Rajasthan current affairs

Rajasthan Police Current Affair Questions 2020 || Last 6th Month

Published

on

Rajasthan Monthly Current Affairs for Rajasthan Police 2020

नमस्कार! मित्रों इस आर्टिकल में आज हम जानेंगे राजस्थान करंट अफेयर की पिछले 6 महीनों (Rajasthan Police Current Affair Questions 2020) की करंट अफेयर से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर जो कि आने वाले राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें राजस्थान करंट अफेयर से संबंधित प्रश्न अवश्य ही पूछे जाएंगे अतः यह आर्टिकल आपकी परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा

राजस्थान करंट अफेयर्स कि पिछले 6 महीनों की महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

Q.1 महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार किसे दिया जाएगा

Ans- गुलाब कोठारी

Q.2 हैप्पीनेस इंडेक्स 2020 में राजस्थान को कौनसा स्थान मिला है

Ans-31 वा

Q.3 आर्थिक सर्वेक्षण 2019 इसके अनुसार वर्तमान में राजस्थान का कच्चा तेल उत्पादन में देश में कौनसा स्थान है

Ans-दूसरा

Q.4 12 दिसंबर 2019 को माणक अलंकरण पुरस्कार 2019 किसे प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है

Ans-केआर मुंडी यार

Q.5 इंदिरा गांधी महिला शोध संस्थान की स्थापना कहां किए जाने की घोषणा बजट 2020 21 में की गई

Ans-रिपा, जयपुर

Q.6 गरीब कल्याण योजना में राजस्थान के कितने जिलों को शामिल किया गया है

Ans-22

Q.7 राजस्थान में इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना कब शुरू की गई

Ans-13 मार्च 2020

Q.8 राजस्थान में इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना कब शुरू की गई

Ans-8 दिसंबर 2019

Q.9 राजस्थान सरकार द्वारा मार्च 2020 में गठित मुख्यमंत्री राजस्थान इकोनामिक ट्रांसफॉरमेशन सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष बनाए गए हैं

Ans-डॉक्टर अरविंद मायाराम

Q.10 हाल ही में राजस्थान के अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी जयंतीलाल ननोमा का निधन हो गया उनका संबंध किस खेल से है

Ans-तीरंदाज

Q.11 राजस्थान बजट 2020 21 में चिकित्सा व स्वास्थ्य के लिए कुल कितनी राशि आवंटित की गई

Ans-14533.33 करोड़

Q.12 एकीकृत जल संसाधन प्रबंधन श्रेणी में राजस्थान की किस नहर को सीबीआईपी अवार्ड 2020 प्रदान किया गया

Ans-इंदिरा गांधी नहर

Q.13 चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने राजस्थान में गिलोय रोपण अभियान अमृता का शुभारंभ कब किया

Ans-14 मई 2000

Q.14 राजस्थान आवासन मंडल ने कौन सी योजना 17 जनवरी 2020 को लांच की गई

Ans-स्वर्ण जयंती उपहार योजना

Q.15 राजस्थान में राज्यसभा चुनाव 2020 के विजेता उम्मीदवार रहे

Ans- कैसी वेणुगोपालन, नीरज डांगी, राजेंद्र गहलोत

Q.16 राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष हैं

Ans-डीपी जारोली

Q.17 राजस्थान में गृह रक्षा निदेशालय के नवीन भवन का शिलान्यास किसके द्वारा किया गया

Ans-अशोक गहलोत

Q.18 राजस्थान में न्यूमोकॉनॉयसिय पर नीति बनाने वाला देश का पहला राज्य है इसका संबंध शरीर के किस अंग से है

Ans-फेफड़े

Q.19 देश का एकमात्र ऊंट संरक्षण केंद्र राजस्थान के किस जिले में है

Ans-सिरोही

Q.20 राजस्थान में मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना कब प्रारंभ की गई

Ans-13 दिसंबर 2019

Q.21 हाल ही में किस स्थान पर राज्य के पहले जैविक खेती एक्सीलेंस सेंटर का संचालन शुरू किया गया है

