REET 2022
REET 2022: ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ से जुड़े ऐसे रोचक सवाल जो परीक्षा की दृष्टि से ही बेहद महत्वपूर्ण है अभी पढ़ें
Child Development and Pedagogy For REET 2022: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) जुलाई माह में रीड 2022 का आयोजन करने जा रहा है। इस परीक्षा के माध्यम से राजस्थान के शासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। यदि आप भी शिक्षक बनने का ख्वाब देख रहे हैं, और राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी REET में शामिल होने वाले हैं, तो आपके लिए यहां पर हम बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ के कुछ ऐसे सवाल (Child Development and Pedagogy For REET 2022) लेकर आए हैं। जो कि परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। अभ्यर्थियों को परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य करना चाहिए जिससे कि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके।
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले बाल विकास के संभावित प्रश्न– Child Development and Pedagogy Important MCQ For REET Exam
Q.अभिक्रमायोजित अनुदेशन के कितने सिद्धान्त है ?
(a) एक
(b) तीन
(c) पाँच
(d) सात
Ans:- ©
Q. स्कीनर ने अनुक्रिया को अपने अनुसार ढ़ालने की प्रक्रिया को क्या कहा है ?
(a) विलोपन
(b) शेपिंग
(c) पुनर्बलन
(d) स्वतः पुनर्लाभ
Ans:- (b)
Q. हल ने उस अवस्था को क्या कहा है जहाँ पर व्यक्ति के पास कोई आवश्यकता नही होती ?
(a) साम्यावस्था
(b) प्रणोद
(c) आवश्यकता
(d) प्रोत्साहन
Ans:- (a)
Q. गुथरी ने थार्नडाइक के कितने नियमों को गलत सिद्ध किया ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Ans:- (b)
Q. मापन के चार स्तर किसने बताएं है ?
(a) स्कीनर
(b) ब्लूम
(c) स्टीवेंशन
(d) बी. ओ. स्मीथ
Ans:- ©
Q. शिक्षण में मध्यस्थ चर किसे माना जाता है ?
(a) शिक्षक
(b) पाठ्यक्रम
(c) शिक्षार्थी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
Q. स्मृति के चार तत्व किसने बताए है ?
(a) स्कीनर
(b) एबिंगहॉस
(c) टॉलमैन
(d) वुडवर्थ
Ans:- (d)
Q. व्यक्तित्व के 5 गुण या लक्षण कौन से हैं जिन्हें व्यक्तित्व का पंचकारक मॉडल भी कहा जाता है ?
(a) अनुभवों के लिए खुलापन, कर्तव्यनिष्ठा, बहिर्मुखता, सहमतता,, मनोविक्षुब्धता
(b) अनुभवों के लिए खुलापन, कर्तव्यनिष्ठ, बहिर्मुखता, सहमतता, शीलगुण
(c) अनुभों के लिए खुलापन, कर्तव्यनिष्ठा, बहिर्मुखता, समग्रता, मनोविक्षुब्धता
(d) अनुभवों के लिए खुलापन, कर्तव्यनिष्ठा, ईमारदारी, सहमतता, मनोविक्षुब्धता
Ans:- (a)
Q. मूल प्रवृत्तियों को मानवीय व्यवहार का निर्धारक तत्व मानने वाले मनोवैज्ञानिक है ?
(a) सिग्मंड फ्रायड
(b) सी जी जुंग
(c) ऑलपोर्ट
(d) विलियम वुंट
Ans:- (a)
Q. खेल तथा ड्रामा विधि के प्रवर्तक हैं ?
(a) कैमरोन
(b) सेनफोर्ड
(c) जे एल मोरेनो
(d) विलियम वुंट
Ans:-(c)
यहा पर हमने ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नों (Child Development and Pedagogy For REET 2022) का अध्ययन किया जो कि आगामी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है।रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.