REET

REET Exam 2022: आगामी जुलाई माह में होगी रीट परीक्षा, पूछे जाएंगे मनोविज्ञान से जुड़े ऐसे सवाल, परीक्षा से पूर्व जरूर पढ़ें!

Published

on

Psychology Most Repeated Questions for REET: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 23 और 24 मई को ऑफलाइन माध्यम से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा 2 सीटों में आयोजित की जाएगी, जिसमें लाखों युवा अपने शिक्षक बनने के सपने को पूरा करने के उद्देश्य से शामिल होंगे इस परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद अभ्यर्थियों को आने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन करने का मौका मिलेगा जिसके माध्यम से प्रदेश के प्राइमरी और अपर प्राइमरी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी यदि आप भी इस शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम ‘मनोविज्ञान’ से जुड़े ऐसे सवाल लाए हैं जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं इन सवालों को परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ें.

एग्जाम पैटर्न पर आधारित मनोविज्ञान के बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न, अभी देखें—Psychology Most Repeated Questions for REET Exam 2022 level 1 & 2

प्रश्न 1 रामु का लड़का बहूत ही उद्दंडी था तो किसी ने बताया कि रामु भी जब छोटा था तो बिल्कुल उद्दंडी ही था, तो उसकी माँ ने कहाँ,जैसा बाप वैसा बेटा, उपर्युक्त कथन किस सिद्धांत की तरफ – इशारा कर रहा है

(1) प्रतिगमन का सिद्धांत

(2) विभिन्नता का सिद्धान्त ।

(3) समानता का सिद्धांत

(4) बिजकोश की निरंतरता का सिद्धांत

Ans.3

प्रश्न 2 वुडवर्थ के अनुसार व्यक्ति की उत्तेजित अवस्था ही

(1) प्रेम है 

(2) क्रोध है 

(3) भय 

(4) संवेग

Ans.4

प्रश्न 3 गिल्फोर्ड के अनुसार संवेगों की संख्या है

(1) 4 

(2) 3

(3) 5 

(4) 1

Ans.2

प्रश्न 4 विलियम मेकडुगल के अनुसार संवेगों की संख्या 14 है जिनमे से निम्न संवेग नही है

(1) क्रोध

(2) श्रेष्टता की भावना 

(3) कामुकता 

(4) सामूहिकता

Ans.4

प्रश्न 5 मनोसामाजिक विकास का सिद्धांत जो कि एरिक्सन द्वारा प्रतिपादित है के पहचान बनाम पहचान भ्रांति की आयु है?

(1) 3-6वर्ष 

(2) 6-12 वर्ष

(3) 12-18 वर्ष 

(4) 20-30 वर्ष

Ans.3

प्रश्न 6 RTE 2009 1 अप्रैल 2010 को किस राज्य को छोड़कर सम्पूर्ण भारत मे लागू हो गया था?

(1) छत्तीसगढ़ 

(2) कर्नाटक

(3) उत्तराखंड 

(4) जम्मूकश्मीर

Ans.4

प्रश्न 7 ऐसा व्यवहार जिसमे व्यक्ति किसी क्रिया के प्रति क्रिया करने के लिए मुक्त होता है, कहलाता है-

(1) प्रतिक्रियात्मक व्यवहार 

(2) क्रियाप्रसुत व्यवहार

(3) आक्रतिकरण व्यवहार 

(4) स्वत व्यवहार

Ans.2

प्रश्न 8 अभिवृद्धि और विकास एक दूसरे के

(1) विरोधी

(2) पूरक

(3) दोनो 

(4) कोई नही

Ans.2

प्रश्न 9 जीवन का सबसे दुख का काल है ?

(1) मध्य संधि काल 

(2) वयः संधि काल 

(3) उत्तर संधि काल 

(4) मिश्रित संधि काल

Ans.2

प्रश्न 10 शेर का बच्चा घास नही खाता है, कथन किस सिद्धांत को बताता है?

(1) समरूपता का सिद्धान्त 

(2) अनियमितता का सिद्धांत 

(3) एकीकृत विकास का सिद्धांत 

(4) समान प्रतिमान का सिद्धांत।

Ans.4

प्रश्न – 11 वांछित व्यक्तित्व होता है ?

(1) अंतर्मुखी 

(2) बहिर्मुखी

(3) मनस्तापी 

( 4 ) संवेगीय स्थिर

Ans.4

प्रश्न – 12 सीखने की प्रक्रिया में अभिप्रेरणा ?

(1) बच्चों में सीखने के प्रति रुचि का विकास करती है

(2) बच्चों की स्मरण शक्ति को मजबूत करती है

(3) बच्चों को एक दिशा में सोचने की योग्यता को विकसित करती

(4) पीछे सीखे हुवे को नए अधिगम से अलग करती है

Ans.1

प्रश्न – 13 बाह्य अभिप्रेरणा में समावेशित किया जाएगा ?

(1) प्रशंसा व दोषारोपण

( 2 ) प्रतिद्वंदता

(3) पुरस्कार व दंड

(4) परिणाम का ज्ञान

(A) 1 व 3 

(b) 1, 2 व 3

(C) केवल 2 

(d) सभी

Ans.d

प्रश्न – 14 निम्न में से कौनसा अधिगम को प्रदर्शित करता है

(1) हाथ जोड़कर अध्यापक का अभिवादन करना

(2) स्वादिष्ट भोजन देखकर मुह में लार आना

(3) चढ़ना, भागना, व फेकना तीन से पांच वर्ष की अवस्था मे

(4) सभी

Ans.1

प्रश्न – 15 निम्न में से अभिप्रेरणा का मूल तत्व नही है ?

(1) आवश्यकता 

(2) प्रणोद

( 3 ) उपलब्धि 

(4) प्रोत्साहन / लक्ष्य

Ans.3

Read more:

REET 2022: रीट परीक्षा में शामिल होने से पहले ‘मनोविज्ञान’ (Psychology) के इन सवालों का दे सही जवाब और जाने अपनी तैयारी!

REET Exam 2022: ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के इन प्रश्नों का दे सही जवाब और जाने अपनी तैयारी!

इस आर्टिकल में हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए मनोविज्ञान के (Psychology Most Repeated Questions for REET) संभावित प्रश्नों का अध्ययन किया। रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version