Rajasthan current affairs
Rajasthan Current Affair January 2020 Important Questions
Rajasthan Current Affair Important Questions : January 2020 (For Rajasthan police constable)
नमस्कार ! दोस्तों इस आर्टिकल में आज हम आपके साथ राजस्थान के जनवरी माह के करंट अफेयर (Rajasthan Current Affair January 2020 Important Questions) के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर साझा कर रहे हैं जो राजस्थान में आयोजित होने वाली आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत ही महत्वपूर्ण है हमने जनवरी माह की करंट अफेयर के कुछ अति महत्वपूर्ण प्रश्नों को इस आर्टिकल में शामिल किया है जिससे आपको इससे संबंधित प्रश्नों को हल करने में मदद मिलेगी
राजस्थान करंट अफेयर्स जनवरी 2020 (Rajasthan Current Affair Important Questions)
प्रश्न गणतंत्र दिवस पर किस देश के राष्ट्रपति भारत के मुख्य अतिथि थे?
उत्तर ब्राजील
प्रश्न देश में डिजिटल भुगतान में कौन सा राज्य टॉपर रहा है?
उत्तर कर्नाटक
प्रश्न जयपुर प्रिंट फेस्टिवल में विजय दान देथा हकीकत कहानी के अंग्रेजी अनुवाद का लोकार्पण किया गया?
उत्तर बात्रा री फुलवारी
प्रश्न राजस्थान में कृषि क्षेत्र सुविधा के लिए कौन सा पोस्टर लांच किया जाएगा?
उत्तर राज किसान साथी
प्रश्न राष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया गया?
उत्तर 24 जनवरी
प्रश्न राजस्थान का पहला जैविक गांव बनाया जाएगा?
उत्तर दादया गांव जयपुर
(Rajasthan Current Affair January 2020 Important Questions)
प्रश्न गुवाहाटी में संपन्न खेलो इंडिया यूथ गेम्स में राजस्थान कौन से स्थान पर रहा?
उत्तर 11वीं
प्रश्न हाल ही में प्रदेश के किस जिले में एलोवेरा जेल एंड जूस प्रोडक्शन प्लांट बनाने की घोषणा की गई?
उत्तर जोधपुर
प्रश्न प्रदेश की किसी स्थान पर पानी का भंडार खोजा गया है?
उत्तर बाड़मेर
प्रश्न एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2019 में राजस्थान को किस स्थान पर रखा गया?
उत्तर 18
प्रश्न हाल ही में किस राज्य सरकार ने माह के पहले दिन को नो व्हीकल डे के रूप में मनाने की घोषणा की है?
उत्तर राजस्थान
प्रश्न 2 जनवरी आयोजित समारोह में दलहन के लिए वर्ष 2016 का कृषि कर्मण पुरस्कार किसे दिया गया?
उत्तर राजस्थान
प्रश्न ग्रीनपीस इंडिया की प्रदूषण रिपोर्ट में प्रदेश के कितने शहर को शामिल किया गया है?
उत्तर 8
प्रश्न राजस्थान का पहला जैव प्रौद्योगिकी पार्क और इनक्यूबेशन सेंटर किसके सहयोग से स्थापित किया जाएगा?
उत्तर वॉयरेक्स
प्रश्न हाल ही में प्रदेश में शिक्षा गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए राज्य तकनीकी शिक्षा विभाग और किसके मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए?
उत्तर कोयंबटूर तकनीकी संस्थान
प्रश्न हाल ही में 17 जनवरी को राजस्थान स्किल समिट के कौन से संस्करण का आयोजन किया गया?
उत्तर द्वितीय (स्किल फॉर इंडस्ट्री 4.0)
प्रश्न हाल ही में थोड़ा जनवरी को राजस्थान आवासन मंडल की किस योजना को शुभारंभ किया गया?
उत्तर स्वर्ण जयंती उपहार योजना
प्रश्न 6 वे राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020 में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड किसे सम्मानित किया गया?
उत्तर राहुल रवैल
प्रश्न हाल ही में 18 इंटरनेशनल ग्रैंड मास्टर ओपन 2020 का खिताब प्रदेश की किस व्यक्ति को दिया गया?
उत्तर अभिजीत गुप्ता
प्रश्न हाल ही में राजस्थान के किस खिलाडी ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में साइकिल में स्वर्ण पदक जीता है?
उत्तर मुकेश कस्बा
प्रश्न जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त हुए हैं?
उत्तर प्रवीण त्रिवेदी
प्रश्न राजस्थान में पुलिस की महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण में कौन सा जिला प्रथम स्थान पर है?
उत्तर करौली
प्रश्न राजस्थान में देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना में कितने स्कूटी ओं की वृद्धि की है?
उत्तर 500
प्रश्न राज्य में पंचायती राज चुनाव में प्रथम चरण में सर्वाधिक मतदान किस जिले में हुआ?
उत्तर हनुमानगढ़
प्रश्न राजस्थान का सबसे बड़ा सोलर पार्क कहां शुरू होगा?
उत्तर नोट
प्रश्न दिसंबर माह की शिक्षा विभाग की जारी रिपोर्ट में शिक्षा स्तर की रैकिंग में कौन सा जिला रहा है?
उत्तर छोटू
प्रश्न 19 जनवरी को राजस्थान के किस शासक की पुण्यतिथि मनाई?
उत्तर महाराणा प्रताप
प्रश्न झारखंड तीरंदाजी संघ के नए अध्यक्ष चुने गए हैं?
उत्तर अर्जुन मुंडा
प्रश्न रूम रैंकिंग सीरीज कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है?
उत्तर विनेश फोगाट
प्रश्न होबार्ट इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता है?
उत्तर सानिया मिर्जा
प्रश्न राजस्थान के क्रिकेट खिलाड़ी ने टी-20 फॉर्म ऑफ द ईयर चुना गया है?
उत्तर दीपक चहर
प्रश्न प्रदर्शनी इंदिरा सम्मान योजना कब शुरू की गई थी?
उत्तर 2010- 11
प्रश्न राजस्थान में खादी पर अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस कहां की गई?
उत्तर जयपुर
प्रश्न जयपुर को विश्व धरोहर प्रमाण पत्र यूनेस्को द्वारा कब दिया जाएगा?
उत्तर 5 फरवरी
प्रश्न राजस्थान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर जिन्हें राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया?
उत्तर अनुपमा सोनी
प्रश्न 71 वें गणतंत्र दिवस की परेड पर राजस्थान की किस झांकी को प्रदर्शित किया गया?
उत्तर जयपुर एक धरोहर शहर