REET 2022

REET 2022: ‘हिंदी भाषा’ के इस प्रैक्टिस सेट को करे हल और जानें रीट परीक्षा से पूर्व अपनी तैयारी का लेबल!

Published

on

Hindi Practice Set For REET Exam 2022: राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के पास अब 10 दिन से भी कम का समय शेष रह गया है। परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जाएगा बता दें कि इस परीक्षा में 17 लाख अभ्यर्थियों ने अपना पंजीयन करवाया है। ऐसे में अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए यह कहा जा सकता है परीक्षा में कंपटीशन बहुत टफ रहने वाला है। इसलिए अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा के अंतिम दिनों में अपनी तैयारी को और बेहतर बनाने के लिए नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट का अभ्यास प्रारंभ कर दें।

यहां पर हम आपके लिए हिंदी भाषा पर आधारित प्रैक्टिस सेट आपके साथ शेयर कर रहे हैं जिसका अभ्यास आपको परीक्षा से पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिए ताकि आप अपनी तैयारी को चेक कर पाए और जान पाए की परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए हिंदी भाषा पर आधारित प्रैक्टिस सेट—REET Exam 2022 Hindi Practice Set

प्रश्न:-1 मोहन गया होगा। वाक्य में काल है ?

(1) संदिग्ध वर्तमान काल

(2) संदिग्ध भूतकाल

(3) पूर्ण भूतकाल

(4) सामान्य भूतकाल

Ans- 2

प्रश्न:-2 निम्नलिखित में से किस मुहावरे का अर्थ’ अदृश्य होना होता है

(1) तीन तेरह होना 

(2) जमीन पर पांव न रखना

(3) हाथ को हाथ न सूझना

(4) गूलर का फूल होना

Ans- 4

प्रश्न:-3 शिक्षक ने कहा पेन टेबल पर रख दो विधि है ? , भाषा शिक्षण की यह विधि है ?

(1) द्विभाषी विधि

(2) अनुकरण विधि

(3) ध्वन्यात्मक विधि

(4) समवाय विधि

Ans- 1

प्रश्नः -4 उपचारात्मक शिक्षण किस प्रकार का कार्य है ?

(1) आदेशात्मक

(2) अनुदेशनात्मक

(3) नकारात्मक

(4) सैद्धान्तिक

Ans-2

प्रश्न:-5 शब्द का अर्थ स्पष्ट करने के लिए कौनसा तरीका सही है।

(1) वाक्यप्रयोग

(2) व्याख्यान

(3) भ्रमण

(4) चित्र निर्माण

Ans- 1

प्रश्नः-6 भाषा के सतत एवं व्यापक मूल्यांकन का उद्देश्य है ?

(1) बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को समझकर उपयुक्त शिक्षण अधिगम प्रक्रिया अपनाना

(2) अगली कक्षा में बालक को प्रोन्नत करना

(3) बच्चों की त्रुटियों की पहचान करना

(4) मूल्यांकन की परंपरा का निर्वहन करना

Ans- 1

प्रश्नः-7 प्रिंट मीडिया में सम्मिलित नही किया जा सकता है ?

(1) संचाचार पत्र

(2) श्यामपट्ट

(3) पत्र पत्रिकाएं

(4) पाठ्यपुस्तक

Ans- 2

प्रश्न:-8 प्रत्येक पाठ के प्रारंभ में होना चाहिए ?

(1) पाठ का सार

(2) प्रस्तावना

(3) अभ्यास

(4) परिशिष्ट

Ans- 2

प्रश्न:-9 उच्च प्राथमिक स्तर पर कविता, कहानी पढ़ने के बाद यह जरूरी है कि बच्चे – ?

(1) प्रश्नो के लिखित उत्तर दे सके

(2) उसे अपने शब्दों में दोहरा सके

(3) विपरीत भाव की भी कहानी लिख सके

(4) उन्हें अपने अनुभव संसार से जोड़ सके

Ans- 4

प्रश्न:-10 प्राथमिक स्तर पर भाषा शिक्षण में मुख्य तत्व होगा ?

(1) व्याकरण का उपयोग

(2) शब्द भण्डार में वृद्धि

(3) साहित्यिक समझ

(4) उच्चारण की स्पष्टता

Ans- 4

प्रश्न-:-11 बालाघात का प्रयोग होगा ?

(1) श्रवण कोशल

(2) बोलने के कोशल

(3) पठन कोशल

(4) लेखन कोशल

Ans- 2

प्रश्न:-12 बालोद्यान पद्धति के प्रवर्तक है ?

(1) मोंटेसरी

(2) महात्मा गांधी

(3) कोल्डवेल कुक

(4) फ्रोबेल

Ans- 4

प्रश्न:-13 भाषा सीखने की कौनसी विधि मातृभाषा को मध्यस्थ बनाये बिना दूसरी भाषा को सीखने में सहायक होती है ?

(1) अनुवाद विधि

(2) द्विभाषी विधि

(3) अप्रत्यक्ष विधि

(4) प्रत्यक्ष विधि

Ans- 4

प्रश्न:-14 निम्न में से स्व अध्ययन पद्धति पर आधारित विधि नही है ?

(1) प्रायोगिक कार्य। 

(2) अभिक्रमित अध्ययन

(3) कंप्यूटर आधारित अधिगम

(4) व्याख्यान विधि

Ans- 4

प्रश्न:-15 निगमन विधि का सिद्धान्त है ?

(1) विशेष से विशेष

(2) सामान्य से विशेष

(3) विशेष से सामान्य

(4) सामान्य से सामान्य

Ans- 2

Read More:-

REET Exam 2022: रीट परीक्षा में शामिल होने से पहले ‘हिंदी व्याकरण’ के इन प्रश्नों को जरूर पढ़ें!

REET 2022 Child Psychology: परीक्षा के बचे शेष दिनों में पढ़ें ‘बाल मनोविज्ञान’ से जुड़े यह महत्वपूर्ण सवाल!

इस आर्टिकल में हमने REET Exam 2022 के लिए ‘हिंदी भाषा’ (Hindi Practice Set For REET Exam 2022) के प्रश्नों का अध्ययन किया। रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version