REET 2022
REET 2022 Psychology: रीट परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए ‘मनोविज्ञान’ के इन सवालों पर डालें एक नजर
REET Psychology Model MCQ: 23 और 24 जुलाई 2022 को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रीट 2022 परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए रणनीति बना कर पढ़ाई करना बेहद आवश्यक हो जाता है। यहां पर हम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 हेतु मनोविज्ञान की संभावित प्रश्नोत्तरी आपके साथ साझा कर रहे हैं। जिनका अध्ययन आपको परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिए। जिससे कि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके।
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है मनोविज्ञान के प्रश्न— REET 1st and 2nd Level Exam 2022 Psychology Important Questions
Q. निम्न में से कौनसी अभिप्रेरणा की विधि नहीं हैं?
(a) रूचि
(b) सफलता
(c) सहयोग
(d) परिणाम का ज्ञान
Ans:- ©
Q. किस मनोवैज्ञानिक के अनुसार जन्म के समय शिशु न तो सामाजिक प्राणी होता हैं और न ही असामाजिक प्राणी –
(a) क्रो एण्ड क्रो
(b) मैक्डूगल R
(c) वुडवर्थ
(d) जॉन ड्यूवी
Ans:- (a)
Q. संवेगों की निम्न में से कौनसी विशेषता नहीं हैं ?
(a) संवेग शरीर को उतेजित करते हैं।
(b) संवेग शरीर में बाधा उत्पन्न करते हैं।
(c) संवेग का आधार मानोवैज्ञानिक होता हैं।
(d) संवेगों का स्थानान्तरण संभव नहीं हैं।
Ans:- (d)
Q. बाल्यावस्था की कौनसी विशेषता नहीं हैं?
(a) यह अमूर्त चिंतन की अवस्था हैं।
(b) यह प्रारम्भिक विद्यालय की आयु हैं।
(c) यह जीवन का अनोखा काल हैं।
(d) यह उत्पाती अवस्था हैं।
Ans:- (a)
Q. संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत के प्रतिपादक थे?
(a) जीन पियाजे व ब्रूनर
(b) अल्बर्ड बाण्डूरा
(c) कॉर्ल सी.गैरीसन
(d) कोहलन व वर्दाईमर
Ans:- (a)
Q. किशोरावस्था के आकस्मिक विकास के सिद्धान्त के प्रवर्तक कौन थे?
(a) कुर्त लेविन
(b) सी.एल. हल
(c) हॉलिंगबर्थ
(d) जी. एस. हॉल
Ans:- (d)
Q. शैशवावस्था की विशेषता नहीं है?
(a) ग्रहण शीलता का आधिक्य
(b) कामशक्ति की अधिकता
(c) संवेगात्मक स्थिर
(d) अंतर्मुखी स्वभाव
Ans:- ©
Q. शैशवावस्था को ‘सीखने का आदर्श काल’ किसने कहा
(a) किलपैट्रिक
(b) वेलेंटाईन
(c) कॉल रॉजर्स MER
(d) हॉल
Ans:- (b)
Q. निम्न में से कौनसा कथन असंगतपूर्ण हैं।
(a) बाल्यावस्था जीवन का अनोखा काल हैं – कॉल एवं बुश
(b) बाल्यावस्था जीवन का निर्माणकारी काल हैं – सिगमंड फ्रायड
(c) बाल्यावस्था छदम् परिपक्वता का काल हैं – किलपैट्रिक
(d) ऐसा शायद ही कोई खेल हो जिसे दस वर्ष का बालक न खेलता हो – स्ट्रैंग
Ans:- (c)
Q. निम्न में से कौनसी विशेषता बाल्यावस्था की नहीं हैं?
(a) वैचारिक क्रिया की अवस्था
(b)अमूर्त चिंतन की आयु
(c) प्रतिद्वन्द्वात्मक सामाजिक का काल
(d) यथार्थवादी दृष्टिकोण
Ans:- (b)
Read More:-
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.