REET 2022

REET EXAM 2022: 23 और 24 जुलाई को होने वाली रीट परीक्षा में बेहद काम आएंगे, राजस्थान के इतिहास से जुड़े यह सवाल, अभी पढ़ें

Published

on

Rajasthan History Practice MCQ for REET: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान के द्वारा रीट परीक्षा को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं आपको बता दें कि यह परीक्षा 23 और 24 जुलाई 2022 को ऑफलाइन माध्यम से आयोजित होगी जिसमें राजस्थान में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे, ऐसे में परीक्षा के अंतिम दिनों में अभ्यर्थियों को रिवीजन पर फोकस करना बेहद आवश्यक है.

रीट के अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं, इसी श्रंखला को जारी रखते हुए आज हम ‘राजस्थान के इतिहास’ से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ शेयर करने जा रहे है, जिन्हें परीक्षा से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ लेवे.

राजस्थान के इतिहास पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—Rajasthan History Practice MCQ for REET Exam 2022

1. बाड़मेर में लूणी नदी के किनारे कौन-सा पुरास्थल है?

(a) ओझियाना

(b) जोधपुरा

(c) तिलवाड़ा

(d) रंगमहल

Ans- c

2. पाषाणकालीन पुरातात्विक स्थल ‘दर’ किस जिले में स्थित है?

(a) अलवर

(b) भरतपुर 

(c) नागौर

(d) धौलपुर

Ans- b

3. डड़ीकर पुरातात्विक स्थल किस जिले में विकसित हुआ?

(a) अलवर

(b) भरतपुर

(c) नागौर

(d) धौलपुर

Ans- a

4. मध्यकाल में राजपुताने का वह स्थान, जो नील की खेती के लिए प्रसिद्ध था

(a) बयाना 

(b) रूपवास

(c) रेढ

(d) डीग

Ans- a

5. निम्नलिखित में से किस गुर्जर-प्रतिहार शासक को ‘रणहस्तिन’ की उपाधि प्राप्त थी?

(a) नागभट्ट प्रथम

(b) मिहिर भोज

(c) महिपाल प्रथम

(d) वत्सराज

Ans- d

6. मालवा मेवाड़ संघर्ष का सूत्रपात किसने किया था?

(a) राणा कुम्भा

(b) राणा सांगा

(c) राणा खेता

(d) राणा मोकल

Ans- c

7. घटियाला का शिलालेख निम्नलिखित में से किस राजवंश के बारे में जानकारी देता है?

(a) राठोड़

(b) चौहान

(c) गुहिल 

(d) प्रतिहार

Ans- d

8. ब्रह्मर्षि बृजपाल भट्ट किसका दरबारी कवि था?

(a) सवाई प्रतापसिंह 

(b) सवाई जयसिंह

(c) सवाई माधोसिंह

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- a

9. 1857 की क्रांति का प्रतीक चिह्न क्या था?

(a) रोटी और गुलाब

(b) रोटी और सैनिक

(c) रोटी और कमल

(d) रोटी और हाथी

Ans- c

10. ‘आयो इंगरेज मुल्क रे ऊपर’ किसकी रचना है?

(a) दुरसा आढ़ा 

(b) बांकीदास

(c) गिरधर आसियां

(d) केसरीसिंह बारहठ

Ans- b

11. लॉर्ड विलियम बैंटिक द्वारा सर्वप्रथम ए.जी.जी. का कार्यालय कहाँ स्थापित किया गया?

(a) जयपुर

(b) जोधपुर

(c) उदयपुर

(d) अजमेर

Ans- d

12. तात्या टोपे 1857 की क्रांति के समय कितनी बार राजस्थान आए?

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4

Ans- b

13. बिजौलिया के किसानों को उनकी जमीनें वापस दिलाने में हस्तक्षेप करने वाला मेवाड़ का तत्कालीन प्रधानमंत्री कौन था?

(a) सर सुखदेव प्रसाद

(b) के. एम. मुंशी

(c) टी. विजय राघवाचार्य

(d) रमाकान्त मालवीय

Ans- c

14. पथिक ने अजमेर से प्रकाशित किस समाचार पत्र के माध्यम से बिजौलिया परगने के अत्याचारों को उजागर किया था?

(a) तरुण राजस्थान

(b) राजस्थान केसरी

(c) लोकवाणी 

(d) नवीन राजस्थान

Ans- d

15. बिन्दुलाल भट्टाचार्य ने किस किसान आंदोलन के किसानों की समस्याओं की जाँच की थी?

(a) बेगूं

(b) नीमूचणा

(c) बिजौलिया

(d) दूधवा खारा

Ans- c

Read More:

REET SST: ‘इतिहास कला एवं संस्कृति’ से जुड़े कुछ ऐसे रोचक सवाल जो परीक्षा की दृष्टि से है बेहद महत्वपूर्ण अभी पढ़े!

REET Level 2: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘सामाजिक विज्ञान’ के संभावित प्रश्न यहां पढ़ें

यहां हमने रीट परीक्षा के लिए राजस्थान के इतिहास से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों (Rajasthan History Practice MCQ for REET) का अभ्यास किया. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version