REET 2022
REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ‘हिंदी व्याकरण’ के संभावित प्रश्न यहां पढ़िए!
Hindi Grammar objective Type Questions For REET: राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती के लिए जुलाई माह में रीट परीक्षा का आयोजन 23 और 24 तारीख को किया जा रहा है इस परीक्षा के लिए लाख की लाखों अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। देखा जाए तो अब परीक्षा में कुछ ही दिनों का समय बचा है, ऐसे में अभ्यर्थियों को परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए रणनीति के तहत पढ़ाई पर फोकस करना बेहद आवश्यक हो जाता है।
अभ्यर्थियों को चाहिए कि प्रैक्टिस सेट का अभ्यास प्रारंभ कर दें, जिससे कि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता अर्जित की जा सके। यहां पर हम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए नियमित रूप से अध्ययन सामग्री शेयर करते आ रहे हैं। इसी संदर्भ में आज हम हिंदी व्याकरण के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ साझा कर रहे हैं। जिसके माध्यम से आप जान पाएंगे कि परीक्षा में किस लेवल के प्रश्न पूछे जाते हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा से पूर्व इन प्रश्नों का अवलोकन एक बार अवश्य कर लेना चाहिए।
हिंदी व्याकरण के इन प्रश्नों से करें रीट परीक्षा की तैयारी—Hindi Grammar objective Type Questions Answers For REET Exam
Q. निम्नलिखित में से किस शब्द में प्रत्यय का सही प्रयोग नहीं हुआ है?
(a) अभिजात + य = अभिजात्य
(b) चाचा + एरा = चचेरा
(c) राधा + एय = राधेय
(d) दिति + य = दैत्य
Ans:- (a)
Q. निम्नलिखित में से किस शब्द में ‘इत’ प्रत्यय प्रयुक्त नहीं हुआ है?
(a) कलंकित
(b) आनंदित
(c) इंसानियत
(d) पुष्पित
Ans:- ©
Q. किस शब्द में ‘एस’ प्रत्यय नहीं है?
(a) बसेरा
(b) सपेरा
(c) सवेरा
(d) ममेरा
Ans:- ©
Q. किस शब्द में ‘आ’ उपसर्ग नहीं है?
(a)आराम
(b) आदेश
(c) आगमन
(d) कोई नहीं
Ans:- (a)
Q. किस विकल्प में तीन से अधिक उपसर्ग है?
(a) अत्याचार
(b) प्राध्यापक
(c) समभिव्यवहार
(d) दुर्व्यवहार
Ans:- ©
Q. ‘प्रागैतिहासिक’ शब्द का अर्थ है ।
(a) ज्ञात इतिहास से पूर्व समय का
(b) इतिहास से संबंधित
(c) प्राचीन इतिहास का ज्ञाता
(d) ऐतिहासिक वस्तु
Ans:- (a)
Q. काल के आधार पर किसका निर्धारण होता है ।
(a) संज्ञा
(b) सर्वनाम
(c) विशेषण
(d) क्रिया
Ans:- (d)
Q. निम्नलिखित शब्द में से पुल्लिंग शब्द का चयन कीजिए।
(a) हालत
(b) दशा
(c) प्राण
(d) नारी
Ans:- ©
Q. निम्नांकित में से किस शब्द का एक पर्याय पुल्लिंग है और एक स्त्रीलिंग है?
(a) नेत्र
(b) वीरांगना
(c) बहू
(d) दही
Ans:- (a)
Q. इनमें क्रिया से बनी भाववाचक संज्ञा नहीं है?
(a) कमाई
(b) लड़ाई
(c) पढ़ाई
(d) भलाई
Ans:- (d)
Read More:-
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.