rajasthan gk

Rajasthan ki Lok Devi or Lok Devta One Liner Questions

Published

on

राजस्थान GK :Important one Liner Questions for Lok Rajasthan Devi & Devta || Rajasthan Police and Patwar

नमस्कार! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे राजस्थान के प्रमुख लोक देवी – देवताओं (Rajasthan ki Lok Devi or Lok Devta One Liner Questions) से संबंधित (राजस्थान GK) कुछ One Liner Questions जो राजस्थान की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। राजस्थान में अनेकों लोक देवी – देवताओं से संबंधित प्राचीन मान्यताएं रही हैं अतः वहां अलग-अलग जाति के लोग विभिन्न लोक देवी देवताओं की पूजा करते हैं। राजस्थान लोक देवी देवता से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर हमने आपके साथ शेयर किए हैं जिससे आपको परीक्षा में आने वाले प्रश्नों को हल करने में सहायता मिलेगी।

राजस्थान की प्रमुख लोक देवी देवताओं से संबंधित महत्वपूर्ण वन लाइनर (Important one liner related to major folk deities of Rajasthan)

  • राजस्थान में लोक देवता और लोक देवियों के मंदिर या स्मारकों के निकट रखी जाने वाली वन भूमि को क्या कहते हैं – ओरण
  • पाबूजी के जीवन पर लिखित महत्वपूर्ण पुस्तक “पाबू प्रकाश” के रचयिता कौन हैं- आशिया मोड़जी
  • राजस्थान में ऊंटों के देवता के रूप में प्रसिद्ध लोक देवता का नाम क्या है- पाबूजी
  • जाहर पीर के नाम से विख्यात लोक देवता कौन हैंगोगाजी
  • गोगाजी का संबंध राजस्थान के किस जिले से हैं- चुरू
  • राजस्थान में गुर्जर जाति के आराध्य देव जी ने विष्णु का अवतार माना जाता है कौन थे– देवनारायण जी
  • गोगा जी का समाधि स्थल कहां पर स्थित है- गोगामेड़ी
  • राजस्थान के किस लोक देवता ने कावड़िया पंथ प्रारंभ किया था- रामदेव जी
  • रामदेव जी की अनन्य भक्त महिला जिसने रामदेव जी से 1 दिन पूर्व ही समाधि ली थी– डाली बाई
  • राजस्थान में सांप के काटने पर किस देवता की पूजा की जाती है- तेजाजी
  • गोगाजी की ओल्डी किस स्थान पर स्थित है- सांचौर जालौर
  • वीर तेजाजी की घोड़ी का नाम क्या था- लीलानि
  • हड़बूजी का मुख्य पूजा स्थल कहां स्थित है- बनकटी जोधपुर
  • मेहाजी जो मांगलिया समाज के इष्ट लोक देवता है उनके घोड़े का नाम क्या था- किरण काबरा
  • चित्तौड़गढ़ के तीसरे साखी में अकबर के विरुद्ध लड़ते हुए युद्ध भूमि में वीरगति को प्राप्त होने वाले राजस्थान के लोक देवता हैं- कल्ला जी
  • मालाणी क्षेत्र के लोक देवता मल्लिनाथ जी का मंदिर कहां पर स्थित है-तिलवाड़ा बाड़मेर
  • भरतपुर जिले के नंगला जहाज गांव में किस लोक देवता का मंदिर है- देव बाबा
  • राजस्थान में बरसात के देवता के रूप में किस लोक देवता की पूजा की जाती है-मामा देव
  • नागौर जिले की झोरड़ा गांव में किस लोक देवता का स्थान है– हरिराम जी
  • 16वीं शताब्दी में जैसलमेर क्षेत्र में नागा गांव में जन्मे राजस्थान के लोक देवता है- वीरराजपनजी
  • राजस्थान में आदिवासियों के लोक देवता भूरिया बाबा को अन्य किस नाम से जाना जाता है- गोमतेश्वर
  • राजसमंद झील के किनारे किस देवी का भव्य मंदिर बना हुआ है- घेवर माता
  • राजस्थान में किस लोक देवता की आराधना में आयोजित रात्रि जागरण को जमा कहते हैं- रामदेव जी
  • जैसलमेर जिले की टीमली पर्वत पर किस देवी का मंदिर है- आवड़ माता
  • राजस्थान के किस लोक देवता की पूजा हिमाचल प्रदेश में बालक नाथ जी के रूप में की जाती है-रूपनाथ जी
  • रानी सती झुंझुनू की बचपन का नाम क्या था- नारायणी देवी
  • राजस्थान में छींक माता का मंदिर कहां स्थित है- जयपुर
  • उदयपुर जिले की जगत में किस देवी का मंदिर है- अंबिका माता
  • जैसलमेर के भाटी राजवंश की कुलदेवी स्वांगिया माता का मंदिर किस जिले में है- जैसलमेर
  • राजस्थान की किस देवी को चूहों वाली देवी भी कहा जाता है- करणी माता
  • शीतला माता का सुप्रसिद्ध मंदिर कहां स्थित है- चाकसू (जयपुर)
  • राजस्थान की वह देवी जिसके मंदिर में दीपक की लौ से लगातार केसर टपकता रहता है- आई माता
  • करौली के पास त्रिकूट पर्वत की घाटी में किस देवी का मंदिर है– कैला देवी
  • राजस्थान के किस क्षेत्र में जिलानी माता की पूजा की जाती है- बहरोड़ ,(अलवर)
  • सीकर जिले में रेवासा के निकट हर्ष की पहाड़ियों में किस देवी का मंदिर है– जीण माता
  • राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में सीटों का आकोला नामक स्थान के निकट बेचन नदी के किनारे किस माता का मंदिर है – आई माता
  • नाई समाज की कुलदेवी का मंदिर राजस्थान के किस जिले में स्थित है– अलवर
  • राजस्थान की वह देवी किसकी पूजा भूत की चपेट में आए व्यक्ति को मौत से बचाने हेतु की जाती है– भदाना माता
  • आजम देवी का मंदिर राजस्थान के किस जिले में स्थित– उदयपुर
  • राजस्थान के जोधपुर जिले के ओसिया नामक स्थान पर किस देवी का प्रसिद्ध मंदिर है– सचिया माता
  • किस देवी की मूर्ति के ऊपरी हिस्से पर पंच देवों की प्रतिमाएं उत्कीर्ण हैं– शीला देवी
  • राजस्थान मेंबिस्सा जाति की आराध्य देवी कौन सी है-आशापुरा माता

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने राजस्थान जीके से संबंधित राजस्थान के प्रमुख लोक देवी देवताओं की कुछ (Rajasthan ki Lok Devi or Lok Devta One Liner Questions) महत्वपूर्ण वन लाइनर क्वेश्चन आपके साथ जो शेयर किए हैं आशा है इन के अध्ययन से आपको राजस्थान के प्रतियोगी परीक्षाओं में इनसे संबंधित प्रश्नों को हल करने में मदद मिलेगी ऐसी नवीनतम जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version