CTET & Teaching

CTET 2023: परीक्षा के अंतिम दिनों में ‘हिंदी भाषा’ के इस प्रैक्टिस सेट करें अभ्यास और चेक करें अपनी तैयारी!

Published

on

Hindi Practice Set For CTET Exam: 20 अगस्त को आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा के प्री एडमिट कार्ड सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा में महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं, ऐसे में अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में व्यस्त होंगे। यहां पर हम सीटेट परीक्षा के नवीनतम परीक्षा पैटर्न को ध्यान में रखते हुए सभी विषयों पर आधारित प्रैक्टिस सेट नियमित रूप से शेयर करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम हिंदी भाषा पर आधारित प्रैक्टिस सेट आपके साथ साझा कर रहे हैं। इस्पेक्टर सेट का अभ्यास अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार जरूर कर लेना चाहिए। जिससे कि वह अपनी तैयारी को चेक कर सके और परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त कर पाएं।

हिंदी भाषा पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न-CTET hindi language multiple choice questions

Q. मौखिक अभिव्यक्ति में बोधगम्यता बनाए रखने के लिए निम्नलिखित में से किस पर सर्वाधिक ध्यान देना आवश्यक हैं?

(a) विराम चिन्हों के उचित प्रयोग से अभिव्यक्ति में सम्यक् गति

(b) सरल व सुबोध भाषा का प्रयोग करना

(c) वार्तालाप करते समय शिष्टाचार का ध्यान रखना

(d) सर्वमान्य भाषा के प्रयोग के साथ-साथ अप्रचलित शब्दों का भी पर्याप्त प्रयोग करना

Ans:- (a)

Q. शब्द ‘साँझ’ का समानार्थक शब्द है 

(a) भोर

(b) सूर्यास्त

(c) प्रातःकाल

(d) सूर्योदय

Ans:- (b)

Q. लेखन – क्षमता का विकास करने के सन्दर्भ में आपके लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण है

(a) सुन्दर लेखन का अभ्यास

(b) मानक वर्तनी का प्रयोग

(c) सुनी-पढ़ी और समझी हुई बातों की स्वाभाविक लिखित अभिव्यक्ति

(d) दिए हुए बिन्दुओं और निर्देशों के आधार पर निबन्ध लिखना

Ans:- ©

Q. भाषा की कक्षा को एक समावेशी कक्षा बनाने के लिए यह आवश्यक है कि-

(a) पाठ्यक्रम को कम कर दिया जाए

(b) भाषाई कुशलताओं का आकलन न किया जाए

(c) विभिन्न प्रकार की दृश्य-श्रव्य सामग्री कर उपयोग किया जाए

(d) पाठ्य-पुस्तक के पाठ कम कर दिए जाएँ

Ans:- ©

Q. निबन्ध रचना में इसके दो गुणों कला पक्ष एवं भाव पक्ष कर ध्यान रखा जाता है। निम्नलिखित में से किस गुण का सम्बन्ध कला पक्ष से हैं?

(a) रचना की सरलता तथा सजीवता

(b) प्रभावोत्पादकता

(c) कल्पना प्रवणता

(d) मौलिकता

Ans:- (a)

Q. निबन्ध रचना में इसके दो गुणों कला पक्ष एवं भाव पक्ष का ध्यान रखा जाता है। निम्नलिखित में से किस गुण का सम्बन्ध भावपक्ष से नहीं हैं?

(a) व्यक्तित्व की छाप

(b) प्रभावोत्पादकता

(c) पुनरावृत्ति का बहिष्कार

(d) कल्पना प्रवणता

Ans:- ©

Q. व्याकरण शिक्षण को सरस एवं रूचिकर बनाने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा उपाय नहीं किया जाना चाहिए ?

(a) व्याकरण की पाठ्यचर्या छात्रों के स्तरानुकूल बनाई जाए

(b) व्यावहारिक व्याकरण की शिक्षा भाषा संसर्ग विधि से दी जाए

(c) छात्रों को नियम व परिभाषाएँ रटने से प्रोत्साहित किया जाए

(d) व्याकरण शिक्षण को दृश्य-श्रव्य सामग्री के प्रयोग से रोचक बनाया जाए

Ans:- ©

Q. स्कूलों में प्रायः व्याकरण शिक्षण नीरस व अरुचिकर हो जाता है। इसका कारण क्या है?

(a) शिक्षकों में व्याकरण के पर्याप्त ज्ञान का अभाव है

(b) अन्य विषयों के शिक्षण में किसी भाषा के व्याकरण का कोई योगदान नहीं होता

 (c) व्याकरण को सिखाने के लिए प्रायः पुस्तक प्रणाली का सहारा लिया जाता है 

(d) व्याकरण सीखने में छात्रों की कोई रूचि नहीं होती

Ans:- ©

Q. निबन्ध रचना में इसके गुणों कला पक्ष एवं भाव पक्ष का ध्यान रखा जाता है। निम्नलिखित में से किस गुण का सम्बन्ध कला पक्ष से नहीं हैं?

(a) विषयानुसार शब्दावली का प्रयोग

(b) विचारों की नूतनता

(c) भावानुकूल भाषा

(d) सरल वाक्य रचना

Ans:- (b)

Q. भाषा और चिन्तन में सम्बन्ध होता हैं ।” यह कथन- 

(a) पूर्णतः सही हैं

(b) आंशिक रूप से सही है

(c) पूर्णतः गलत है

(d) व्यर्थ का है

Ans:- (a)

Q. निबन्ध रचना में इसके दो गुणों कला पक्ष एवं भाव पक्ष का ध्यान रखा जाता है। विचारों की क्रमबद्धता का सम्बन्ध किस पक्ष से हैं?

(a) कला पक्ष

(b) भाव पक्ष

(c) इन दोनों से

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)

Read More:-

CTET CDP Quiz: यदि देने जा रहे हैं सीटेट परीक्षा तो ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ के इस क्विज टेस्ट को जरूर हल करें!

CTET 2023: पिछली परीक्षा में पूछे जा चुके हैं ‘पर्यावरण’ से जुड़े यह सवाल अभी पढ़ें!

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version