UPSSSC PET Exam 2023

UPSSSC PET 2023: अक्टूबर माह में होने वाली UPSSSC PET परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘GS’ के संभावित प्रश्न यहां पढ़ें!

Published

on

UPSSSC PET GS Model MCQ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (UPSSSC PET) का आयोजन अक्टूबर माह की 28 और 29 तारीख को किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए प्रदेश के लाखों युवा उम्मीदवारों में आवेदन किया है, लिहाजा अभ्यर्थियों के मध्य प्रतिस्पर्धा बेहद कड़ी रहने वाली है। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपके लिए यहां पर दी गई जानकारी बेहद ही महत्वपूर्ण होने वाली है। इस आर्टिकल में हम नवीनतम परीक्षा पैटर्न के आधार पर सामान्य ज्ञान पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न लेकर आए हैं, जो कि आपको परीक्षा की दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण होने वाले हैं। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह इन प्रश्नों का अध्ययन परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार अवश्य करें जिससे कि बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके ।

परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है सामान्य ज्ञान से जुड़े यह प्रश्न

Q. फूलों के अध्ययन को कहते हैं।/ The study of flowers is called.

(a) फ्रेनोलॉजी/ Phrenology

(b) एंथोलॉजी/ Anthology

(c) एग्रोस्टोलॉजी/ Agrostology

(d) पैलीनोलॉजी/Palynology

Ans:- (b)

Q. निम्न में से बेमेल को ज्ञात कीजिए-/  Find the mismatch among the following:

(a) फिजियोलॉजी/ Physiology 

(b) साइकोलॉजी/ Psychology

(c) पैथालॉजी/  Pathology

(d) बैक्टिरियोलॉजी/ Bacteriology

Ans:- (b)

Q. हाइड्रोपोनिक्स क्या है ? /What is hydroponics?

(a) मृदा विहीन पादप संवर्धन /Soilless plant culture

(b) पादप में कलम लगाना/ grafting into a plant

(c) सब्जियों का अध्ययन/Study of vegetables

(d) जल संरक्षण/ water conservation

Ans:- (a)

Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की थी-/  Indian National Congress was established by-

(a) ए. ओ. ह्यूम ने/ A. O. Hume has

(b) महात्मा गांधी ने/  Mahatma Gandhi

(c) सच्चिदानंद सिन्हा ने/ Sachchidanand Sinha

(d) इनमें से कोई नहीं/ none of these

Ans:- (a)

Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सर्वप्रथम मुस्लिम अध्यक्ष थे-/  The first Muslim President of the Indian National Congress was-

(a) अबुल कलाम आजाद/ Abul Kalam Azad  

(b) रफी अहमद किदवई / Rafi Ahmed Kidwai

(c) एम.ए. अंसारी/ M.A. Ansari .

 (d) बदरुद्दीन तैयबजी/ Badruddin Tyabji

Ans:- (d)

Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ?/ Who was the first woman president of the Indian National Congress?

(a) सरोजिनी नायडू/  Sarojini Naidu

(b) एनी बेसेंट/ Annie Besant

(c) कस्तूरबा गांधी/ Kasturba Gandhi

(d) अरुणा आसफ अली/  Aruna Asaf Ali

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक/ None of the above / More than one of the above

Ans:- (b)

Q. भारत के लिए संविधान की रचना हेतु संविधान सभा का विचार निम्नलिखित में से सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया था?/ The idea of the Constituent Assembly to create a Constitution for India Who among the following presented it first?

(a) स्वराज पार्टी ने 1934 में/  Swaraj Party in 1934 

(b) कांग्रेस पार्टी ने 1936 में/  Congress Party in 1936 

(c) मुस्लिम लीग ने 1942 में/ Muslim League in 1942

(d) सर्वदलीय सम्मेलन ने 1946 में/ All Party Conference in 1946

Ans:- (a)

Q. संविधान सभा के चुने हुए स्थायी अध्यक्ष कौन थे?/ Who was the elected permanent president of the Constituent Assembly?

(a) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर/ Dr. B. R. Ambedkar

(b) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा/ Dr. Sachchidanand Sinha

(c) डॉ. राजेंद्र प्रसाद/ Dr. Rajendra Prasad

(d) एस. राधाकृष्णन/ S. Radhakrishnan

Ans:- ©

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र कोयला भंडार में सबसे अधिक समृद्ध है?/  Which of the following regions is most rich in coal reserves?

(A) ब्रह्मपुत्र/ Brahmaputra

(B) दामोदर घाटी/ Damodar Valley 

(C) महानदी घाटी / Mahanadi Valley

(D) गोदावरी घाटी/ Godavari Vallev

Ans:- (b)

Q. केरल के समुद्री तट की रेत में भरपूर मात्रा में क्या पाया जाता है?/ What is found in abundance in the sand of Kerala beach?

(A) कैल्शियम/ Calcium

(B) रेडियम/  Radium

(C) थोरियम/ Thorium

(D) मैग्नीज/Manganese

Ans:- ©

Q. भारत की सबसे महत्वपूर्ण यूरेनियम – खान कहाँ स्थित है?/ Where is India’s most important uranium mine located?

(A) मनावलकुरिची/Manavalakurichi

(B) गौरीविडानुर/ Gauribidanur

(C) वाशी/ Vashi

(D) जादूगोड़ा/ Jadugoda

Ans:- (d)

Read More:-

UPSSSC PET Exam 2023: ‘GK’ के कुछ इस लेवल के सवाल ही पूछे जाएंगे 28 और 29 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा में अभी पढ़े!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version