rajasthan gk

Rajasthan Agriculture GK Questions in Hindi || for Rajasthan Police 2020

Published

on

Rajasthan GK : Rajasthan Agriculture Question in Hindi

हेलो! दोस्तों हम आपके साथ इस आर्टिकल में (Rajasthan Agriculture GK Questions in Hindi) शेयर करने जा रहे हैं, राजस्थान GK का एक महत्वपूर्ण टॉपिक से हम राजस्थान की कृषि से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर आपके साथ साझा करेंगे राजस्थान में आयोजित होने वाली परीक्षा राजस्थान Police,पटवारी आदि की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इन सभी परीक्षाओं में राजस्थान जीके से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे आर्टिकल परीक्षा की दृष्टि से आपके लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा

राजस्थान में कृषि से संबंधित प्रश्नोत्तरी ||Rajasthan Agriculture Question

Q.1 साधु सीताराम दास किस कृषक आंदोलन से संबंधित था?

Ans- बिजोलिया

Q.2 राजस्थान में बाजरा अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है?

Ans-बाड़मेर

Q.3 राजस्थान के किस कृषि जलवायु प्रदेश में सबसे अधिक वर्षा होती है?

Ans- आद दक्षिण पूर्वी मैदान

Q.4 राजस्थान में सबसे छोटा कृषि जलवायु प्रदेश है?

Ans- आद दक्षिणी मैदान

Q.5 ‘चेपा’ एक बीमारी है?

Ans- रवि फसलों की

Q.6 वह फसल जो मृदा में नाइट्रोजन की वृद्धि करती है वह है?

Ans- दाल

Q.7 कृषि अनुसंधान केंद्र मंडोर कौन सी कृषि जलवायु प्रदेश में स्थित है?

Ans- शुष्क पश्चिमी क्षेत्र

Q.8 खसरा संबंधित है?

Ans- भूमि का क्षेत्र

Q.9 माही धवल राजस्थान की किस मुख्य फसल की एक किस्म है?

Ans- मक्का

Q.10 दक्षिण पूर्वी राजस्थान क्षेत्र में स्थानांतरित कृषि किस नाम से जानी जाती है?

Ans- वालरा

Q.11 झूमिंग कृषि प्रणाली मुख्यता अपनाई जाती है?

Ans- मणिपुर, मेघालय में

Q.12राजस्थान के कौन से जिलों को मुख्यमंत्री बीज स्वावलंबन योजना हेतु प्रारंभिक रूप में चिन्हित किया गया है?

Ans- कोटा, भीलवाड़ा और उदयपुर

Q.13किसान कलेवा योजना का उद्देश्य है?

Ans– गुणवत्तापूर्ण भोजन

Q.14राजस्थान में चैती गुलाब किस जिले में उत्पादित होता है?

Ans- राजसमंद

Q.15 राजस्थान के किस जिले में जैतून तेल संशोधन संयंत्र स्थापित किया गया है?

Ans- बीकानेर

Q.16 राजस्थान का कौनसा जिला शुष्क पश्चिमी कृषि जलवायु क्षेत्र में सम्मिलित किया जाता है?

Ans- बीकानेर

Q.17 राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है?

Ans- तबीजी अजमेर में

Q.18 राजस्थान की किस प्रशासनिक संभाग में सर्वाधिक मक्का का उत्पादन होता है?

Ans- उदयपुर

(Rajasthan Agriculture GK Questions in Hindi)

Q.19 जयपुर, अजमेर, डोसा और टोंक जिले किस कृषि जलवायु क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं?

Ans-lll rd -b

Q.20 खस विशेषकर उत्पादित होती है?

Ans- भरतपुर

Q.21 राजस्थान में बालर क्या है?

Ans- चलायमान खेती

Q.22 कौन सी कृषि पद्धति मृदा अपरदन के लिए जिम्मेदार नहीं हैं?

Ans- बागति कृषि

Q.23 राजस्थान की मोटापा द प्रजाति किस वास का वर्ग है?

Ans- जलवास

Q.24 राजस्थान में कौन सा कृषि प्रदेश सबसे बड़ा है?

Ans- lst-A

Q.25 कौन सा फल राजस्थान में मुख्यता सिरोही जिले में द्वारा उत्पादित किया जाता है?

Ans- चीकू

Q.26 किसका प्रयोग कब्ज ठीक करने में किया जाता है?

Ans- अरंडी का तेल

Q.27 2015-16 में राजस्थान में कृषि भुज वोटों का औसत आकार क्या था?

Ans- 2.73 हेक्टेयर

Q.28 केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान कहां स्थित है?

Ans- बीकानेर

Q.29 भारत को 15 कृषि परिस्थिति क्षेत्रों में बांटा गया है इनमें से राजस्थान का अधिकांश भाग किस क्षेत्र में है?

Ans- 14

Q.30 राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केंद्र राजस्थान के किस स्थान पर स्थित है?

Ans- सेवर भरतपुर

Q.31 सीरवी जाति खेती से जुड़ी है यह अधिकांशतः किस जिले में पाई जाती?

Ans- जोधपुर

Q.32 दक्षिणी राजस्थान में प्लीतथा वरन कृषि को किस नाम से जाना जाता है वह है?

Ans- मालदा

Q.33 राजस्थान कृषि वैज्ञानिक पद्मभूषण अलंकरण प्राप्त करता है

Ans- ए .एस परौंदा

Q.34 भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने राजस्थान में सरसों अनुसंधान निदेशालय कहां स्थापित किया है

Ans- सेवर जिला भरतपुर

Q.35 राजस्थान में अमेरिकन कपास का उत्पादन किस जिले में होता?

Ans- बांसवाड़ा, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर

Q.36 काजरी का पूरा नाम क्या है?

Ans- सेंट्रल अरिड जोन रिसर्च इंस्टीट्यूट

Q.37 केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान का गठन कब किया गया था?

Ans- 1959

Q.38 राष्ट्रीय वर्षा सिंचित क्षेत्र प्राधिकरण स्थित है?

Ans- दिल्ली

Q.39 नाबार्ड राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना कब हुई थी?

Ans- 12 जुलाई 1982

Q.40 राजस्थान का कौनसा जिला जीरा उत्पादन में अग्रणी है?

Ans- जालौर

Q.41 राजस्थान में सबसे बड़े सरसों के उत्पादक जिले हैं?

Ans- श्रीगंगानगर अलवर और भरतपुर

Q.42 पिंक बॉल वर्ग हाल ही में खबरों में था यह किस फसल के लिए हानिकारक है?

Ans- कपास

Q.43 राज्य की पहली ऑर्गेनिक मंडी किस जिले में खोली जाएगी?

Ans- डूंगरपुर

Q.44 एशिया का पहला ऑ लिव ग्रीन टी संयंत्र कहां स्थापित किया गया है?

Ans- बस्सी -जयपुर

Q.45 राजस्थान के लोगों का प्रमुख व्यवसाय क्या है?

Ans- कृषि

Q.46 सरसों उत्पादन में राजस्थान का भारत में कौनसा स्थान है?

Ans- प्रथम

Q.47 राजस्थान में सोयाबीन के प्रमुख उत्पादक जिले हैं?

Ans- कोटा,बारा

Related Article:-

राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थल Click Here
राजस्थान के प्रमुख व्यक्तियों के उपनाम Click Here
History of Rajasthan Chauhan Vansh Important Questions Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version