rajasthan gk

Rajasthan Gk Important Question for Rajasthan Police 2020

Published

on

Rajasthan Police 2020 : Important Questions for Rajasthan GK

नमस्कार! दोस्तों इस आर्टिकल में आज हम आपके साथ (Rajasthan Gk Important Question for Rajasthan Police 2020) शेयर करने जा रहे हैं राजस्थान जीके जो आपकी राजस्थान पुलिस, राजस्थान पटवार की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है इस पोस्ट में हमने राजस्थान सामान्य ज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण 35 प्रश्नों को को शामिल किया है यह प्रश्नोत्तरी आपको राजस्थान में आयोजित होने वाली आगामी प्रतियोगि परीक्षा में सफलता प्रदान करने में काफी मदद करेगी

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी (Rajasthan Gk Important Question)

प्रश्न राजस्थान में शारदा मंदिर कहां पर है?

उत्तर पिलानी में

प्रश्न कर्नल जेम्स टॉड ने किसी राठौड़ों का यूसी लेंस से कहा?

उत्तर दुर्गादास

प्रश्न राजस्थान में वैष्णव धर्म के प्राचीन साक्षी कौन सा अभिलेख प्रस्तुत करता है?

उत्तर घोसुंडी अभिलेख

प्रश्न किस शिलालेख में चौहानों को बस बस गोत्र पर ब्राह्मण कहा गया है?

उत्तर बिजोलिया शिलालेख

प्रश्न राजस्थान में फारसी भाषा का सबसे प्राचीन अभिलेख किस जिले में है?

उत्तर अजमेर

प्रश्न आंखेंशाही सिक्के किस रियासत में प्रचलित है?

उत्तर जोधपुर

प्रश्न महाराणा कुंभा द्वारा रचित ग्रंथ संगीत राज कितने कोषों में विभक्त है?

उत्तर 5

प्रश्न महाराणा अमर सिंह व खुर्रम के मध्य संधि कब हुई?

उत्तर 5 फरवरी 1615

प्रश्न सुमेल का युद्ध लड़ा गया?

उत्तर जनवरी 1544

प्रश्न मत्स्य जनपद में कौन से आधुनिक जिले शामिल किया जा सकते हैं?

उत्तर अलवर भरतपुर धौलपुर करौली

प्रश्न मेवाड़ पर जिस वंश का सर्वाधिक काल तक शासन रहा है वह है?

उत्तर गोहिल

प्रश्न विमल शाह ने आबू में आदिनाथ का भव्य मंदिर कब बनाया?

उत्तर 1031

प्रश्न सारंगपुर का युद्ध कब हुआ था?

उत्तर 1437

प्रश्न चौमुखा मंदिर रणकपुर में कोई स्तंभों की संख्या है?

उत्तर 1444

प्रश्न डींग कस्बे के चारों ओर मिट्टी का बना हुआ किला है वह है?

उत्तर गोपालगढ़

प्रश्न सूर्य नगरी के नाम से विख्यात है?

उत्तर जोधपुर

प्रश्न हरि अकेली नाटक के रचयिता थे?

उत्तर विग्रहराज चतुर्थ

प्रश्न गागरोन दुर्ग जिस कोटि में आता है वह है?

उत्तर जलदुर्ग

प्रश्न दिलवाड़ा के आदिनाथ मंदिर का निर्माता था?

उत्तर विमल शाह

प्रश्न जो गोबर के घर के आंगन पूजा स्थल तथा चबूतरे पर बनाया जाता है वह है?

उत्तर सांझी

प्रश्न पशु पक्षियों की चित्र शैली कहा जाता है?

उत्तर बूंदी शैली

प्रश्न अचलदास खींची रे बचने का ग्रंथ के रचयिता है?

उत्तर शिवदास

प्रश्न छात्र विलास बाग स्थित है?

उत्तर कोटा

प्रश्न जंभेश्वर जी का मेला कहां भरता है?

उत्तर मुकाम

(Rajasthan Gk Important Question for Rajasthan Police 2020)

प्रश्न गवरी लोक नाट्य शुरू होता है?

उत्तर रक्षाबंधन के दूसरे दिन से

प्रश्न हरी भूषण की रचना किसने की?

उत्तर गंगाराम भट्ट

प्रश्न नाथ चरित्र नामक ग्रंथ के लेखक हैं?

उत्तर मानसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version