REET 2022
REET Exam 2022: ‘मनोविज्ञान’ के इन सवालों को परीक्षा हॉल में जाने से पहले एक बार जरूर पढ़ें!
Psychology Important Questions For REET: राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा रीट परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में 23 और 24 तारीख को किया जाएगा। जिसके एडमिट कार्ड बहुत जल्द रीट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। यदि आप भी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आपके लिए यहां पर हम मनोविज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। इन प्रश्नों का अध्ययन आपको परीक्षा में शामिल होने से पहले एक बार अवश्य कर लेना चाहिए।
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न—Psychology Important Questions For REET Exam 2022
प्रश्न-1 मैस्लो ने विभिन्न मानव आवश्यकताओ को किस क्रम में प्रस्तुत किया है ?
(1) रेखीय
(2) शाखीय
(3) आरोही
(4) अवरोही
Ans- 3
प्रश्न-2 संवेग की विशेषता नहीं है ?
(1) वाचिक माध्यम से ही अभिव्यक्त होते है
(2) संवेगों के नियमन में केंद्रीय व स्वायत्त तंत्रिका तंत्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है
(3) संवेग जन्मजात होते है
(4) संवेग उद्वेलन का एक जटिल रूप है
Ans- 1
प्रश्न – 3 भाषा विचार की अंतर्वस्तु का निर्धारण करती है, यह दृष्टिकोण कहलाता है ?
(1) भाषा नियतित्ववाद
(3) भाषा निर्धारक
(2) भाषा सापेक्षता प्रक्कल्पना
(4) इनमे से कोई नही
Ans- 2
प्रश्न – 4 वह तर्कणा जो विशिष्ठ तथ्यों एवं प्रेक्षण पर आधारित होती है, कहलाती है ?
(1) सृजनात्मक तर्कना
(3) आगमनात्मक तर्कना
(2) काल्पनिक तर्कना
(4) निगमनात्मक तर्कना
Ans- 3
प्रश्न-5 अधिगम और निष्पादन के सम्बन्ध में निम्न कथनो पर विचार कीजिये ?
1- अधिगम अपेक्षाकृत व्यवहार में स्थायी परिवर्तन है
2- अधिगम निष्पादन से भिन्न प्रक्रिया है।
3- निष्पादन व्यक्ति का प्रेक्षित व्यवहार है
(1) कथन 2 व 3 सही है
(2) कथन 1 व 3 सही है
(3) कथन 1 व 2 सही है
(4) कथन 1,2,3 सही है
Ans- 4
प्रश्न – 6 नए अधिगम पर पूर्व अधिगम के प्रभाव को कहा जाता है ?
(1) अधिगम अशक्तता
(2) अधिगम अंतरण
(3) अधिगम शैली
(4) अधिगम कोशल
Ans- 2
प्रश्न-7- मनोविज्ञान संज्ञानात्मक प्रक्रियाओं एवं मानसिक प्रक्रियाओं का वैज्ञानिक अध्ययन करता है, कथन किसका है ?
(1) सिसरैल्ली एव मेअर
(2) बेरोंन
(3) विलियम वुंट
(4) क्रो & क्रो
Ans- 1
प्रश्न-8 आंखे झपकने की क्रियां कहलाती है ?
(1) ऐच्छिक क्रियां
(2) प्रतिवर्ती क्रियां
(3) वैकल्पिक क्रियां
(4) सभी
Ans- 2
प्रश्न- 9 भोजन करना, पानी पीना, सोना, तापमान नियंत्रण, कामोत्तेजना आदि क्रियाओ का नियंत्रण मस्तिष्क के किस भाग द्वारा किया जाता है ?
(1) सेतु
(2) अनुमस्तिष्क
(3) हाइपोथेलेमस
(4) थैलेमस
Ans- 3
प्रश्न-10 एरिकसन के सिद्धान्त की वयः अवस्था जिसमे बालक दुसरो की मदद लेना नही चाहता है और आत्मनिर्भरता का भाव विकसित करता है एवं अपने तरीके से कार्य करना पसंद करता है ?
(1) ट्रस्ट vs मिसट्रस्ट
(2) ऑटोनोमी vs डाउट व गिल्ट
(3) इनिटीएटिव vs डाउट
(4) इंडस्ट्री vs इंफेरिओरिटी
Ans- 2
प्रश्न-11 अधिगम को प्रभावित करने वाले व्यक्तिगत कारकों में सम्मिलित नही है ?
(1) आयु तथा परिपक्वता
(2) थकान तथा ऊब
(3) संवेगात्मक स्थिति
(4) अर्थपूर्ण सामग्री
Ans- 4
प्रश्न-12 मीता ने सभी बच्चों को एक अनुच्छेद दिया, जिसमे हर पांचवे शब्द की जगह रिक्त स्थान था, जिसे बच्चों को भरना था, मीता ने किसका प्रयोग किया ?
(1) क्लोज परीक्षण
(2) पठन परीक्षण
(3) लेखन परीक्षण
(4) व्याकरण परीक्षण
Ans- 1
प्रश्न-13 प्राचीन अनुबन्धन में एक समाप्त हुई अनुबंधित अनुक्रिया का एक विश्राम अवधि के बाद पुनः प्रकटीकरण कहलाता है ?
(1) अननुबन्धित अनुक्रिया,
(2) वस्तु स्थायित्व
(3) स्कीमा
(4) स्वतः पुनः प्राप्ति
Ans- 4
प्रश्न-14 शिशु एवं माता पिता अथवा परिचर्या करने वाले के बीच एक गहन संवेगात्मक सम्बन्ध को कहते है ?
(1) मूल संवेग
(2) आसक्ति
(3) भाव प्रबोधन
(4) वात्सल्य
Ans- 2
प्रश्न-15 रंगों का प्रत्यक्षण कर पाने में कुछ मात्रा में अक्षमता कहलाती है ?
(1) वर्ण स्थैर्य
(2) वर्णान्धता
(3) वर्ण विक्षेपण
(4) सभी
Ans- 2
Read More:-
REET Exam 2022: ‘मनोविज्ञान’ के इन सरल से सवालों का दे सही जवाब और जाने अपनी तैयारी का लेवल!
इस आर्टिकल में हमने REET Exam 2022 के लिए मनोविज्ञान (Psychology Important Questions For REET) के प्रश्नों का अध्ययन किया। रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.