RRB Group D

Railway Group D Periodic Table MCQ: ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘आवर्त सारणी’ के संभावित प्रश्न यहां पढ़ें

Published

on

Periodic Table Practice MCQ For RRB Group D: रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड 17 अगस्त से आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का आयोजन कराने जा रहा है । बोर्ड के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के आधार पर ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन सीबीटी मोड में किया जाएगा। जिसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा के कुछ दिन पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। इससे पहले परीक्षा का आयोजन फरवरी माह में जाना था , परंतु किन्हीं कारणों के चलते परीक्षा स्थगित कर दी गई। अब बोर्ड द्वारा जारी नवीनतम नोटिफिकेशन के आधार पर परीक्षा 17 अगस्त से प्रारंभ होने जा रही है।

 यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपके लिए यहां पर हम परीक्षा पैटर्न के आधार पर सभी विषयों के प्रैक्टिस सेट शेयर करते आ रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हम सामान्य विज्ञान के अंतर्गत पूछे जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक आवर्त सारणी पर आधारित संभावित सवाल लेकर आए हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। रेलवे द्वारा आयोजित परीक्षा में आवर्त सारणी से हमेशा से प्रश्न पूछे जाते रहे हैं, और आगामी परीक्षा में भी इस टॉपिक से प्रश्न पूछे जाने की प्रबल संभावना है। यदि आप भी परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो इस टॉपिक के इन महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन जरूर करें।

रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है आवर्त सारणी की यह प्रश्न—Periodic Table Practice Questions For RRB Group D Exam 2022

Q1.In periodic table, Helium is placed at —— 

आवर्त सारणी में हीलियम को ——— पर रखा गया है

A Top left corner ऊपरी बायां किनारा

B Bottom right corner निचला दाया किनारा

C Bottom left corner निचला बाया किनारा

D Top right corner ऊपरी दायां किनारा

Ans- D

Q2.The elements of which group are called coinage metals? 

किस वर्ग के तत्वों को सिक्का धातु कहा जाता है।

A 11

B 17

C 2

D 4

Ans- A

Q3.The only block which consists of metals, non – metals and metalloids in a periodic table is?

एकमात्र ब्लॉक जिसमे एक आवर्त सारणी में धातु, अधातु और उपधातु होते हैं?

A S-Block

B P-Block

C D-Block

D F-Block

Ans- B

Q4.Which is biggest in size

कौन आकार में सबसे बड़ा है –

A Lithium लिथियम

B Sodium सोडियम

C Magnesium मैग्नीशियम

D Potassium पोटैशियम

Ans- D

Q5.According to the reactivity series of metals, which is the most reactive metal? 

धातुओं की क्रियाशीलता श्रेणी के अनुसार सर्वाधिक क्रियाशील धातु कौन-सी है?

A Sodium सोडियम

B Potassium पोटैशियम

C Calcium कैल्शियम

D Magnesium मैग्नीशियम

Ans- B

Q6. The element in the periodic table having highest electron affinity is –

आवर्त सारणी में सर्वाधिक इलेक्ट्रॉन बधुआ वाला तत्व है?

A lodine / आयोडीन

B Chlorine / क्लोरीन

C Oxygen / ऑक्सीजन

D Fluorine / फ्लोरीन

Ans- B

Q7. The lightest element in the periodic table is

आवर्त सारणी में सबसे हल्का तत्व है।

A Lithium / लीथियम

B Platinum / प्लेटिनम

C Magnesium / मैग्नीशियम

D Aluminum / एल्युमीनियम

Ans- A

Q8. How many Valence Electrons does Boron have ? 

बोरॉन में कितने संयोजी इलेक्ट्रॉन होते हैं?

A One

B Two

C Three

D Four

Ans- C

Q9. The electronic configuration of an element M is 2, 8, 4. In modern periodic table, the element M is placed in 

एक तत्व M का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 4 है। आधुनिक आवर्त सारणी तत्व M को ——- में रखा गया है

A 4th group

B 2nd group

C 14th group

D 18th group

Ans- C

Q10. The elements A, B, C, D, E have atomic numbers 9, 11, 17, 12 and 13. which elements belong to the same group? 

तत्वों A, B, C, D, E के परमाणु क्रमांक 9 11 17 12 और 13 हैं। कौन से तत्व एक ही वर्ग के है  ?

A A and C

B B and C

C A and C

D D and E

Ans- C

Q11. The successive elements of the periodic table whose ionization energies per mole are 2372, 520 and 890 k respectively will be the elements……..

आवर्त सारणी के क्रमिक तत्व जिनकी प्रति मोल आयनीकरण ऊर्जा क्रमशः 2372, 520 और 890 k है वे तत्व होगे……..

 A Li, Be, B

B H, He, Li

C B. C. N

D He, Li, Be

Ans- D

Q12. Elements of ॥nd period are known as ——-

॥ वे आवर्त के तत्वों को ——— के रूप में जाना जाता है।

A Typical element विशिष्ट तत्व

B Bridge element ब्रिज तत्व

C Transition element संक्रमण तत्व

D Normal element सामान्य तत्व

Ans- B

Q13. The most electropositive halogen is –

सर्वाधिक विद्युत धनात्मक हैलोजन है।

A F

B CI

C Br

D I

Ans- D

Q14. The order of ionisation of alkali group follows which order? 

क्षारीय वर्ग के आयनन का क्रम किस क्रम का अनुसरण करता है?

A Li>Na>K>Rb>Cs

B Li<Na>K<Rb>Cs

C Li<Na<K<Rb<Cs

D Li>Na<K>Rb<Cs

Ans- A

Q15. Which statement is not correct for left to right movement in periodic table?

आवर्त सारणी में बाएँ से दाएँ जाने पर कौन-सा कथन सही नहीं है?

A Elements become less metallic from left to right तत्व बाएँ से दाएँ कम धात्विक हो जाते हैं

B Number of valence electrons increases संयोजी इलेक्ट्रॉनों की संख्या बढ़ जाती है

C Atoms lose electrons easily परमाणु आसानी से इलेक्ट्रॉन खो देते हैं

D Oxides become more acidic ऑक्साइड अधिक अम्लीय हो जाते हैं.

Ans- C

Read More:-

RRB Group D Science: ‘सामान्य विज्ञान’ के इन रोचक सवालों का दे सही जवाब और जाने अपनी तैयारी!

RRB Group D Exam 2022: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाने वाले GS/GK के संभावित प्रश्न यहां पढ़े

1 Comment

  1. Yogesh kumar

    July 5, 2022 at 6:51 AM

    RRB GROUP D LEVEL SCIENCE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version