REET 2022

REET 2022 Sanskrit Teaching Method MCQ: परीक्षा में पूछे जाते हैं ‘संस्कृत शिक्षण विधियों’ पर आधारित ऐसे प्रश्न

Published

on

REET 2022 Sanskrit Teaching Method MCQ: राजस्थान में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा रीट 2022 का आयोजन जुलाई माह में किया जाना है I यदि आप भी शिक्षक बनने की चाह रखते हैं तो 18 मई से पहले रीट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।यहां पर हम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए ‘संस्कृत की शिक्षण विधियों’ से पर आधारित महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न (REET 2022 Sanskrit Teaching Method MCQ) का अध्ययन करेंगे। जो कि आगामी परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।

रीट परीक्षा के लिए पढ़ें संस्कृत शिक्षण विधि से संबंधित यह प्रश्न—Sanskrit Teaching Method Important Question For REET 2022

1.अध्यापकेन काव्यमयं वातावरणं पाठयोजनायां स्त्राष्ट्ण्यम् ?

(a) व्यारकणपाठयोजनायाम्

(b) नाटकपाठ्योजनायाम्

(c) पद्यपाठायोजनायाम्

(d) गद्यपाठयोजनायाम्

Ans. c

2.विचार सम्प्रेषणस्य प्रभावीमाध्यमोअस्ति

(a) अभिव्यक्तिः

(b) शैली

(c) कौशलम्

(d) भाषा

Ans. d

4.’एन.सी.ई.आ.टी.’ इति संस्था कस्मिन् क्षेत्रो कार्य करोति?

(a) राष्ट्रिय शिक्षा क्षेत्रो

(b) राष्ट्रिय – शैक्षिकानुसन्धन-प्रशिक्षण परिषदः

(c) राष्ट्रिय युवाशिक्षण क्षेत्रो

(d) राष्ट्रिय-विश्वविद्यालय क्षेत्रो

Ans. b

5.अधेवक्ता परीक्षा मौखिक परीक्षाया अधैँ नास्ति?

(a) शलाका परीक्षा

(b) शास्त्रार्थ परीक्षा

(c) साक्षात्कार परीक्षा

(d) नीलपत्रा निर्माण परीक्षा

Ans. d

6.विन्यासप्रेरणकौशलस्य अपरं नाम अस्ति?

(a) प्रश्नोत्तरकौशलम्

(b) प्रस्तावनात्मककौशलम्

(c) अन्वेक्षणम्प्रधनकौशलम्

(d) श्यामपट्टकौशलम्

Ans. b

7.’व्यवहारकौशलम्’ इत्यस्य गुणस्य ग्रहणं कस्माद् विधेः भवित?

(a) पाठ्यपुस्तकविधितः

(b) व्याकरणानुवादविधितः

(c) पाठशालाविधितः

(d) प्रत्यक्षविधितः

Ans. d

8.प्रो.वी.पी. बोकील महोदयेन विधिः प्रतिपादित ?

(a) प्रत्यक्षधिः

(b) व्याकरणविधिः

(c) पाठ्यपुस्तकविधिः

(d) व्याख्याविधिः

Ans. a

10.भावाभिव्यक्तेः सर्वोत्तम् साधनं विद्यते?

(a) व्याकरणम्

(b) सूत्रम्

(c) भाषा

(d) श्लोकः

Ans. c

12.संस्कृतशिक्षणस्य प्रयासः स्यात्

(a) ऊर्ध्वमुखः

(b) अधेमुखः

(c) अन्तर्मुखः

(d) बहुमुखः

Ans. d

13.अभिनयः कतिविधे भवति?

(a) द्विविधः

(b) चतुर्विधः

(c) त्रिविधः

(d) पंचविधः

Ans. b

14.दृश्यश्रव्यसाधनेषु प्रमुख साधनम् अस्ति

(a) आकाशवाणी

(b) पुस्तकम्

(c) दूरदर्शनम्

(d) श्यामफलकम्

Ans. c

15.दृश्यसाधनानां सर्वोत्तमं साधनं वर्तते

(a) श्यामपफलकम्

(b) पुस्तकम्

(c) चलचित्राम्

(d) नाटकम्

Ans. a

यहां पर हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए ”’संस्कृत शिक्षण विधियों”’ (REET 2022 Sanskrit Teaching Method MCQ) पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया। REET परीक्षा 2022 से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Read More:-

REET 2022 Action Research MCQ: रीट परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं ‘क्रियात्मक अनुसंधान ‘पर आधारित कुछ ऐसे प्रश्न

REET 2022 Education Psychology प्रैक्टिस सेट-2: रीट परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ पर आधारित ये प्रश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version