CTET & Teaching

CTET August 2023: जल्द आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा के लिए पर्यावरण ‘NCERT’ पर आधारित संभावित प्रश्न यहां पढ़ें!

Published

on

CTET Environment NCERT MCQ Test: शिक्षक के रूप में अपना कैरियर बनाने के लिए हर बार उस देश के लाखों युवा उम्मीदवार सीटेट परीक्षा में सम्मिलित होते हैं। इस वर्ष इस परीक्षा के 17वे संस्करण का आयोजन 20 अगस्त 2023 को होने जा रहा है। जिसमें यदि आप भी सम्मिलित होने वाले हैं, तो आपके लिए यहां पर हम पर्यावरण एनसीईआरटी पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न लेकर आए हैं। जो की नवीनतम परीक्षा पैटर्न को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं। अभ्यर्थियों को इस लेवल के प्रश्नों का अध्ययन एक बार जरूर कर लेना चाहिए। ताकि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके।

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए पर्यावरण अध्ययन के महत्वपूर्ण प्रश्न—Environment NCERT Based Questions For CTET Exam

1. भारत के निम्नलिखित जैव-भंडारो में से कौन गारो पहाडियों पर फैला हुआ है।

(1) अगस्त्यामलाई

(2) नोकरेक

(3) दिहांग देवांग

(4) माउण्ट एवरेस्ट

Ans- 2 

2. निम्नलिखित में से कौन सा सामान्य शीतलक के रूप में प्रयुक्त होता है।

(1) नियोन

(2) ऑक्सीजन

(3) नाइट्रोजन

(4) फ्रियॉन

Ans- 4 

3. निम्नलिखित में से कौन सा जैव निम्नीकरणीय है।

(1) रबर

(2) प्लास्टिक

(3) पॉलीथिन

(4) पारा (मर्करी)

Ans- 1 

4. निम्नलिखित में से क्या SO2 प्रदूषण का सर्वोतम सूचक है।

(1) ब्रायोफाइट

(2) लाइकेन

(3) शैवाल

(4) टेरिडोफाइड

Ans- 2 

5. निम्नलिखित में किस स्त्रोत से प्राप्त जल में फ्लोराइड की मात्रा अपेक्षाकृत अधिक पायी जाती है।

(1) नदी जल

(2) तालाब जल

(3) वर्षा जल

(4) भूमिगत जल

Ans-  4 

6. गोबर गैस में सर्वाधिक ज्वलनशील गैस है।

(1) कार्बन डाइ आक्साइड

(2) मीथेन

(3) हाइड्रोजन

(4) प्रोपेन

Ans- 2 

7. श्वसन क्रिया के दौरान बाहर निकली वायु में कार्बन डाइ ऑक्साइड गैस की मात्रा रहती है।

(1) 8 प्रतिशत

(2) 12 प्रतिशत

(3) 4 प्रतिशत

(4) 16 प्रतिशत

Ans- 3 

8. कार्बन डाइ ऑक्साइड का मुख्य स्त्रोत है।

(1) औद्योगिक उत्पादन

(2) परिवहन

(3) ईधन के रूप में जलावन का प्रयोग

(4) ठोस अपशिष्ट

Ans- 3 

9. एरोसोल है।

(1) हवा में तैरते हुए ठोस पदार्थ

(2) हवा में उपस्थित प्रदूषित गैस

(3) हवा में उपस्थित छोटे धूलकण 

(4) हवा में उपस्थित हरितगृह गैस

Ans- 1 

10. बडे शहरों में किसकी उपस्थिति के कारण प्रदूषण होता है।

(1) कॉपर

(2) सीसा

(3) क्रोमियम

(4) कैल्शियम

Ans- 2

11. कार्बन डाइ ऑक्साइड के वातावरण में लोगों की मृत्यु हो जाती है, क्योकि

(1) ऑक्सीजन नहीं मिल पाती

(2) दम घुट जाता है।

(3) यह एक विषैली गैस है

(4) उपरोक्त सभी

Ans-1 

12. निम्नलिखित में कौन सी ग्रीन हाउस गैस नहीं है?

(1) मेथेन

(2) नाइट्रस ऑक्साइड

(3) सल्फर हेक्सा फ्लोराइड

(4) कार्बन मोनो ऑक्साइड

Ans- 4 

13. सब्जियों को धोने से कौन-सा विटामिन निकल जाता है ?

(1) विटामिन A

(2) विटामिन C

(3) विटामिन D

(4) विटामिन E

Ans- 2 

14. भारत में ‘संविधान संशोधन की प्रक्रिया का प्रावधान किस देश से लिया गया है?

(1) अमेरिका

(2) ऑस्ट्रेलिया

(3) दक्षिण अफ्रिका

(4) ब्रिटेन

Ans- 3 

15. निम्न में से कौन सा जलीय पारिस्थितिकी तंत्र का हिस्सा नहीं है?

(1) तालाब

(2) झील

(3) डेल्टा

(4) द्वीप

Ans- 4 

इन्हे भी पढे:-

CTET: ‘हिंदी भाषा’ पर आधारित इस Practice Set को करें हल और चेक करें 20 अगस्त को होने वाली सीटेट परीक्षा की तैयारी का लेवल!

CTET 2023: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले ‘EVS Pedagogy‘ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न!

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version