Uncategorized
REET Mains: राजस्थान में आयोजित होने वाले मेलों से जुड़े कुछ ऐसे ही प्रश्न पूछे जाएंगे परीक्षा में!
Rajasthan Fair Important Questions For REET Mains: RSSB द्वारा वर्ष 2023 में आयोजित की जाने वाली रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन फरवरी माह की 4 और 5 तारीख को किया जाएगा । इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश में 46,500 पदो पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाइगी। इस परीक्षा में वे ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे, जो रीट परीक्षा क्वालीफाई कर चुके हैं । बता दें की लेवल वन के लिए 15,000 पद तथा लेबल 2 के लिए 31,500 पदोके लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
यदि आप भी प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, और इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए राजस्थान के प्रमुख मेले से जुड़े कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं। जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। तो लिए जाने राजस्थान में आयोजित होने वाले प्रमुख मेलों से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न जो इस प्रकार है।
राजस्थान के प्रमुख मेलों से संबंधित प्रश्न—REET Mains Rajasthan Fair Top MCQ
Q. निम्न में से मल्लीनाथ पशु मेला किस नस्ल के लिए प्रसिद्ध मेला है ?
(a) थारपारकर
(b) हरियाणवी
(c) नागौरी
(d) मालवी
Ans:- (a)
Q. तीज महोत्सव (जुलाई-अगस्त) निम्न में से किस जिले में आयोजित होता है ?
(a) बूँदी
(b) जयपुर
(c) कोटा
(d) डूंगरपुर
Ans:- (b)
Q. निम्न में से मेरवाड़ा प्रदेश का सबसे बड़ा मेला कौनसा है ?
(a) पुष्कर मेला
(b) साहवा मेला
(c) कपिल मूनि मेला
(d) नीला पानी मेला
Ans:- (a)
Q. निम्न में से डामोर जनजाति का राजस्थान का सबसे बड़ा मेला कौनसा है ?
(a) मनखारो मेला
(b) ग्यारसी की रेवाड़ी मेला
(c) झेला बावसी का मेला
(d) रामेश्वर धाम मेला
Ans:- (b)
Q. किस मंदिर का सत्संग भवन गिनीज बुक में दर्ज है ?
(a) रावण मंदिर
(b) गलता जी
(c) एकलिंगनाथ जी
(d) गोविन्द देव जी
Ans:- (d)
Q. हीरामन बाबा का मेला निम्न में से किस जिले में लगता है ?
(a) धौलपुर
(b) भरतपुर
(c) झालावाड़
(d) बाराँ
Ans:- (b)
Q. निम्न में से जैनियों का सबसे बड़ा मेला कौनसा है ?
(a) ऋषभदेव जी का मेला
(b) महावीर जी का मेला
(c) दशहरा मेला
(d) तिलस्वा महादेव मेला
Ans:- (b)
Q. निम्न में से किस उर्स का उद्घाटन भीलवाड़ा का गौरी परिवार करता है ?
(a) ख्वाजा साहब का उर्स
(b) तारकीन का उर्स
(c) नरहड़ के पीर का उर्स
(d) गागरोन का उर्स
Ans:- (a)
Q. टॉड ने किस मंदिर को चार भुजा मंदिर कहा है ?
(a) चार भुजा मंदिर, मेड़ता
(b) चार भुजा मंदिर, गढ़भौर
(c) सात सहेलियों का मंदिर
(d) चार भुजा मंदिर, उदयपुर
Ans:- ©
Q. निम्न में से बाणगंगा का मेला बैराठ (जयपुर) में किस तिथि को लगता है ?
(a) वैशाख पूर्णिमा
(b) ज्येष्ठ अमावस्या
(c) चैत्र पूर्णिमा
(d) श्रावण अमावस्या
Ans:- (a)
Read More:-