Sanskrit
REET 2021 Sanskrit Vyakaran Online Mock Test
Sanskrit Grammar Objective Questions for REET
नमस्कार! प्यारे अभ्यार्थियों इस आर्टिकल में हम संस्कृत व्याकरण के (REET 2021 Sanskrit Vyakaran Online Mock Test) बहुविकल्पीय प्रश्नों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जो कि आने वाली सभी शिक्षक भर्ती परीक्षाओं जैसे- REET,UPTET,SUPERTET आदि के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, सभी परीक्षाओं में संस्कृत व्याकरण से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं और यह प्रश्न आप को परीक्षा में काफी मददगार सिद्ध होंगे-
REET Online Sanskrit Test Paper 2021
Q.1 बाभ्रव्यम् संधि विच्छेद किम् भवति ?
a) बाभ्रो + व्यम्
b) बाभ्रो + वयम
c) बाभ्रो + यम्
d) बाभृ +व्यम्
Q.2 नकारस्य बाह्य यत्न: अस्ति-
a) विवार:
b) संवारः
c) अघोष:
d) महाप्राण:
Q.3 संहिता नित्य न भवति ?
a) समासे
b) धातु-उपसर्गयो:
c) वाक्ये
d) एक:पदे
Q.4 महाभाष्योपरि प्रदीप टिकाया: रचनाकार: क: ?
a) कौंडभट्ट
b) भट्टोजिदीक्षित
c) नागेश
d) कैयट
Q.5 माहेश्वर सुत्रेषु स्वर सम्बन्धी सुत्राणां संख्या अस्ति ?
a) पंच
b) चत्वार:
c) त्रीणि
d) द्वौ
Q.6 अशुद्धमस्ति ?
a) सर्वे: ज्ञात:
b) मम इष्ट:
c) ग्रंथस्य पाठ:
d) वृक्षस्य पर्णम्
Q.7 दूर, समीपवाची शब्देषु विभक्ति:भवति ?
a) द्वितिया तृतीया पंचमी
b) द्वितिया तृतीया पंचमी सप्तमी
c) द्वितिया तृतीय सप्तमी
d) द्वितिया पंचमी सप्तमी
Q.8 सादिपदातं इत्यत्र क:समास:?
a) कोSपि न
b) समाहार द्वंद्व
c) एकशेष द्वंद्व
d) इतरेतर द्वंद्व
Q.9 वर्णो वर्णेन सूत्रस्य उदाहरणं अस्ति?
a) युव पलती
b) चरा चरम्
c) कर्पुर गौरं
d) कृष्ण श्वेत
Q.10 द्वित्रा इत्यत्र समास: ?
a) द्विगु
b) तत्पुरुष
c) द्वंद्व
d) बहुव्रीहि
Q.11 किंराजा इत्यत्र समास: ?
a) अव्ययीभाव
b) बहुव्रीहि
c) कर्मधारय
d) गति तत्पुरुष
Q.12 यथा शब्दस्य अर्थम् नास्ति ?
a) ईहा
b) सादृश्य
c) विप्सा
d) योग्यता
Q.13 लभ्+स्यते संधिरस्ती ?
a) जशत्व
b)पुर्वस्वर्ण
c) चर्त्व
d) ष्टुत्व
Q.14 जाया च पतिश्च इत्यस्य समस्त पद अस्ति?
a) दम्पती
b) जम्पती
c) जायापती
d) सर्वे
Q.15 नीरद इव श्याम: समस्तपद भविष्यति?
a) नीरदश्यामा
b) नीरवश्याम:
c) नीरदश्याम:
d) निरदश्यामं
a)
b)
c)
d)
a)
b)
c)
d)
a)
b)
c)
d)
a)
b)
c)
d)
a)
b)
c)
Read Many More:-
हिंदी पेडगॉजी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी |