REET 2022

REET 2022 Psychology MCQ Test: परीक्षा हॉल में जाने से पहले ‘मनोविज्ञान’ के इन प्रश्नों पर डालें एक नजर!

Published

on

Psychology MCQ Test For REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा 23 और 24 तारीख को आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के लिए लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। तो आपके लिए यहां पर हम मनोविज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं , जो कि आपको परीक्षा के अंतिम दिनों में बहुत काम आने वाले हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में जाने से पहले इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य कर लेना चाहिए ताकि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके।

रीट परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है मनोविज्ञान के यह सवाल—Psychology Important MCQ For REET Grade 1st and 2nd

प्रश्न:- 1 NEP 2020 के लिए गठित कमेटी के अध्यक्ष थे ?

(1) के कस्तूरीरंगन

(3) प्रो कोठारी

(2) प्रो. यशपाल

(4) प्रो एकनाथ

Ans.1

प्रश्न:-2 अधिगम के सम्बन्ध में कौनसा कथन उपयुक्त नही है ?

(1) अधिगम व्यवहारगत परिवर्तन होता है

(2) समस्या समाधान अधिगम का उच्चतम स्तर है

(3) बाह्य अभिप्रेरणा से अधिगम में कमी आती ही है

(4) अधिगम पर परिपक्वता का प्रभाव पड़ता है

Ans.3

प्रश्न:-3 वह सिद्धान्त जिसमे किसी समस्या का हल साहचर्य पर आधारित हो, वह है ?

(1) गेस्टाल्ड वाद का सिद्धान्त

(2) क्रियाप्रसुत सिद्धान्त

(3) समीपता सिद्धान्त

(4) अनुबन्धन सिद्धान्त

Ans.4

प्रश्न: – 4 इनमे से कौनसा आत्म सम्प्रत्यय की विशेषताओं में सम्मिलित नही है ?

(1) आत्म सम्प्रत्यय बहु आयामी होता है

(2) आत्म सम्प्रत्यय व्यवस्थित होता है

(3) आत्म सम्प्रत्यय में लोग अपने आप से जुड़ते है

(4) आत्म प्रत्यय दूसरे के प्रति दृष्टिकोण है।

Ans.4

प्रश्न:-5 साधनात्मक अनुबंधनात्मक सिद्धान्त में मुख्य कारक है ?

(1) पहचान ।

(3) प्रबलन

(2) आकृतिकरण

(4) बहिर्गमन

Ans.3

प्रश्न:- 6 ठोस अधिगम सिद्धान्त के जनक है ?

(1) थार्नडाइक

(2) स्किनर

(3) पावलव

(4) कोहलर

Ans.1

प्रश्न- 7 इनमे से कौनसा नियम थार्नडाइक द्वारा नही दिया गया था ?

(1) श्रम का नियम ।

(3) प्रभाव का नियम

(2) ततपरता का नियम

(4) संज्ञान का नियम

Ans.4

प्रश्न:-8 पावलव के प्रयोग में US है ?

(1) घन्टी

(2) भोजन

(3) लार

(4) कुत्ता

Ans.2

प्रश्न: 9 अभिप्रेरणा चक्र का अंतिम सोपान है ?

(1) लक्ष्य

(2) आवश्यकता

(3) प्रेरक

(4) तर्कणा

Ans.1

प्रश्न:-10 सृजनात्मकता की पहचान के लिए इनमे से कौनसा अवाचिक परीक्षण है ?

(1) बच्चे

(2) प्रौढ़

(3) निरक्षर ।

(4) शिक्षित व्यक्ति

Ans.3

प्रश्नः – 11 अभिप्रेरणा और अधिक में ?

(1) कोई सम्बन्ध नही है

(2) सकारात्मक सम्बन्ध है

(3) नकारात्मक सम्बन्ध है

(4) इनमे से कोई नही

Ans.2

प्रश्न:- 12 NCF 2005 के अनुसार कक्षा 1 व कक्षा 2 के बालको का मूल्यांकन होना चाहिए ?

(1) मौखिक परीक्षाओं के आधार पर

(2) लिखित परीक्षाओं के आधार पर

(3) प्रेक्षण के आधार पर

(4) प्रायोगिक परीक्षाओं के आधार पर

Ans.3

प्रश्न:-13 अल्फ्रेड बिने के अनुसार ?

(1) बुद्धि के अनेक कारक पाए जाते है

(2) बुद्धि में दो कारक पाए जाते है

(3) बुद्धि में तीन कारक होते है

(4) बुद्धि के एक कारक होता है

Ans.4

प्रश्न:- 14 प्राचीन अनुबन्धन खोजा गया था ?

(1) पावलव

(2) स्किनर

(3) थार्नडाइक

(4) कोहलर

Ans.1

प्रश्न:- 15 शारीरिक गुणों के आधार पर व्यक्तित्व का वर्गीकरण किसने किया ?

(1) युंग ने

(3) आलपोर्ट

(2) केटल ने

(4) क्रेशमर

Ans.3

Read More:-

REET Exam 2022: बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के कुछ ऐसे सवाल पूछे जाएंगे राजस्थान रीट परीक्षा में!

REET Hindi Grammar: रीट परीक्षा में शामिल होने से पहले ‘हिंदी व्याकरण’ के प्रैक्टिस सेट को जरूर हल करें !

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version