर्वश्रेष्ठ राजमार्ग है।”

(a) गेट्स और जरशील्ड

(b) अब्राहम मैस्लो

(c) स्कीनर

(d) गॅसेल

Ans:- ©

Q. परिपक्वता के अनुभव के आधार पर विकास को किसने परिभाषित किया है?

(a) हरलोक

(b) जेम्स ड्रेवर

(c) स्कीनर

(d) जे एस रॉस

Ans:- (a)

Q. “बालक वातावरण के साथ संबंध बनाते हुए समझ का विकास करता है, वह बच्चा अपने मन का निर्माण सक्रिय रूप से करता है। “

(a) जीन पियाजे

(b) पावलव

(c) अल्बर्ट बंडूरा

(d) गेट्स व अन्य

Ans:- (a)

Q. “अभिप्रेरणा एक मनोवैज्ञानिक या आंतरिक प्रक्रिया है जो आवश्यकता से उत्पन्न होती है और ऐसी क्रिया की ओर ले जाती है जो को संतुष्ट करती है।”

(a) क्रो एंड क्रो

(b) स्कीनर

(c) गुड

(d) लोवेल

Ans:- (d)

Q. “अभिप्रेरणा का संबंध सीखने में रुचि उत्पन्न करने से है, इसी रूप में वह सीखने का आधार है”

(a) क्रो एंड क्रो

(b) गिलफोर्ड

(c) अट किशन

(d) जॉनसन

Ans:- (a)

Q. “विकास की किसी व्यवस्था में कुछ भी सिखाया जा सकता है।” 

(a) आईपी पाव

(b) जीन प्याजे

(c) अल्बर्ट बंड्रा

(d) जेरोम ब्रूनर

Ans:- (d)

Read More:-

REET 2022 Child Psychology: जुलाई माह में आयोजित होने वाली रीट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘बाल मनोविज्ञान’ से संबंधित ऐसे प्रश्न

REET Level 2 Geography Practice Set 1: शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘भूगोल’ पर आधारित ऐसे प्रश्न

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version