rajasthan gk

Rajasthan ke Pramukh vadya yantra Important Questions

Published

on

Rajasthan GK : Rajasthan ke lok vadya yantra || For Rajasthan police & Patwar 2020

नमस्कार! दोस्तों Studysafar .com में आप सभी का स्वागत है । इस पोस्ट में (Rajasthan ke Pramukh vadya yantra Important Questions) आज हम जानेंगे राजस्थान के प्रमुख लोक वाद्य यंत्र के बारे में। इन वाद्य यंत्र से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी को आपके साथ शेयर करेंगे । आगामी प्रतियोगिता राजस्थान पुलिस व राजस्थान पटवार दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।

यह वाद्य यंत्र बहुत ही मशहूर है इन का आनंद लेने के लिए विदेशी पर्यटक जहां आते रहते हैं यह बहुत ही सुरीली होते हैं और अपने विशेष प्रकार की ध्वनि से पर्यटक का मन मोह लेते हैं, तो आइए जानते हैं वाद्ययंत्रों के बारे में।

राजस्थान के प्रमुख वाद्य यंत्र (Rajasthan ke Pramukh vadya yantra)

वाद्य यंत्र चार प्रकार के होते हैं।

  1. सुषिर वाद्य
  2. अवनदम वाद्ययंत्र
  3. तत् वाद्य यंत्र
  4. घन वाद्य यंत्र

1.सुषिर वाद्य- यंत्र यह वाद्य यंत्र हवा या फूंक मारकर बजाए जाते हैं।

जैसे- बांसुरी, शहनाई, अलगोजा, मोरचंग, नाड़, नागफनी, पुंगी

2.अवनदम वाद्ययंत्र – यह वाद्ययंत्र चमड़े से म्ंडकर बनाए जाते हैं, जिन्हें हाथ की थपड़ी व डंडे से बजाया जाता है।

जैसे- मृदंग, नावत, ढोलक, नगाड़ा, ताशा, म्र्द्ङ्ग, डफरी, डमरु

3.तत् वाद्य यंत्र – इनमें बजाने के लिए तार होते हैं, जिन्हें उंगलियों या पुखराज से बजाया जाता है।

जैसे- सारंगी, कामयचा, रावणहत्था, इकतारा, तंदूरा, चौतारा, चिंकारा, रवाज, रबाब, भपंग ,अपंग, जंतर

4.घन वाद्य यंत्र – यह वाद यंत्र धातु के बने होते हैं, जिन्हें आपस में टकराने से या किसी वस्तु से प्रहार करने से आवाज निकलती है।

जैसे- खड़ताल, मंजीरा, झांझ, थाली, करताल ,झालर, घुंघरू

 

राजस्थान के वाद्य यंत्र से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर

प्रश्न मिरसिया का मुख्य वाद्य यंत्र कौन सा है?

उत्तर सारंगी

प्रश्न निहालदे की कथा सुनाने वाले जोगी कौन से प्रकार की सारंगी बजाते हैं?

उत्तर धानी सारंगी

प्रश्न किस वाद्ययंत्र का संबंध नारदजी से जोड़ा गया है?

उत्तर इकतारा

प्रश्न जोगियों का प्रमुख वाद्य यंत्र है?

उत्तर सारंगी

प्रश्न कामयाचा किस प्रकार का लोक वाद्य यंत्र है?

उत्तर तत् वाद्य यंत्र

प्रश्न अलवर जिले के जोगी जाति के लोग किस वाद्ययंत्र को बजाते हैं?

उत्तर भपंग

प्रश्न जहूर खान मेवाती तथा उमर फारूक मेवाती आदि किसके वादक हैं?

उत्तर भपंग

प्रश्न कामड जाति के लोग क्या बजाते हैं?

उत्तर तंदूरा

प्रश्न कौन सा वाद्य यंत्र वीणा के आकार का होता है तथा वीणा का प्रारंभिक रूप कहा जाता है?

उत्तर जंतर

प्रश्न कौन सा वाद्य यंत्र सुषिर वाद्य यंत्र नहीं है?

उत्तर सारंगी

प्रश्न राज्य की सुशीर वाद्य में सर्वश्रेष्ठ सबसे सुरीला तथा मांगलिक वाद्य किसे माना जाता है?

उत्तर शहनाई

प्रश्न सरगणों का खानदानी वाद्य यंत्र क्या है?

उत्तर वाकिया

प्रश्न कौन सा वाद्य यंत्र आधे कटे नारियल की कटोरी पर खाल मंड कर कर बनाया जाता है?

उत्तर रावण हत्था

प्रश्न अलवर तथा टोंक क्षेत्र में बजाया जाने वाला मेंवो के भाटो का प्रमुख वाद्य यंत्र है?

उत्तर रबाब

प्रश्न कौन सा वाद्य यंत्र रावण हत्था के समकक्ष है?

उत्तर गुजरी

प्रश्न हिरण, बारहसिंघा या भैंसों के सींग से बना वाद्ययंत्र जो प्रायः जोगियों द्वारा ब जाया जाता है?

उत्तर सिंगी

प्रश्न किस सुषिर वाद्य यंत्र का अन्य नाम नफरी है?

उत्तर शहनाई

प्रश्न पीतल से बने किस सुषिर वाद्य यंत्र को रणभेरी भी कहते हैं?

उत्तर भूगल

प्रश्न लोहे का मोरचंग किस प्रकार का वाद्य यंत्र है?

उत्तर सुषिर

प्रश्न सदीक खां मांगणियार निम्न में से किस वाद्ययंत्र के लिए प्रसिद्ध थे?

उत्तर खड़ताल

प्रश्न कौन सा वाद्ययंत्र ताल वाद्य यंत्र नहीं है?

उत्तर झांझ

(Rajasthan ke Pramukh vadya yantra Important Questions)

प्रश्न दोकाली नामक वाद्ययंत्र मुख्य कौन बजाता है?

उत्तर भील जाति

प्रश्न नौबत तथा नगाड़ा किस प्रकार के लोग वाद्य यंत्र हैं?

उत्तर ताल

प्रश्न अष्टभुजाकार वाद्ययंत्र कौन सा है?

उत्तर घेरा

प्रश्न पाबूजी के पावरों के गायन में कौन सा लोक वाद्य यंत्र प्रयुक्त होता है?

उत्तर माठ

प्रश्न लोहे की तो पतली पट्टी गांव से मिलकर बना वाद्य यंत्र है?

उत्तर चिमटा

प्रश्न करना भील किस वाद्ययंत्र का प्रसिद्ध तक वादक है?

उत्तर नाड

प्रश्न मंजीरे जैसा दिखने वाला कौन सा वाद्ययंत्र कच्ची घोड़ी नृत्य में प्रयुक्त होता है?

उत्तर झांझ

प्रश्न कौन सा वाद्ययंत्र अलगोजा शहनाई तथा बांसुरी का मिश्रण होता है?

उत्तर सतारा

प्रश्न सुषिर वाद्य यंत्रों में सर्वश्रेष्ठ सुरीला एवं मांगलिक वाद्य यंत्र कौन सा है?

उत्तर शहनाई

प्रश्न तेरहताली नृत्य का प्रमुख वाद्य यंत्र कौन सा है?

उत्तर मंजीरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version