REET 2022

REET Exam 2022: राजस्थान रीट परीक्षा के लिए ‘अधिगम’ पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले 15 संभावित प्रश्न

Published

on

learning Important MCQ For REET Exam 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) का आयोजन प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए किया जाता है। शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होते हैं इस वर्ष जुलाई माह की 23 और 24 तारीख को रीट परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिसके एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं ऐसे में अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में व्यस्त होंगे बता दें कि रीट परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थी प्रदेश केसरकारी विद्यालयों में होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति में आवेदन करने के पात्र होंगे।

इस आर्टिकल में हम रीट परीक्षा 2022 के लिए मनोविज्ञान के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक अधिगम पर आधारित कुछ ऐसे प्रश्न लेकर आए हैं। जिनका अध्ययन आपको परीक्षा से पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिए। जिससे कि अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके।

मनोविज्ञान के अंतर्गत अधिगम से संबंधित महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न—REET Exam 2022 Learning Multiple Choice Questions

प्रश्न- निम्न में से कौनसा सीखने के लिए अधिकतम रूप से अभिप्रेरित करता है ?

(1) बहुत सरल या कठिन लक्ष्यों के चयन करने की प्रव्रत्ति

(2) लक्ष्यों को प्राप्त करने में व्यक्तिगत सन्तुष्टि

(3) बाह्य कारक

(4) असफ़लता से बचने के लिए अभिप्रेरणा

Ans.(2)

प्रश्न- शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में व्यक्तिगत रूप से ध्यान देना महत्वपूर्ण है क्योंकि ?

(1) विद्यार्थि हमेशा समूह के ही बेहतर सीखते है

(2) शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रमो में ऐसा ही बताया गया

(3) इससे प्रत्येक विद्यार्थी को अनुशाषित करने के लिए शिक्षक को बेहतर अवसर मिलते है

(4) बच्चों की विकास दर भिन्न होती है और वह विभिन्न तरीके से सिख सकते है

Ans.(4)

प्रश्न- निम्न में से कौनसा शिक्षक से सम्बन्धित अधिगम को प्रभावित करने वाला कारक है ?

(1) बैठने को उचित व्यवस्था

(2) शिक्षण अधिगम संसाधनों को उपलब्धता

(3) विषय वस्तु या अधिगम अनुभवो की प्रकृति

(4) विषय वस्तु में प्रवीणता

Ans.(4)

प्रश्न- बच्चे किस प्रकार से सीखते है, दिए गुए निम्न कथनों में से कौनसा इस प्रश्न के विषय मे सही नही है ?

(1) बच्चे तब सीखते है जब वह संज्ञानात्मक रूप से तैयार होते है

(2) बच्चे अनेक प्रकार से सीखते है

(3) बच्चे सीखते है, क्योंकि वह स्वाभाविक रूप से प्रेरित होते है

(4) बच्चे केवल कक्षा में सीखते है

Ans.(4)

प्रश्न- व्यवहार का संवेगात्मक पहलू निम्न में से सम्बंधित होता है ?

(1) सीखने के संज्ञानात्मक पक्ष से

(2) सीखने के भावात्मक पक्ष से

(3) सीखने के क्रियात्मक पक्ष से

(4) सीखने के मनोवैज्ञानिक पक्ष से

Ans.(2)

प्रश्न- बालको में प्रभावी अधिगम हेतु निम्न में से कौनसा विकल्प सबसे कम महत्व रखता है ?

(1) अधिगम के दार्शनिक आधार

(2) अधिगम के शारीरिक आधार

( 3 ) अधिगम के अभिप्रेरणात्मक आधार

(4) अधिगम के बौद्धिक आधार

Ans.(1)

प्रश्न- कम गति से सीखने वाले बच्चों के लिए अध्यापक को क्या करना चाहिए ?

(1) टोली शिक्षण

(2) अतिरिक्त ध्यान व शिक्षण

(3) प्रोत्साहन

(4) सभी

Ans.(4)

प्रश्न- सीखने वालो की तत्परता अध्यापक की अभिवृत्ति और उसका व्यवहार तथा कक्षा की नीति इनमे से एक का प्रतिनिधित्व करता है ?

(1) सीखने को स्थिति

(2) सीखने की प्रक्रिया

(3) सीखने का मूल्यांकन

(4) सीखने का निष्पादन

Ans.(1)

प्रश्न- निम्न मे से कौनसी विशेषता परिपक्वता को अधिगम से अलग करती है?

(1) यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है

(2) यह अभ्यास पर निर्भर है

( 3 ) यह प्रेरको पर निर्भर करती है

(4) यह जीवन पर्यंत चलने वाली प्रक्रिया है

Ans.(1)

प्रश्न- अधिगम कर्ता का स्वनियम का क्या अर्थ है ?

(1) स्व अनुशासन और नियंत्रण

(2) दुसरो को अनुशासन में रखना

(3) स्वयं को दूसरे के सामने अनुशासित करना

(4) सभी

Ans.(1)

प्रश्न- स्कूल की संगठनात्मक स्थापना छात्रों के अधिगम को प्रभावित करती है, यह पहलू उस श्रेणी से सम्बंधित है ?

(1) क्रियात्मक कारक

(2) मनोवैज्ञानिक कारक

(3) सामाजिक कारक

(4) अन्य कारक

Ans.(3)

प्रश्न- निम्न में से कौनसा बालको के अधिगम एव विकास में सबसे अधिक योगदान देता है ?

(1) परिवार, समवयस्क समूह टेलीविजन

(2) परिवार, समवयस्क समूह, अध्यापक

(3) परिवार, खेल, कंप्यूटर,

(4) परिवार, खेल, एव पर्यटन

Ans.(2)

Read More:-

REET 2022: रीट परीक्षा में शामिल होने से पहले ‘मनोविज्ञान’ (Psychology) के इन सवालों का दे सही जवाब और जाने अपनी तैयारी!

REET Intelligence Practice MCQ: ‘बुद्धि’ पर आधारित ऐसे प्रश्न जो रीट परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं जरूर पढ़ें!

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version