RRB Group D

RRB Group D 2022: रेलवे ग्रुप डी फेस 1 की सभी shift में पूछे गए ‘रासायनिक अभिक्रिया’ से जुड़े प्रश्न यहां पढ़े संभावित प्रश्न

Published

on

RRB Group D MCQ Related to Chemical Reaction: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा ग्रुप डी परीक्षा 17 अगस्त से प्रारंभ हो चुकी है इस परीक्षा का आयोजन कई चरणों में किया जाएगा। प्रथम चरण की परीक्षा 25 अगस्त कोसंपन्न हो गई इसी के साथ 26 अगस्त से द्वितीय चरण की परीक्षा प्रारंभ हो गई है, जो कि 8 सितंबर तक चलेगीरेलवे में नौकरी करने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी हर दिन इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। आपको बता दें कि एक लाख से अधिक पदों पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा में देश भर से करोड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

ऐसे में यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आपको प्रथम चरण की परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य कर लेना चाहिए। यहां पर हम रासायनिक अभिक्रियाएं से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न आपके साथ साझा कर रहे हैं। 17 से 25 अगस्त के बीच आयोजित परीक्षा में इस टॉपिक से प्रश्न पूछे गए थे।

आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के लिए रासायनिक अभिक्रिया से संबंधित प्रश्न—RRB Group D Chemical Reaction Based Important Questions

1) जब मैग्नीशियम रिबन को वायु में जलाया जाता है तब तब यह श्वेत लौ के साथ दहन होता है और श्वेत चूर्ण में बदल जाता है, यह चूर्ण किसका होता है ?

a) मैग्रीशियम हाइड्रोक्साइड

b) मैग्नीशियम ऑक्साइड

c) कैल्शियम ऑक्साइड

d) इनमे से कोई नही

Ans- b

2) जब रासायनिक अभिक्रिया होती है तब निम्नलिखित में से क्या हो सकता है ?

a) अवस्था में परिवर्तन

b) रंग में परिवर्तन

c) तापमान में परिवर्तन

d) इनमें से सभी

Ans- d

3) रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ को क्या कहते हैं ?

a) अभिकारक

b) उत्पाद

c) एंजाइम

d) उत्प्रेरक

Ans- a

4) रासायनिक अभिक्रिया में नया पदार्थ जो बनता है उसे ———कहते है –

a) उत्प्रेरक

b) एंजाइम

c) उत्पाद

d) इनमे से कोई नही

Ans- c

5) किसी रासायनिक अभिक्रिया के दौरान निम्नलिखित में से क्या लागु होता है ?

a) उर्जा संरक्षण

b) द्रव्यमान संरक्षण

c) संवेग संरक्षण

d) वेग संरक्षण

Ans- b

6) किसी रासायनिक अभिक्रिया के उत्पाद तत्वों का कुल द्रव्यमान अभिकारक तत्वों के कुल द्रव्यमान के/से ———- होता है ?

a) बराबर

b) ज्यादा

c) कम

d) कुछ कहा नही जा सकता

Ans- a

7) रासायनिक अभिक्रिया के पहले एवं उसके बाद प्रत्येक तत्व के परमाणुओ की संख्या ———- होती है –

a) से ज्यादा

b) से कम

c) के बराबर

d) कहना मुश्किल है

Ans- c

8) एक कंकाली रासायनिक समीकरण होता है?

a) संतुलित रासायनिक समीकरण

b) असंतुलित रासायनिक समीकरण

c) उपर्युक्त दोनों

d) इनमे से कोई नही

Ans- b

9) कैल्शियम ऑक्साइड जल से अभिक्रिया करके क्या बनता हैं ?

a) कैल्शियम कार्बोनेट

b) कैल्शियम हाइड्रोक्साइड

c) संगमरमर

d) कैल्शियम सल्फेट

Ans- b

10) कलि चुना ———— को कहते है –

a) CaO

b) Ca(OH)2 

c) CaSO4

d) Cacl2

Ans- a

11) भाखड़ा चुना का रासायनिक सूत्र क्या होता है ?

a) CaO

b) Ca(OH)2

c) CaSO₂

d) CaCO3

Ans- b

12) निम्नलिखित में से किसके विलयन का उपयोग दीवारो पर सफेदी के लिए किया जाता हैं ?

a) कलि चुना

b) भाखड़ा चुना

c) साधारण नमक

d) जिप्सम

Ans- b

13) निम्नलिखित में से कौन सा एक संतुलित रासायनिक समीकरण हैं?

a) H₂ + O₂→ H₂O

b) Mg + O₂ → MgO

c) Zn + H₂SO4 → ZnSO4 + H₂

d) Fe+ H₂O→ Fe3O4 + H₂

Ans- c

14) ऐसी अभिक्रिया जिसमे दो या दो से अधिक अभिकारक मिलकर एकल उत्पाद का निर्माण करते है उसे ———– कहा जाता है ?

a) वियोजन अभिक्रिया

b) संयोजन अभिक्रिया 

c) विस्थापन अभिक्रिया

d) द्विविस्थापन अभिक्रिया

Ans- b

15) निम्नलिखित में से कौन सा एक संयोजन अभिक्रिया का उदहारण हैं?

a) कोयले का दहन

b) हाइड्रोजन और ऑक्सीजन से जल का निर्माण 

c) कलि चुना से भाखड़ा चुना बनना

d) इनमें से सभी

Ans- d

Read More:-

RRB Group D Physics: उत्तल, अवतल लेंस और आवर्धन क्षमता से जुड़े ऐसे सवाल जो, रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा रहे हैं, अभी पढ़े

[23 August All Shift] RRB Group D Current Affairs Questions: जनरल अवेयरनेस के स्मृति पर आधारित ऐसे सवाल, जो 23 अगस्त की सभी शिफ़्टों में पूछे जा चुके हैं, अभी पढ़े

उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा में ”रासायनिक अभिक्रिया” से जुड़े महत्वपूर्ण (RRB Group D MCQ Related to Chemical Reaction) प्रश्न का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version