rajasthan gk

Rajasthan ki nadiyon ke kinare base Sahar List

Published

on

Rajasthan GK : Rajasthan ki Pramukh nadiyon ke kinare base Sahar || For Rajasthan Patwar 2020

नमस्कार! दोस्तों आज के आर्टिकल में हम राजस्थान जीके (Rajasthan ki nadiyon ke kinare base Sahar List) का एक बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिसमें हम राजस्थान की प्रमुख नदियों के किनारे बसे हुए शहरों की एक सूची आपके साथ सांझा कर रहे हैं जो की परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे संबंधित प्रश्न परीक्षा में अवश्य ही पूछे जाते हैं इनका ध्यान से आपको परीक्षा में आने वाले इससे संबंधित प्रश्नों को हल करने में सहायता मिलेगी

राजस्थान की नदियों के किनारे बसे प्रमुख शहर||Major cities situated on the banks of rivers in Rajasthan

  1. लूनी नदी –अजमेर, गोविंदगढ़ ,बालोतरा, बिलाड़ा
  2. मंथाई नदी -रणकपुर
  3. मेजा नदी –डबलाना
  4. चेप नदी –गड़ीसर
  5. सुकड़ी- सोजत, जालौर
  6. वेडच नदी –चित्तौड़गढ़
  7. बनास नदी -मेनाल, नाथद्वारा, कांकरोली
  8. पश्चिम बनास- माउंट आबू ,चंद्र गिरी
  9. बाड़ी –पाली
  10. खारी नदी –आसींद
  11. जोजडी नदी- पीपाड़ा, नागौर
  12. माही नदी- पीपलखूंट, गलियांलोट, डूंगरपुर
  13. चंबल नदी –कोटा, केशवरायपाटन, धौलपुर ,रावतभाटा
  14. काकनी नदी –लोदवा सभ्यता
  15. मित्री नदी –बाली, पाली
  16. घग्गर नदी –-सूरतगढ़, हनुमानगढ़
  17. गोदावरी- खेरवाड़ा
  18. जवाई नदी -एरिनपुरा, सिरोही

राजस्थान की नदियों के किनारे बने दुर्ग

  • गागरोन का किला -कालीसिंध नदी के संगम पर
  • भैंस रोड गढ़ दुर्ग -चंबल वह बामणी नदी के संगम पर
  • शेरगढ़ दुर्ग-परवन नदी के किनारे
  • चित्तौड़गढ़ दुर्ग -गंभीरी और बेच ड नदियों के संगम स्थल के निकट पहाड़ी पर
  • मनोहर बयाना दुर्ग- पर वन और कालीखाड़ नदियों के संगम पर
  • गढ़ पैलेस –कोटा चंबल नदी के किनारे

नदियों के निकट स्थित अभ्यारण

  • राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल अभ्यारण चंबल नदी
  • जवाहर सागर अभ्यारण चंबल नदी
  • शेरगढ़ अभ्यारण 12 परवन नदी
  • बस्सी अभ्यारण चित्तौड़गढ़ उरई व बामणी का उद्गम
  • भैंस रोड गढ़ चित्तौड़गढ़ चंबल व बमिनी नदी के संगम पर
  • बनास मेनाल बेईच बीगोद के पास भीलवाड़ा
  • माही जाखम सोम बेणेश्वर डूंगरपुर
  • बनास चंबल सीप रामेश्वर घाट सवाई माधोपुर
  • बनास डाई व खारी राजमहल टोंक

दोस्तों ऊपर दिए गए आर्टिकल में जो हमने राजस्थान की प्रमुख नदियों के किनारे बसे शहरों की सूची (Rajasthan ki nadiyon ke kinare base Sahar List) आपके के साथ सांझा की है आशा है कि आप इसका ध्यान पूर्वक अध्ययन करेंगे और परीक्षा में आने वाले इनसे संबंधित प्रश्नों को आसानी से हल कर पाएंगे

Related Article :-

राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थल Click Here
राजस्थान के प्रमुख व्यक्तियों के उपनाम Click Here
History of Rajasthan Chauhan Vansh Important Questions Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version