REET 2022

REET 2022: ‘संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत’ से संबंधित कुछ ऐसे प्रश्न पूछे जा सकते हैं रीट परीक्षा में जरूर पढ़ें!

Published

on

Cognitive Development Theory Based MCQ For REET: जुलाई माह में आयोजित होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा के अंतिम दिनों में अधिक से अधिक प्रैक्टिस सेट का अभ्यास करें एवं विगत वर्ष में पूछे जा चुके प्रश्नों का अध्ययन भी अभ्यर्थियों को परीक्षा में बेहतर से बेहतर परिणाम दिलाने में मदद कर सकता है। इस परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होने जा रहे हैं, बता दें कि प्रदेश में होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति में रीट परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थी ही आवेदन कर पाएंगे।

यदि आप भी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं और रीट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो आपको अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करना बेहद आवश्यक हो जाता है। यहां पर हम शिक्षा मनोविज्ञान के अंतर्गत संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत (Cognitive Development Theory) पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न आपके साथ शेयर कर रहे हैं जो इस प्रकार हैं।

राजस्थान रीट परीक्षा के लिए संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न — REET Exam 2022 Cognitive Development Theory Based Important Questions

प्रश्न-1 पियाजे के संज्ञानात्मक विकास सिद्धांत के अनुसार संवेदी क्रियात्मक अवस्था होती है ?

(1) जन्म से 2 वर्ष

(2) 2 से 7 वर्ष

(3) 7 से 11 वर्ष

(4) 11 से 16 वर्ष

Ans- 1

प्रश्न-2 निम्नलिखित व्यवहारों में से कौन सा जीन पियाजे के द्वारा प्रस्तावित मूर्त संक्रियात्मक अवस्था की विशेषता है ?

(1) प्रतीकात्मक खेल विचारों की अनुत्क्रमणीयता

(2) परिकल्पित निगमनात्मक तर्क

(3) संरक्षण, कक्षा समावेशन

(4) अनुकरण वस्तु स्थायित्व

Ans- 3

प्रश्न-3 निम्न में से कौन सा निहितार्थ पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत से नहीं निकाला जा सकता ?

(1) बच्चों की अधिगमनात्मक तत्परता के प्रति संवेदनशीलता

(2) व्यक्तिक भेदों की स्वीकृति

(3) खोजपूर्ण अधिगम

(4) शाब्दिक शिक्षण की आवश्यकता

Ans- 4

प्रश्न-4 जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के अनुसार कौन सा कथन सही है ?

(1) संज्ञानात्मक विकास निरंतर नहीं होता है

(2) संज्ञानात्मक विकास के 5 चरण होते हैं

(3) संज्ञानात्मक विकास के किसी भी चरण को छोड़ा नहीं जा सकता है

(4) संज्ञानात्मक विकास संस्कृति के अनुसार होता है

Ans- 3

प्रश्न-5  निम्न में से कौन सा पियाजे के द्वारा क्षेत्र भाषा विकास के संदर्भ में सबसे कम आंका गया है ?

(1) अनुवांशिकता

(2) सामाजिक अन्तः क्रिया

(3) अहम केंद्रित भाषा

(4) विद्यार्थी द्वारा संक्रियात्मक संरचना

Ans- 2

प्रश्न – 6 जीन पियाजे अधिगम को किस रूप में देखता है ?

(1) कौशल अर्जन

(2) अनुबन्धन

(3) सक्रिय विनियोजन से अर्थ निर्माण प्रक्रिया

(4) संरक्षण

Ans- 3

प्रश्न- 7 पियाजे की कौन सी अवस्था का संबंध अमूर्त एवं तार्किक चिंतन से है ?

(1) संवेदिगामक अवस्था 

(2) पूर्व संक्रियात्मक अवस्था

(3) अमूर्त संक्रियात्मक अवस्था

(4) मूर्त संक्रियात्मक अवस्था

Ans- 3

प्रश्न-10 स्वजागरूकता व संज्ञानात्मक क्षमताओं का नियंत्रण जैसे योजना बनाना समीक्षा करना निम्न में से क्या कहलाता है ?

(1) संज्ञानात्मक क्षमता

(2) संज्ञान बोध

(3) संज्ञान नियंत्रण

(4) उक्त सभी

Ans- 3

प्रश्न-11 वह अवस्था जब बच्चा तार्किक रूप से वस्तुओं व घटनाओं के विषयों में चिंतन आरंभ करता है ? 

(1)संवेदिगामक अवस्था

(2) पूर्व संक्रियात्मक अवस्था

(3) अमूर्त संक्रियात्मक अवस्था

(4) मूर्त संक्रियात्मक अवस्था

Ans- 2

प्रश्न-12 मानसिक संरचनाए जो चिंतन के निर्माण प्रखंड है जीन पियाजे ने इसके लिए किस शब्द का प्रयोग किया है?

(1) समावेशन

(2) आत्मसात्करण

(3) स्थानीकरण

(4) स्कीमा

Ans- 4

प्रश्न – 14 राम अपनी नजर और इच्छा के अनुसार दुनिया को देखता है तथा दूसरों के नजरिए की सराहना करने में सक्षम नहीं है जीन पियाजे के अनुसार राम की स्थिति को कहा जा सकता है ?

(1) विकेन्द्रण

(2) आत्म केन्द्रितता

(3) जीववाद

(4)संरक्षण

Ans-  2

प्रश्न- 15 छिपी हुई वस्तुएं ढूंढ निकालना इस बात का संकेत है कि बालक निम्न में से संज्ञानात्मक कार्य में दक्षता करने लगता है ?

(1) प्रयोग करना 

(2) साभिप्राय व्यवहार

(3) वस्तु स्थायित्व 

(4) समस्या समाधान

Ans- 3

Read More:-

REET Intelligence Practice MCQ: ‘बुद्धि’ पर आधारित ऐसे प्रश्न जो रीट परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं जरूर पढ़ें!

REET 2022 Online Test: ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के इन प्रश्नों को हल करें और चेक करें अपनी तैयारी

यहां पर हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नों (Cognitive Development Theory Based MCQ For REET) का अध्ययन किया। रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version