RRB Group D

RRB Group D Exam: आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में भारत के ‘लोक नृत्य’ से जुड़े संभावित प्रश्न!

Published

on

RRB GROUP D Major Folk Dances of India MCQ:  रेलवे ग्रुप डी के लगभग 1 लाख पदों की नियुक्ति हेतु भारतीय रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा का आयोजन देश के विभिन्न केंद्रों में ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है। जिसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या लाखों मे है, बता दे परीक्षा में शामिल होने के लिए लगभग एक करोड़ अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिससे परीक्षा कई चरणों मे आयोजित की जा रही है यह परीक्षा का चौथा चरण है पहला दूसरा एवं तीसरा चरण सफलतापूर्वक संपन्न किया जा चुका है।

अगर आप भी ग्रुप डी परीक्षा के चौथे चरण में शामिल होने वाले हैं तो इस लेख में हमने ‘भारत के प्रमुख लोक नृत्य’ से संबंधित पूछे जाने वाले सवालों को शेयर किया है। यह प्रश्न परीक्षा में अभ्यर्थियों को परीक्षा मे उच्चतम अंक दिलाने मे सहायक सिद्ध होंगे। इन सवालों का अध्ययन अभ्यर्थियों को ग्रुप डी परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व अवश्य करना चाहिए।

RRB GROUP D Exam Folk Dances of India Important Questions

1. “कजरी” लोक नृत्य शैली कहाँ प्रचलित नृत्य है ? है

A) केरल

B) गुजरात

C) उत्तर प्रदेश

D) ओडिशा

Ans- C

2. बम्बू डांस किस राज्य का प्रचलितनृत्य है ?

A) राजस्थान

B) गुजरात

C) मिजोराम

D) मध्यप्रदेश

Ans- C 

3. हुसोरी नृत्य कहाँ का प्रचलित नृत्य है ?

A) त्रिपुरा

B) गुजरात

C) मिजोरम

D) असम

Ans- D 

4. यक्षगान किस राज्य का लोकनृत्य है ?

A) कर्नाटक

B) गुजरात

C) तमिलनाडु

D) मध्यप्रदेश

Ans- A

5. चरी नृत्य किस राज्य में प्रचलित है ?

A) राजस्थान

B) गुजरात

C) तमिलनाडु

D) मध्यप्रदेश

Ans- A

6. Wanawan लोकगीत कहाँ का प्रचलित है ?”

A) पश्चिम बंगाल

B) गुजरात

C) तेलंगाना

D) कश्मीर

Ans- D

7. Mathuri dance किस राज्य का प्रचलित है ?

A) पश्चिम बंगाल

B) गुजरात

C) तेलंगाना

D) झारखण्ड

Ans- C 

8. Spao नृत्य कहाँ पर किया जाता है ?

A) केरल

B) लदाख

C) राजस्थान

D) ओडिशा

Ans- B

9. होजागिरी किस राज्य का लोकनृत्य है ?

A) केरल

B) गुजरात

C) त्रिपुरा

D) ओडिशा

Ans- C

10. गरबा नृत्य निम्नलिखित में से किस राज्य से सम्बन्धित है – 

A) राजस्थानी नृत्य है।

B) महाराष्ट्रीयन नृत्य है।

C) कश्मीरी नृत्य है।

D) गुजराती नृत्य है।

Ans- D

11. नौटंकी किस राज्य का एक लोक नृत्य हैं। 

A) हरियाणा

B) केरल

C) उत्तर प्रदेश

D) मध्य प्रदेश

Ans- C

12. गारिया किस राज्य का लोकनृत्य है ?

A) केरल

B) गुजरात

C) त्रिपुरा

D) ओडिशा

Ans- C

13. मटकी नाच किस राज्य का लोकनृत्य है ?

A) मध्यप्रदेश

B) गुजरात

C) तमिलनाडु

D) ओडिशा

Ans- A 

14. चंगाई नृत्य (Changai Dance) किस राज्य का लोकनृत्य है ?

A) नगालैंड

B) गुजरात

C) तमिलनाडु

D) ओडिशा

Ans- A

15. रेंगमा ( Rengma) किस राज्य का लोकनृत्य है ?

A) केरल

B) गुजरात

C) नगालैंड

D) ओडिशा

Ans- C

Read More:-

RRB Group D: यहीं से पूछे जाएंगे आप की शिफ्ट में ‘राष्ट्रीय उद्यान’ से जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल अभी पढ़ें!

RRB Group D 2022: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में ‘आगामी खेल प्रतियोगिताओं’ से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न!

रेलवे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version