CTET & Teaching
CTET 2023: सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘हिंदी व्याकरण’ के कुछ चुनिंदा सवाल यहां पढ़ें!
CTET Hindi Grammar Model MCQ: देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में से एक मानी जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है। इस वर्ष परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त 2023 को होने जा रहा है। इस परीक्षा में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवार शिक्षक के रूप में अपना कैरियर बनाने का सपना साकार कर सकते हैं। यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो आपके लिए अब महज कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया है। यहां पर हम नियमित रूप से सभी विषयों पर आधारित प्रैक्टिस सेट आपके साथ शेयर करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम हिंदी व्याकरण के कुछ चुनिंदा सवाल आपके लिए लेकर आए हैं जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण है I
हिंदी व्याकरण के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न—CTET Exam Hindi Grammar Important Questions
1. ‘इहलोक’ का समानार्थक शब्द नहीं है।
(a) संसार
(b) जगत
(c) मृत्युलोक
(d) परलोक
Ans- d
2. ‘नैसर्गिक’ शब्द का विलोम है।
(a) कृत्रिम
(b) प्राकृतिक
(c) स्वाभाविक
(d) कुदरती
Ans- b
3. विशेषण- विशेष्य का उदाहरण है
(a) गोदना- अंकन
(b) नैसर्गिक रंग
(c) पूरे शरीर
(d) सार्वजनिक अभिव्यक्ति
Ans- b
4. अंडमान द्वीप समूह की आदिम जनजातियां अपने शरीर को रंगती और चित्रित करती है ?
(a) क्रत्रिम रंगों में
(b) गेरूए से
(c) नैसर्गिक रंगों से
(d) स्याही से
Ans- c
5. ‘रामनामी पंथ’ के अनुयायी किस नाम का गोदना अंकित करवाते हैं?
(a ) ईश्वर
(b) सतनाम
(c) राम
(d) कृष्ण
Ans- c
6. ‘रामानामी पंथ’ के अनुयायियों के लिए ‘गोदान’
(a) शृंगारिक अलंकरण है।
(b) धार्मिक आस्थाओं की सार्वजनिक अभिव्यक्ति है।
(c) सुंदरता की चाह है।
(d) उनकी पहचान निर्धारित करता है।
Ans- d
7. ‘रामनामी पंथ’ के अनुयायी किस रंग का ‘गोदना’ अंकित करवाते हैं?
(a) गेरूआ
(b) केसरिया
(c) गहरा काला
(d) नीला
Ans- c
8. ईश्वर के नाम का गोदना अंकित करवाने वाला समुदाय कौन-सा है?
(a) अंडमान द्वीप समूह की जनजातियां
(b) सतनामी
(c) रामानुजी
(d) रामनामी
Ans- d
9. ‘निःसृत’ शब्द है
(a) तत्सम्
(b) तद्भव
(c) देशज
(d) विदेशन
Ans- a
10. ‘द्रोणाचार्य’ शब्द का संधि-विच्छेद क्या है?
(a) द्रोणा + चार्य
(b) द्रोण + चाय
(c) द्रोण + आचार्य
(d) द्रोणा + आचार्य
Ans- c
11. यहाँ ‘पांचाली’ से क्या आशय है?
(a) पांच पतियों की पत्नी
(b) पांचाल देश की राजकुमारी
(c) पांचाली जाति के लोग
(d) पांच बेटों की मां
Ans- b
12. ‘पिता को चाहिए कि एक योद्धा’ यहाँ किस योद्धा की बात हो रही है?
(a) द्रुपद
(b) अर्जुन
(c) अश्वत्थामा
(d) धृष्टद्युम्न
Ans- d
13. यज्ञ की अग्नि से कौन उत्पन्न हुआ?
(a) पांचों पांडव
(b) धृष्टद्युम्न
(c) द्रौपदी
(d) धृष्टद्युम्न और द्रौपदी
Ans- d
14. कुरूसभा में उपस्थित द्रौपदी के पतियों को क्या कहा जाता है?
(a) पांचाल
(b) कुरू
(c) पांडव
(d) आभीर
Ans- c
15. सभी बच्चे उन गतिविधियों द्वारा अभिप्रेरित होते हैं –
(a) जिनकी योजना वयस्क द्वारा बनाई जाती है।
(b) जिनकी योजना बच्चों द्वारा बनाई जाती है।
(c) जो बच्चों के लिए अर्थपूर्ण होती है।
(d) जो अध्यापकों के लिए अर्थपूर्ण होती है।
Ans- c
ये भी पढे:-
परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.