REET 2022
REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए हिंदी व्याकरण में ‘विशेषण’ पर आधारित इन प्रश्नों पर डालें एक नजर
Hindi Grammar Visheshan Practice MCQ For REET: राजस्थान के सरकारी विद्यालयों में प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति की जानी है । जिसके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में किया जाएगा। यदि आप भी प्रदेश में होने वाली इस शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो यहां पर दी गई जानकारी आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण होने वाली है। यहां पर हम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए नियमित रूप से सभी विषयों पर आधारित प्रैक्टिस सेट एवं प्रीवियस ईयर प्रश्न शेयर करते आ रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हम हिंदी व्याकरण के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक विशेषण पर आधारित संभावित प्रश्न आपके साथ साझा कर रहे हैं जो इस प्रकार हैं।
रीट परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है विशेषण पर आधारित यह प्रश्न—REET Exam 2022 Hindi Grammar Visheshan Practice Questions
Q. ‘विशेषण’ का अर्थ होता है?
(1) विशेषता बताने वाला
(2) चमत्कार उत्पन्न करने वाला
(3) महानाम
(4) चिपकने वाला
Ans- 1
Q. जिस संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताई जाती है, उसे निम्नांकित में से क्या कहते हैं?
(1) विशेषण
(2) क्रिया
(3) प्रविशेषण
(4) विशेष्य
Ans- 4
Q. विशेषण की विशेषता बताने वाले शब्दों को कहा जाता है?
(1) विशेष्य
(2) क्रिया-विशेषण
(3) प्रविशेषण
(4) उपसर्ग
Ans-3
Q. जिन विशेषण शब्दों से संज्ञा अथवा सर्वनाम के गुण का बोध हो, उन्हें कहते हैं?
(1) सार्वनामिक विशेषण
(2) परिमाणवाचक विशेषण
(3) संख्यावाचक विशेषण
(4) गुणवाचक विशेषण
Ans- 4
Q. संज्ञा अथवा सर्वनाम की माप-तौल सम्बन्धी विशेषता बताने वाले शब्दों को कहते है?
(1) सार्वनामिक विशेषण
(2) परिमाणवाचक विशेषण
(3) संख्यावाचक विशेषण
(4) गुणवाचक विशेषण
Ans- 2
Q. निम्नांकित में से संज्ञा अथवा सर्वनाम की संख्या सम्बन्धी विशेषता बताने वाले शब्दों को कहते हैं?
(1) सार्वनामिक विशेषण
(2) परिमाणवाचक विशेषण
(3) संख्यावाचक विशेषण
(4) गुणवाचक विशेषण
Ans-3
Q. निम्न में से विशेषण की अवस्था नहीं है?
(1) मूलावस्था
(2) उत्तरावस्था
(3) उत्तमावस्था
(4) समूलावस्था
Ans- 4
Q. किस क्रम में निश्चित परिणामवाचक विशेषण है?’
(1) एक एकड़ जमीन में धान की फसल खड़ी है।
(2) कुछ आटा और मिलाओ।
(3) कोई व्यक्ति आया हुआ है।
(4) उस पंखे को साफ करो।
Ans- 1
Q. ‘चालीस छात्रों ने ठीक उत्तर दिया’ में कौनसा विशेषण है?
(1) अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण
(2) निश्चित संख्यावाचक विशेषण
(3) परिणामवाचक विशेषण
(4) गुणवाचक विशेषण
Ans- 2
Q. निम्न में से विकारी शब्द नहीं है?
(1) संज्ञा
(2) क्रिया
(3) विशेषण
(4) क्रिया-विशेषण.
Ans- 4
Q. निम्न में से कौनसा शब्द विशेषण है?
(1) सौन्दर्य
(2) बेकारी
(3) वृक्ष
(4) फुफेरा
Ans- 4
Q. ‘आलस्य’ शब्द का विशेषण क्या है?
(1) आलस
(2) अलस
(3) आलसी
(4) आलसीपन
Ans- 3
Read More:-
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.