REET 2022

REET Mains Rajasthan GK: मुख्य परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए पढ़े ‘राजस्थान सामान्य ज्ञान’ से जुड़े इन सवालों को!

Published

on

Rajasthan GK Quiz For REET Mains Exam: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड BSER अजमेर द्वारा रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन फरवरी माह की 4 एवं 5 तारीख को किया जाना प्रस्तावित है। हालांकि अभी राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया गया है। आपको बता दें की राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। इस वर्ष परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में किया गया था। जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 

इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी अब रीट मुख्य परीक्षा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं। जिसके माध्यम से अभ्यर्थी अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकेंगे और परीक्षा में उत्तम परिणाम प्राप्त कर पाएंगे।

REET Mains Rajasthan GK MCQ Test—राजस्थान सामान्य ज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Q. नकली आभूषण बनाने की कला राजस्थान में किस जिले की प्रसिद्ध है ?

(a) सवाई माधोपुर

(b) धौलपुर

(c) बूंदी

(d) जोधपुर

Ans:- (b)

Q.1857 की क्रांति में इलाहाबाद में किसने नेतृत्व किया था ?

(a) नाना साहब

(b) रानी लक्ष्मी बाई

(c) बहादुर शाह जफर

(d) लियाकत अली

Ans:- (d)

Q. निम्न में से कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है?

(a) मेवाती बोली- अलवर

(b) गोड़वाड़ी बोली – पाली

(c) मेवाड़ी बोली – उदयपुर

(d) ढूँढ़ाड़ी बोली – बीकानेर

Ans:- (d)

Q. वीर तेजाजी की बहिन का नाम है ?

(a) तेजल बाई

(b) सहजो बाई

(c) राजल बाई

(d) ईशु बाई

Ans:- ©

Q. दादूपंथी सम्प्रदाय के प्रवर्तक दादूदयाल का जन्म किस नगर में हुआ था ?

(a) सांभर

(b) जयपुर

(c) बडौदा

(d) अहमदाबाद

Ans:- (d)

Q. खुमाण रासो के रचयिता हैं ?

(a) दलपत विजय

(b) नल्लसिंह भाट

(c) नरपति नाल्ह

(d) सांरंगधर / जोधराज

Ans:- (a)

Q. किस नदी को चर्मण्यवती और राजस्थान का कामधेनु के नाम से जाना जाता है ?

(a) बनास

(b) कोठारी

(c) चम्बल

(d) बाणगंगा

Ans:- ©

Q. ‘अर्जुन की गंगा’ किस नदी को कहा जाता है ?

(a) बाणगंगा

(b) कोठारी 

(c) मेज

(d) खारी

Ans:- (a)

Q. रणकपुर जैन मन्दिर किस नदी के तट पर स्थित है ?

(a) गंभीरी

(b) बेड़च

(c) मथाई

(d) माही

Ans:- ©

Q. पिछौला झील का निर्माण एक बंजारे के द्वारा मेवाड़ के किस शासक के समय करवाया गया ?

(a) राणा सांगा

(b) मोकल

(c) राणा लाखा

(d) राणा कुम्भा

Ans:- (c)

Read More:-

REET Mains: राजस्थान में आयोजित होने वाले मेलों से जुड़े कुछ ऐसे ही प्रश्न पूछे जाएंगे परीक्षा में!

REET Mains Exam 2023: ‘राजस्थान मेवाड़ वंश’ से जुड़े ऐसे ऐतिहासिक सवाल जो राजस्थान रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जाएंगे अभी पढ़े!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version