CTET & Teaching
CTET 2023: EVS NCERT के अंतर्गत ‘विषाणु जीवाणु जनित रोग’ से जुड़े प्रश्न जो परीक्षा में पूछे जाते हैं!
EVS MCQ on Viral Bacterial Disease For CTET: देश के लाखों युवा जो शिक्षण के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने की इच्छा रखते हैं और जुलाई में होने वाली सीटेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। उनके लिए यहां पर हम नवीनतम परीक्षा पैटर्न को ध्यान में रखते हुए नियमित रूप से सभी विषयों पर आधारित प्रैक्टिस सेट शेयर करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में इस आर्टिकल में हम पर्यावरण अध्ययन के अंतर्गत पूछे जाने वाले रोगों से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न आपके साथ साझा कर रहे हैं। इस टॉपिक से पेपर में हर बार 2 से 3 प्रश्न पूछे जाते हैं। अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार जरूर कर लेना चाहिए, जिससे कि परीक्षा में उत्तम परिणाम प्राप्त हो सके ।
विभिन्न रोगों से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न—CTET Exam EVS MCQ on Viral Bacterial Disease
Q.1 एड्स की बीमारी किससे होती है?
(A) विषाणु
(B) जीवाणु
(C) कवक
(D) प्रोटोजोआ
Ans- A
Q.2 निम्न में से कौन-सा रोग जीवाणु द्वारा होता है
(A) पोलियो
(B) हीमोफीलिया
(C) टायफायड
(D) फाइलेरियासिस
Ans- C
Q.3 डेंगू ज्वर की बीमारी किससे होती है?
(A) विषाणु
(B) जीवाणु
(C) कवक
(D) प्रोटोजोआ
Ans- A
Q.4 प्लेग की बीमारी किससे होती है?
(A) विषाणु
(B) जीवाणु
(C) कवक
(D) प्रोटोजोआ
Ans- B
Q.5 किस कवक के कारण मनुष्यों में गंजेपन का रोग हो जाता है
(A) टिनिया केपिटिस
(B) एकरेस स्केबीज
(C) टीनिया पेडिस
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
Q.6 स्वाइन फ्लू वायरस से कौन-सा अंग प्रभावित होता है ?
(A) हृदय
(B) किडनी
(C) श्वसन तंत्र
(D) आँख
Ans- C
Q.7 ‘प्रोटीन की कमी के कारण होने वाला रोग है ?
(A) मेरेस्मस
(B) क्वाशिओरकर
(C) टिटेनस
(D) रक्त का थक्का नहीं जमना
Ans- B
Q.8 हैजा की बीमारी किससे होती है?
(A) विषाणु
(B) जीवाणु
(C) कवक
(D) प्रोटोजोआ
Ans- B
Q.9 निमोनिया की बीमारी किससे होती है?
(A) विषाणु
(B) जीवाणु
(C) कवक
(D) प्रोटोजोआ
Ans- B
Q.10 गलसुआ वायसर से कारण मनुष्य का कौन सा अंग प्रभावित होता है?.
(A) तंत्रिका तंत्र
(B) आंत
(C) श्वास नाली
(D) पेरोटिड लार ग्रन्थियां
Ans- D
Q.11 मलेरिया की बीमारी किससे होती है?
(A) विषाणु
(B) जीवाणु
(C) कवक
(D) प्रोटोजोआ
Ans- D
Q.12 कोविड-19 से कौन-सा अंग प्रभावित होता है ?
(A) हृदय
(B) किडनी
(C) आंत
(D) फेफड़ा
Ans- D
Q.13 दमा की बीमारी किससे होती है?
(A) विषाणु
(B) जीवाणु
(C) कवक
(D) प्रोटोजोआ
Ans- C
Q.14 काला ज्वर की बीमारी किससे होती है?
(A) विषाणु
(B) जीवाणु
(C) कवक
(D) प्रोटोजोआ
Ans- D
Q.15 पोलियो की बीमारी किससे होती है?
(A) विषाणु
(B) जीवाणु
(C) कवक
(D) प्रोटोजोआ
Ans- A
Read More:-
CTET 2023: ‘बाल विकास’ की बेहद स्कोरिंग सवाल जो आगामी सीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं!
परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.