Uncategorized

REET 2022: ‘आकलन, मापन एवं मूल्यांकन’ के ऐसे प्रश्न जो परीक्षा में अक्सर पूछे लिए जाते हैं

Published

on

REET 2022 Assessment, Measurement and Evaluation MCQ: राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 एवं 24 जुलाई 2022 को किया जाना प्रस्तावित है। शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थियों को काफी लंबे समय से इस परीक्षा का इंतजार था। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ेI यहा पर हम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा यनि रीट 2022 के लिए आकालन ‘मापन और मूल्यांकन पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवाल का अध्ययन करेंगे जो कि परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।

Assessment, Measurement and Evaluation Questions For REET 2022—रीट परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है आकलन, मापन एवं मूल्यांकन की यह सवाल

Q. आकलन का वह प्रकार जो कि विद्यार्थियों के अधिगम की प्रतिपुष्टि लेने, विद्यार्थियों की उपलब्धि एवं निर्देशात्मक तरीकों को बेहतर बनाने तथा विद्यार्थियों की कमजोरियों को दूर करने से संबंधित है, कहलाता है ?

(A) रचनात्मक आकलन

(B) सत्रांत आकलन

(C) बाह्य आकलन

(D) आंतरिक आकलन

Ans:- (A)

Q.विभिन्न आकलन प्रणालियों का प्रयोग अध्यापक के लिए सहायक है?

(A) निम्न उपलब्धि का कारण निर्धारित करने में

(B) निम्न उपलब्धि का कारण समझने में

(C) निम्न उपलब्धि प्राप्तकर्ताओं को अभिप्रेरित करने में

(D) विभिन्न पृष्ठभूमियों के अधिगमकर्ताओं की विशिष्ट कमजोरियों की पहचान करने में

Ans:- (D)

Q. निम्नलिखित में से कौन सा आकलन सर्वाधिक उपयुक्त है ?

(A) आकलन शिक्षण अधिगम में अंतर्निहित प्रक्रिया है

(B) आकलन एक शैक्षणिक सत्र में 2 बार करना चाहिए शुरू में और अंत में

(C) आकलन शिक्षक के द्वारा नहीं, बल्कि किसी बाह्य एजेंसी के द्वारा करना चाहिए

(D) आकलन सत्र की समाप्ति पर करना चाहिए

Ans:- (A)

Q.विद्यार्थियों के सीखने में जो रिक्तियां रह जाती उनके निदान के बाद ….. चाहिए ?

(A) सघन अभ्यास कार्य होना

(B) समुचित उपचारात्मक कार्य होना

(C) सभी पाठों को व्यवस्थित रूप से दोहराना

(D) शिक्षार्थियों और अभिभावकों को उपलब्धि के बारे में बताना

Ans:- (B)

Q वे सभी क्रियाकलाप जो शिक्षक व शिक्षार्थी द्वारा स्वयं को आकर्षित करने के लिए किए जाते हैं जो एक प्रतिपुष्टि के रूप में शिक्षण अधिगम क्रियाकलापों को सुधारने हेतु सूचना प्रदान करते हैं उसे क्या कहा जाता है?

(A) उपलब्धि परीक्षण

(B) आकलन

(C) परीक्षा

(D) अधिगम

Ans:- (B)

Q.CCE में औपचारिक और योगात्मक निर्धारण का कल मूल्य होता है ? 

(A) 40% और 60%.

(B) 60% और 40%

(C) 50% और 50%

(D) 70% और 30%

Ans:- (A)

Q. निर्माणात्मक आकलन है ?

(A) अधिगम में आकलन

(B) अधिगम के लिए आकलन

(C) अधिगम के रूप में आकलन

(D) अधिगम का आकलन

Ans:- (B)

Q. क्रिस्टिना अपनी कक्षा को क्षेत्र भ्रमण पर ले जाती है और वापस आने पर विदयार्थियों के साथ भ्रमण पर चर्चा करती है यह …. की ओर संकेत करता है?

(A) सीखने के लिए आकलन

(B) आकलन के लिए सीखना

(C) आकलन का सीखना

(D) सीखने का आकलन

Ans:- (D)

Q.सीखने के लिए आकलन निम्नलिखित का ध्यान है सिवाय ?

(A) विद्यार्थियों की आवश्यकता

(B) विद्यार्थियों की त्रुटियां

(C) विद्यार्थी की अधिगम शैलियां

(D) विद्यार्थियों की क्षमताएं

Ans:- (B)

Q. एक शिक्षक कक्षा के कार्य को एकत्र करता है और उन्हें पढ़ता है उसके बाद योजना बनाता है और अपने अगले पाठ को विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए समायोजित करता है वह…. कर रहा है ?

(A) सीखने का आकलन

(B) सीखने के रूप में आकलन

(C) सीखने के लिए आकलन

(D) सीखने के समय आकलन

Ans:- (B)

Read More:-

REET 2022 Adjustment: ‘समायोजन’ की महत्वपूर्ण परिभाषाएं एवं परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न यहां पढ़ें

REET 2022 Action Research: रीट परीक्षा के लिए ‘क्रियात्मक अनुसंधान’ की परिभाषाएं एवं संभावित सवाल यहां पढ़े

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version