RRB NTPC
RRB NTPC CBT 2 Science Previous year MCQ: सामान्य विज्ञान के ऐसे सवाल जो रेलवे की पिछले वर्ष आयोजित परीक्षा में पूछे जा चुके हैं, अभी पढ़े
Science Previous year MCQ for NTPC CBT 2 Exam: लंबे समय के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा एनटीपीसी सीबीटी 2 का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया गया है CBT-1 में क्वालीफाई अभ्यर्थियों के लिए सीबीटी 2 परीक्षा का आयोजन मई माह से शुरू किया जाएगा जिसमें अधिकतम अंको के साथ सफलता अर्जित करने के लिए अभी से तैयारी करना बेहद आवश्यक है इसी संदर्भ में हम रेलवे एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए विगत वर्षो में पूछे जा चुके सामान्य विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण सवाल (science previous year MCQ for NTPC CBT 2 Exam) लेकर आए हैं जिनसे आप परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों का लेबल जान सकते हैं और आगामी परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से कर सकते हैं इसलिए एक नजर इन सवालों को जरूर पढ़ लेवे.
NTPC सीबीटी 2 परीक्षा में शामिल होने से पूर्व विगत वर्षो में पूछे जा चुके ‘सामान्य ज्ञान’ के सवालों को जरुर पढ़े—General Science Previous year Questions for RRB NTPC CBT 2 Exam 2022
Q. एक व्यस्क मानव शरीर में हड्डियों की संख्या कितनी होती है ?
[A] 156
[B] 206
[C] 16
[D] 296
Ans-(B)
Q. – किस प्रकार के कोयले में कार्बन की प्रतिशत मात्रा सर्वाधिक होती है ?
[A] लिग्नाइट
[B] बिटुमिनस
[C] एन्थ्रेसाइट
[D] पीट
Ans- (C)
Q. – निम्नांकित विकल्पों में से छुईमुई पौधे का वैज्ञानिक नाम क्या है?
[A] मिमोसा वेरुकोसा
[B] मिमोसा लॉक्सेंसिस
[C] मिमोसा टाउनसेंडी
[D] मिमोसा पुडिका
Ans- (D)
Q. – मादा एनाफिलीज मच्छर इनमें से किस रोग का वाहक है ?
[A] हैजा
[B] टाइफाइड
[C] डेंगू
[D] मलेरिया
Ans- (D)
Q. – सीसा और टिन की मिश्रित धातु को ………..कहां जाता है ।
[A] स्टेनलेस स्टील
[B] पीतल
[C] कांसा
[D] सोल्डर
Ans- (D)
Q. – नाइट्रोजन योगी करण के माध्यम से मृदा की प्राकृतिक उर्वरता बढ़ाने वाली फसलें कहलाती है ?
[A] नकदी फसलें
[B] फलीदार फसलें
[C] बागवानी फसलें
[D] तंतुमय फसलें
Ans- (B)
Q. – हमारी जिह्वा पर कौन – सा अभिग्राही (रिसेप्टर) स्थित होता है ?
[A] विकासग्राही
[B] तापग्राही
[C] रससंवेदी
[D] घ्राणग्राही
Ans- (C)
Q. – प्रत्येक वृक्क में बडी संख्या मं निस्यंदन इकाई होती है उन्हे … … कहा जाता है ।
[A] स्नायु ( Neurons )
[B] तंतिकाए Nerves
[C] वृक्काणु ( Nephrons )
[D] नाभिक ( Nucleus )
Ans- (C)
Q. – पेशी कोशिका में ऑक्सीजन की कमी होने पर ‘ पाइरुवेट विभाजित होकर … … . में परिवर्तित हो जाता है ।
[A] जल और ऊर्जा
[B] लैक्टिक एसिड और ऊर्जा
[C] एथेनाल और कार्बन डायआक्साइड
[D] कार्बन डाइआक्साइड और जल
Ans- (B)
Q. – ‘ हृदय’ का जो संबंध ‘कार्डियोलॉजी’ से है वही संबंध ‘वृक्क’ का ………..से है ।
[A] न्यूक्लियर मेडिसिन
[B] नेफ्रोलॉजी
[C] न्यूरोलॉजी
[D] रूमेटोलॉजी
Ans- (B)
Q. – पौधों को पांच समूहों मैं बांटा जाता है । इनमे सें कौन – सा एक . नही है ?
[A] टेरिडोफाइटा
[B] ब्रायोफाइटा
[C] प्रोटोकॉडेटा
[D] जिम्नोस्पर्म
Ans- (C)
Read more:-
रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।