Uncategorized
REET Exam 2022 Answer-Key: जल्द जारी होगी रीट परीक्षा की आन्सर-की, REET में सफल होने के लिए लाने होंगे इतने अंक
REET Exam 2022 Answer-Key: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 23 व 24 जुलाई को सफलता पूर्वक आयोजित की जा चुकी है। परीक्षा के सम्पन्न होने के साथ ही अभ्यर्थीयो को अब आन्सर की जारी होने का इंतज़ार है, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (BSER) द्वारा रीट परीक्षा की प्रोवीजनल आन्सर की जल्द ही अधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जारी की जाएगी, ये आन्सर-की अभ्यर्थी के अंतिम परिणाम नहीं होगी याने अभ्यर्थी इस आन्सर की से अपने स्कोर की गणना कर पाएँगे।
आपको बता दें कि राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए गए, कक्षा 1-5 के शिक्षक बनने के लिए लेवल 1 जबकि कक्षा 6-8 के शिक्षक बनने के लिए लेवल 2 परीक्षा आयोजित की गई है।
रीट परीक्षा में सफल होने के लिए जरूर अंक (REET Cut Off Marks 2022 for Level 1 & 2)
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा में क्वॉलिफाई करने के लिए बीएसईआर द्वारा अलग अलग कैटेगरी के आधार पर न्यूनतम अंक निर्धारती किए है। परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए अभ्यर्थी को न्यूनतम क्वॉलिफाई स्कोर हासिल करना होगा। बीएसईआर द्वारा जारी किए गए नोटिफ़िकेशन के अनुसार सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को 60%, ओबीसी, अनुसूचित जाति को 55%, सहरिया जनजाति को 36%, महिलाओं और पूर्व सैनिक को 50% और दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थी को 40% अंक पाना जरूरी है।
Category | The qualifying cut-off (in percentage) |
General | 60% |
OBC | 55% |
SC | 55% |
ST | 36% |
Women and Ex-Servicemen | 50% |
Physical Disabled | 40% |
Saharia Janjati | 36% |
कैसे डाउनलोड कर सकेंगे रीट 2022 आन्सर की ? (REET Exam 2022 Answer-Key)
आपको बता दें कि रीट परीक्षा की प्रोवीजनल आन्सर की अधिकारिक वेबसाइट पर PDF फ़ोरमेट में जारी की जाएगी. नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो कर आप अपनी आन्सर की डाउनलोड कर सकेंगें।
Step-1 सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in/reetbser21.com पर जाएँ।
Step-2 होम पेज पर दिखाई दे रही REET 2022 Answer key Link पर क्लिक करें।
Step-3 रीट आन्सर की लेवल-1 व लेवल-2 परीक्षा के लिए अलग अलग सेट वाइज़ पीडीएफ़ रूप में उपलब्ध होगी।
Step-4 आन्सर-की डाउनलोड विकल्प पर क्लिक करें तथा पीडीएफ़ फ़ाइल को डाउनलोड करें।
Step-5 आन्सर की डाउनलोड कर अपने स्कोर की जाँच करें।
ये भी पढ़ें-