REET 2022
REET 2022 Motivation: रीट परीक्षा में उत्तम परिणाम के लिए ‘अभिप्रेरणा’ पर आधारित इन सवालों को एक बार जरूर पढ़ ले
REET Exam 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के पास अब कुछ ही माह का समय बचा है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा 23 एवं 24 जुलाई को रीट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसके अंतर्गत राजस्थान के शासकीय विद्यालयों में 46500 पदो पर प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की जानी है। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आपके लिए यहां पर दी गई जानकारी अत्यंत महत्वपूर्ण होने वाली है। यहां पर हमने ‘अभिप्रेरणा’ पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवाल (Motivation MCQ For REET Exam 2022) एवं विभिन्न विद्वानों के द्वारा दी गई परिभाषाएं शेयर की है जो इस प्रकार है ।
अभिप्रेरणा का अर्थ
अभिप्रेरणा का अंग्रेजी शब्द है। ‘motivation’ यह लैटिन भाषा के ‘ Motum’ शब्द से लिया गया है। इसका अर्थ ‘मूव’ या इनसाइट टू एक्शन ‘ होता है।
अर्थात प्रेरणा एक ऐसी संक्रिया है , जो जीव को क्रिया के प्रति उत्तेजित करती है या उकसाती है।
अभिप्रेरणा की परिभाषाएं
स्किनर :- “अभिप्रेरणा अधिगम का सर्वोत्तम राजमार्ग है।”
गुड : – “अभिप्रेरणा क्रिया को प्रारंभ करने जारी रखने और नियमित रखने की प्रक्रिया है ।”
बुडवर्थ :- ” प्रेरणा व्यक्ति की वह दशा है , जो उसे निश्चित व्यवहार करने के लिए निश्चित लक्ष्यों की ओर उत्तेजित करती है।”
फेण्डसन :- “सीखने में सफल अनुभव अधिक सीखने की प्रेरणा देते हैं।”मैक्डोनल्ड : – “व्यक्ति के अंदर होने वाला ऊर्जा परिवर्तन ही अभिप्रेरणा है। “
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अभिप्रेरणा से संभावित प्रश्नोत्तरी—Motivation Based Questions For REET Exam 2022
1.“अभिप्रेरणा से तात्पर्य एक प्रेरक तथा कर्षण बल से होता है जो एक खास लक्ष्य की ओर व्यवहार को निरंतर ले जाता है” उपर्युक्त कथन किस मनोवैज्ञानिक द्वारा दिया हुआ है?
A. मॉर्गन किंग विज़ व स्कोपलर
B. बेरोन
C. रॉस
D. ब्लेयर जोन्स व सिम्पस
Ans. A
2.असत्य कथन ज्ञात कीजिए
A. अभिप्रेरणा के द्वारा एक निश्चित लक्ष्य की प्राप्ति होती है।
B. अभिप्रेरणा एक आंतरिक काल्पनिक अवस्था है
C. यह व्यक्ति की अप्रिय स्थिति की ओर ले जा सकती है।
D. लक्ष्य निर्दिष्ट अभिप्रेरणा लक्ष्य प्राप्ति के बाद समाप्त हो जाती है।
Ans. A
3.निम्न में से अभिप्रेरणा का मूल तत्व नहीं है?
A. आवश्यकता
B. प्रणोद
C. उपलब्धि
D. प्रोत्साहन / लक्ष्य
Ans. C
4.अभिप्रेरणा चक्र के निम्नलिखित चरणों को क्रमवार व्यवस्थित करें 1. चालक 2. उद्दीपन 3. आवश्यकताएँ 3. उपलब्धि –
A. 3124
B. 1234
C. 4321
D. 2134
Ans. A
5.अंतरनोद आदिशक्ति का मूल है?
A. स्कीनर
B. डेशियल
C. बोरिंग और लेंगफील्ड
D. हिलगार्ड
Ans. B
6.निम्न में से जैविक अभिप्रेरक नहीं हैं?
A. नींद
B. भूख
C. वेतन
D. प्यास
Ans. C
7.अर्जित अभिप्रेरक की विशेषता नहीं है?
A. यह जन्मजात होते हैं
B. यह जीने के लिए महत्त्वपूर्ण होते हैं
C. यह सार्विक होते हैं
D. उपर्युक्त सभी
Ans. D
8.असत्य कथन पहचानिए
A. आंतरिक अभिप्रेरणा का केन्द्र मनुष्य के भीतर होता है।
B. आंतरिक अभिप्रेरणा कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन का अनुसरण करती है
C. बाह्य अभिप्रेरण लक्ष्य व परिणाम पर केंद्रित नहीं रहता
D. बाह्य अभिप्रेरण सतत व एक जैसा नहीं रहता
Ans. C
9.परिवेश की वह वस्तु जिसे पाने का व्यक्ति प्रयास करता है?
A. प्रबलन
B. प्रेरक
C. उद्दीपक
D. प्रलोभन
Ans. B
10.निम्न में से कौनसा अभिप्रेरणा का परिणाम नहीं है?
A. कृष्णा ने नृत्य का समय 1 घंटे से बढ़ा कर 2 घंटे कर दिया है।
B. जॉन स्टूअर्ट मिल ने 12 वर्ष की उम्र में दर्शन का अध्ययन आरंभ कर दिया था ।
C.जगन से ‘श्वास लेने की प्रक्रिया’ में रुचि दिखानी प्रारंभ कर दी है।
D. राम ने तेजी से आधुनिक एवं प्राचीन एतिहासिक प्रवृत्तियों से सह संबंध स्थापित करने में प्रगति की है।
Ans. B
Read More:-
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.