REET 2022

REET Exam 2022: रीट परीक्षा में शामिल होने से पहले ‘हिंदी व्याकरण’ के इन प्रश्नों को जरूर पढ़ें!

Published

on

Hindi Grammar Expected Questions For REET: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों की तैयारियां अंतिम चरण पर है परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई 2022 को प्रदेश की विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है । बता दें कि यह एक पात्रता परीक्षा है जिसमें क्वालीफाई अभ्यर्थी प्रदेश में होने वाली आगामी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन करने के पात्र होंगे यदि आप भी शिक्षक बनने की चाह रखते हैं और इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आपके लिए यहां पर हम हिंदी व्याकरण के संभावित प्रश्न लेकर आए हैं जो कि आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए।

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं हिंदी व्याकरण के कुछ ऐसे सवाल—Hindi Grammar Important MCQ For REET Exam 2022

Q. अत्याचार शब्द में कौन सा उपसर्ग है?

(a) ईहा

(b) अति

(c) अती

(d) अत्य

Ans:- (b)

Q. निम्न में किस शब्द में प्रत्यय लगा है।

(a) वेग

(b) फुर्तीला

(c) अनाथ

(d) उमड़

Ans:- (b)

Q. निम्न में भाव वाचक संज्ञा है?

(a) अपनी

(b) अवसर

(c) दया

(d) यह

Ans:- ©

Q. हमें स्वराज मिल चुका  वाक्य में कौन सा काल है?

(a) सामान्य भूतकाल

(b) सामान्य भविष्यकाल

(c) संभाव्य भूतकाल

(d) आज्ञार्थ वर्तमान काल

Ans:- (a)

Q. निम्न में से स्त्रीलिंग शब्द है?

(a) ईसाई

(b) कसाई

(c) सफाई

(d) हलवाई

Ans:- ©

Q. नीलगगन में कौन-सा समास है?

(a) कर्मधारय

(b) अव्ययीभाव

(c) तत्पुरुष

(d) बहुव्रीहि

Ans:- (a)

Q. निम्न में अघोष वर्ण नहीं है?

(a) श, ष

(b) च, छ

(c) क, ख

(d) य, ल

Ans:- (d)

Q. समुद्री साँप में घातक परन्तु कीमती जहर पाया जाता है?

(a) समुद्री, साँप, घातक इसमें विशेषण है।

(b) समुद्री, साँप, कीमती

(c) समुद्री, बालक, कीमती

(d) साँप, कीमती, जहर

Ans:- ©

Q. हिन्दी शब्द किस भाषा से लिया गया है?

(a) संस्कृत

(b) फारसी

(c) हिन्दी

(d) अरबी

Ans:- (b)

Q. निम्न में कौन-सा शब्द सरस्वती का पर्यायवाची नहीं है?

(a) वीणापाणि

(b) भारती

(c) वाग्देवी

(d) जाह्नवी

Ans:- (d)

Read More:-

REET 2022 Hindi Grammar: ‘वाक्य विचार’ से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न पूछे जा सकते हैं राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में जरूर पढ़ें!

REET 2022: ‘हिंदी भाषा’ की शिक्षण विधियों के कुछ महत्वपूर्ण सवाल जो REET परीक्षा के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण जरूर पढ़ें!

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version