Ans-झालावाड़

Q.22 राजस्थान में स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन ₹20000 प्रतिमाह से बढ़ाकर कितनी कर दी गई

Ans-₹25000

Q.23 राजस्थान की प्रथम बकरी डेरी की स्थापना किस जिले में की गई है

Ans-उदयपुर

Q.24 अटल भूजल योजना के तहत राजस्थान को कितनी राशि मिलेगी

Ans-1189 करोड़

Q.25 राजस्थान के इतिहास में पहली बार किस बैंक में अब तक का सर्वाधिक परिचालन लाभ अर्जित किया है

Ans-अपेक्स बैंक

Q.26 बजट 2020 21 के अनुसार किस जिले को सरकारी होम्योपैथिक कॉलेज आवंटित किया गया है

Ans-जोधपुर और अजमेर

Q.27 29 वा बिहारी पुरस्कार राजस्थान के किस कवि को दिया जाएगा

Ans-डॉक्टर आईदान सिंह

Q.28 राजस्थान की किस महिला 13 को मार्च 2019 में फोर्स इंडिया द्वारा जारी विमेन पावर ब्लेजर्स 2019 की सूची में शामिल किया गया

Ans-भक्ति शर्मा

Q.29 बांसवाड़ा कि रियाना गांव की सुरभि पाटीदार चर्चित है इसका कारण है

Ans-अहमदाबाद मेट्रो ट्रेन चालक

Q.30 राजस्थान में 15वीं विधानसभा में सरकारी उप मुख्य सचेतक हैं

Ans-महेश जोशी

Q.31 कोरिया की कंपनी के केवीएम द्वारा राजस्थान के किस स्थान पर एलोवेरा जेल एंड जूस सिलेक्शन प्लांट स्थापित करना प्रस्तावित है

Ans-जोधपुर

Q.32 वर्तमान में राजस्थान के महाधिवक्ता कौन है

Ans- महेंद्र सिंह सिंघवी

Q.33 राजस्थान का पहला मत्स्य अभ्यारण किस तालाब में बनाने की योजना है

Ans-बड़ी तालाब

Q.34 राजस्थान की पहली पॉलिथीन मुक्त पंचायत समिति बनी है

Ans-पोटरास

(Rajasthan Police Current Affair Questions 2020)

Q.35 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के किस संस्था के 50 वर्ष की यात्रा को दर्शाने वाली पुस्तक स्वर्णिम मंडल का विमोचन 23 फरवरी 2020 को किया

Ans-राजस्थान आवासन मंडल

Q.36 देश का पहला हाथी गांव राजस्थान के किस जिले में स्थापित है

Ans-जयपुर

Q.37 राजस्थान की किस योजना के तहत मनरेगा से राजस्थान के आदर्श तालाब विकसित किए जाएंगे

Ans-एक गांव चार काम योजना

Q.38 राजस्थान में प्रथम मेगा फूड पार्क किस जिले में स्थापित किया गया है

Ans-अजमेर

Q.39 भारत नवाचार सूचकांक 2019 में राजस्थान का स्थान मिला

Ans-तिर्वा

Q.40 डॉक्टर कोमल कोठारी को स्मृति में स्थापित लाइफ टाइम अचीवमेंट लोक कला पुरस्कार किसे प्रदान किया गया

Ans-हसमत ब्रजलाल याज्ञिक

Q.41 हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान की कितनी कृषि उपज मंडियों में इनाम परियोजना का पायलट प्रोजेक्ट मंजूर किया है

Ans-10

Q.41 शिक्षक दिवस पर राजस्थान की किस शिक्षक को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया

Ans-डॉ कल्पना शर्मा

Q.42 राजस्थान में डॉक्टर मनमोहन सिंह अगस्त 2019 में चर्चित रहे किस कारण से

Ans-राज्यसभा सीट निर्वाचित

Can Read Also:-

June 2020 Rajasthan current Affairs in Hindi Click Here
Rajasthan Mantrimandal List 2020 in Hindi Click Here
Rajasthan Latest Current Affairs Questions March 2020 Click Here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version